Chaitra Navratri 2025 Mandir Decoration: नवरात्रि पर मंदिर की ऐसे करें सजावट कि लगे धरती पर उतर आया है स्‍वर्ग

यदि आप चैत्र नवरात्रि पर अपने घर के मंदिर को ऐसे सजाना चाहते हैं कि वह किसी भव्य देवालय से कम न लगे, तो यहां दिए गए सुझावों को अपनाएं।
image

हिंदू परिवारों में चैत्र नवरात्रि देवी दुर्गा की उपासना करने को बहुत ही अच्‍छा माना गया है। यह बहुत ही पावन समय होता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि हिंदू कलेंडर के हिसाब से चैत्र नवरात्रि से ही नए साल की शुरुआत होती है। ऐसे में यह त्‍योहार और भी ज्‍यादा विशेष हो जाता है। Chaitra Navratri पर हम देवी दुर्गा को याद करते हैं और उन्‍हें घर में स्‍थापित करते हैं। ऐसे में देवी दुर्गा के स्‍थापना स्‍थल की सजावट और साफ-सफाई बहुत ज्‍यादा जरूरी हो जाती है। अगर आप भी इस वर्ष देवी दुर्गा को अपने घर में स्‍थापित करने का विचार कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे घर के मंदिर की सजावट करें और मां का दरबार लगाएं।

मंदिर की सफाई और शुद्धिकरण

3395aeef5c

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के स्‍थापना स्‍थल को सजान के लिए मंदिर की साफ-सफाई और शुद्धिकरण , पवित्र वातावरण बनाने की पहली सीढ़ी है। इसलिए सबसे पहले मंदिर से पुराने फूल, धूपबत्ती की राख और किसी भी प्रकार की गंदगी को हटा दें। मंदिर में लाल रंगा साफ और नया कपड़ा बिछाएं। कपड़े को बिछाने से पहले गंगा जल में दूध मिक्‍स करके मंदर की सफाई करें। इसके बाद मंदिर में कोने-कोने में कुशा लगाएं।

भगवान जी के कपड़े बदलें

मंदिर में जितने भी भगवानों की प्रतिमा या फोटो है उसे साफ करें। इसके लिए आप प्रतिमाओं को स्‍थान करा सकती हैं और फोटो को साफ गीले कपड़े से पोछ सकती हैं। इतना ही नहीं, भगवान को नए वस्‍त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार करें। साथ ही, उन्‍हें इत्र लगाएं ताकि उनके पास से अच्‍छी सुगंध आए।

फूलों और लाइट से करें सजावट

आप गेंदे के फूल और लाइट से मंदिर और मंदिर की सजावट कर सकती हैं। इसके लिए आप फूलों की लंबी-लंबी लडि़यां बनाएं और फिर उन्‍हें मंदिर में घुमाओदार तरीके से लटकाएं। मंदिर छोटा है तो लडि़यां लगाने की जगह आप फूलों को मंदिर में चिपका सकती हैं और लाइट से मंदिर को आउट‍लाइन दे सकती हैं। इससे मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप मंदिर को और भी ज्‍यादा खूबसूरत अंदाज देना चाहती हैं, तो रंगबिरंगे कपड़ो से उसकी सजावट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Chaitra Month 2025 Puja Tips: चैत्र माह के दौरान घर के मंदिर में रखें ये फूल, पारिवारिक क्लेश होगा दूर

रंगोली की डिजाइन बनाएं

माता रानी घर के मुख्‍य द्वार से ही आपके घर में प्रवेश करेंगी। इसलिए उसकी सजावट सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है। इसे लिए आप मुख्‍य द्वार पर रंगोली की डिजाइंस बनाएं और मुख्‍य द्वारा के दोनों ओर पानी से भरा पात्र रखें और उसमें खिला हुआ कमल डाल दें। आपको बता दें कि मां दुर्गा को कमल का फूल अति प्रिय है। कमल न मिले तो आप गुड़हल का फूल भी डाल सकती हैं। वहीं द्वारा पर टेसू के फूल की सजावट करें। यह बहुत ही शुभ मानी गई है।

बंधनवार से द्वार सजाएं

5ffb014700

दरवाजे और खिड़कियों में आप अशोक के पत्‍तों का बंधनवार बनाकर सजा सकती हैं। इसमें गेंदे का फूल भी लगाएं। इससे आपका घर बहुत ही सकारात्‍मक ऊर्जा से भर जाता है और दिखने में बहुत ही साफ और सुंदर लगता है। आप इसके साथ ही मातियों की माला से बने बंधनवार से भी घर का द्वार सजा सकती हैं।

मंदरि में करें दीपों की सजावट

देवी मां के आगमन की खुशी में मंदिर को दीपों से सजाएं। बाजार से सजावटी दिए लेकर आएं और उन्‍हें मंदिर के आस-पास रख कर जलाएं। दीपक देसी घी या तेल किसी से भी आप जला सकती हैं। इससे आपके मंदिर की सजावट और भी ज्‍यादा भव्‍य लगने लगती है।

इसे जरूर पढ़ें:क्या दीपक में बचे हुए घी का दोबारा कर सकते हैं इस्तेमाल?

चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिर की सजावट न केवल भक्ति भाव को गहरा करती है बल्कि पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करती है। स्वच्छता, रोशनी, ध्वनि और सुगंध के सही मिश्रण से मंदिर को ऐसा सजाएं कि लगे धरती पर साक्षात स्वर्ग उतर आया हो। इन सुझावों को अपनाकर आप अपने घर के मंदिर को आध्यात्मिक आभा से भर सकते हैं और मां दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्‍स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP