चैत्र का महीना शुरू हो चुका है। इस माह में पापमोचिनी एकादशी, नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, गणगौर जैसे महत्वपूर्ण व्रत-त्यौहार आते हैं। इसके अलावा, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिन्दू नव वर्ष का आरंभ भी होता है। चैत्र माह के दौरान पीपल के पेड़ और तुलसी की पूजा का विशेष विधान माना गया है। इसके अलावा, इस माह में रोजाना दीप प्रज्वलित करना भी अत्यधिक शुभ होता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि चैत्र माह में कौन सा दीया जलाना चाहिए और किस प्रकार के दीये को जलाने से कौन से लाभ मिलते हैं।
चैत्र माह में घी का दीया जलाने के लाभ
चैत्र माह में घी का दीया जलाने सेसकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह घर में सुख-शांति, समृद्धि और प्रेम का वातावरण बनाता है। घी का दीया जलाने से घर के सभी सदस्य स्वस्थ रहते हैं और जीवन में समृद्धि आती है। यह पूजा के दौरान विशेष रूप से भगवान की कृपा को आकर्षित करता है और पापों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह दीया मानसिक शांति और तंत्र-मंत्र की शक्ति को भी बढ़ाता है।
चैत्र माह में लौंग का दीया जलाने के लाभ
चैत्र माह में लौंग का दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह दीया बीमारियों से बचाव करता है और घर के वातावरण को शुद्ध करता है। लौंग का दीया जलाने से दुर्भाग्य दूर होता है और सुख-शांति का वास होता है। इसके साथ ही, यह पूजा और व्रत के दौरान भगवान की कृपा प्राप्त करने का एक प्रभावी उपाय है। लौंग का दीया विशेष रूप से मानसिक शांति और समृद्धि को बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें:Chaitra Month 2025: शुरू हो चुका है चैत्र माह, जानें इस माह में किन देवी-देवताओं की पूजा से होगा लाभ
चैत्र माह में सरसों के तेल का दीया जलाने के लाभ
चैत्र माह में सरसों के तेल का दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। यह दीया दरिद्रता और नकारात्मकता को दूर करता है। सरसों के तेल का दीया जलाने से लक्ष्मी माता की कृपा मिलती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। यह दीया मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और परिवार में सौहार्द बढ़ाने में मदद करता है।
चैत्र माह में अलसी के तेल का दीया जलाने के लाभ
चैत्र माह में अलसी के तेल का दीया जलाने से घर में शांति और समृद्धि का वास होता है। यह दीया नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक वातावरण बनाता है। अलसी के तेल का दीया मानसिक शांति प्रदान करता है और व्यक्ति की किस्मत को बेहतर बनाता है। इसे जलाने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति बढ़ती है।
यह भी पढ़ें:चप्पल के ऊपर चप्पल रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिष से
चैत्र माह में कपूर का दीया जलाने के लाभ
चैत्र माह में कपूर का दीया जलाने से घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कपूर का दीपक मानसिक तनाव को दूर करता है और वातावरण को शुद्ध करता है। यह दीया नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करता है और भगवान की कृपा प्राप्त करने में मदद करता है। कपूर का दीया घर में सुख-समृद्धि और प्रेम बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी होता है।
चैत्र माह में आटे का दीया जलाने के लाभ
चैत्र माह में आटे का दीया जलाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। यह दीया नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक वातावरण बनाता है। आटे का दीया जलाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और दरिद्रता दूर होती है। इसके साथ ही, यह दीया भगवान की कृपा को आकर्षित करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों