Chaitra Month 2025 Puja Tips: चैत्र माह के दौरान घर के मंदिर में रखें ये फूल, पारिवारिक क्लेश होगा दूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र माह में अगर कुछ विशेष उपाय किये जाएं तो इससे कई लाभ मिलते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है मंदिर में फूल रखने का उपाय। 
keep these flowers at home temple to remove family clashes

चैत्र माह का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही इसका ज्योतिषीय महत्व भी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र माह में अगर कुछ विशेष उपाय किये जाएं तो इससे कई लाभ मिलते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है मंदिर में फूल रखने का उपाय। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर के मंदिर में चैत्र माह के दोरान रोजाना कुछ फूल रखे जाएं तो इससे पारिवारिक क्लेश दूर होता है। आइये जानते है इस विषय में विस्तारपूर्वक।

चैत्र माह के दौरान घर के मंदिर में रखें गेंदे के फूल

chaitra mah mein ghar ke mandir mein kaun se phool rakhe jate hain

गेंदे के फूल को शुभ और पवित्र माना जाता है। यह फूल घर के मंदिर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में शांति बनी रहती है। विशेष रूप से, चैत्र माह में यह फूल भगवान विष्णु, भगवान शिव और देवी लक्ष्मी की पूजा में अर्पित किया जाता है। गेंदे के फूलों का रंग तेजस्वी होता है, जो मानसिक शांति और पारिवारिक सुख को बढ़ावा देता है। यह फूल नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी जाना जाता है और घर के वातावरण को हल्का और शुद्ध करता है।

चैत्र माह के दौरान घर के मंदिर में रखें तुलसी फूल

chaitra mah mein ghar ke mandir mein kaun se phool rakh sakte hain

तुलसी को विशेष रूप से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है। तुलसी के पत्ते और फूल घर के मंदिर में रखने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह पारिवारिक क्लेश को भी दूर करने में मदद करता है। तुलसी के फूलों की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे से प्रेम और समझ से रहते हैं। इसके अलावा, तुलसी के फूलों की खुशबू घर में नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने में सहायक होती है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Month 2025 Diya Jalane Ke Niyam: चैत्र माह में कौन सा दीया जलाना चाहिए? जानें लाभ

चैत्र माह के दौरान घर के मंदिर में रखें कमल फूल

chaitra mah mein ghar ke mandir mein kaun se phool rakhne chahiye

कमल का फूल विशेष रूप से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। यह फूल घर के मंदिर में रखने से पारिवारिक क्लेश और समस्याओं का निवारण होता है। कमल का फूल शांति, समृद्धि और सफलता का प्रतीक है, और इसे पूजा में अर्पित करने से घर के वातावरण में सकारात्मकता आती है, जो पारिवारिक सुख को बढ़ावा देती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP