herzindagi
money gain remedies

Chaitra Month 2025 Ke Upay: चैत्र माह में करें ये उपाय, धन-धान्य में होगी वृद्धि

चैत्र माह का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही इसका ज्योतिष में भी विशेष स्थान मौजूद है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे अचूक उपाय बताये गए हैं जिन्हें चैत्र माह में करने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-18, 16:10 IST

चैत्र माह की शुरुआत हो चुकी है, और इस महीने का सनातन धर्म में विशेष महत्व है, क्योंकि इसी माह में हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है और नवरात्रि का पर्व भी मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना शुरू की थी। इस दिन से हिन्दू पंचांग में परिवर्तन होता है और नया संवत्सर प्रारंभ होता है। चैत्र माह का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही इसका ज्योतिष में भी विशेष स्थान मौजूद है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे अचूक उपाय बताये गए हैं जिन्हें चैत्र माह में करने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि चैत्र माह में कौन से उपायों को करना चाहिए।

चैत्र माह के उपाय

chaitra mah ke upay

चैत्र माह में भगवान सूर्य की उपासना करना बहुत लाभकारी माना जाता है। इस माह में सूर्य देव की पूजा करने से नौकरी और व्यापार में वृद्धि होती है। साथ ही, यह भी कहा जाता है कि अगर आपके जीवन में कोई परेशानी है या लंबे समय से कार्य रुक हुए हैं, तो इस समय सूर्य की पूजा से उन समस्याओं का समाधान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Month 2025 Diya Jalane Ke Niyam: चैत्र माह में कौन सा दीया जलाना चाहिए? जानें लाभ

अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं और कई दिनों से परेशान हैं, तो चैत्र मास में तुलसी से जुड़ा एक सरल उपाय कर सकते हैं। तुलसी की जड़ को पीले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी और घर में धन का आगमन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। धन वृद्धि होगी।

chaitra maas ke upay

चैत्र माह में पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ विशेष उपाय किया जा सकता है। पीपल को पवित्र और शुभ माना जाता है और इसके साथ जुड़ी मान्यता के अनुसार, पीपल के वृक्ष में रहने वाले देवता और पितृगण आपकी पूजा से प्रसन्न हो सकते हैं। ऐसे में चैत्र माह के दौरान पीपल के पेड़ की रोजाना पूजा करें और उसमें तिल चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Chaitra Month 2025: शुरू हो चुका है चैत्र माह, जानें इस माह में किन देवी-देवताओं की पूजा से होगा लाभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां तुलसी भगवान विष्णु की पत्नी मानी जाती हैं। कहा जाता है कि जो व्यक्ति चैत्र मास में रोजाना मां तुलसी की पूजा और सेवा करता है, मां लक्ष्मी उसपर प्रसन्न होती हैं और उसका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। पूजा के दौरान देसी घी का दीपक लगाना, लाल चुनरी और सोलह श्रृंगार अर्पित करना महत्वपूर्ण होता है।

chaitra mah ke jyotish upay

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।