कॉफी विद करण में इन सेलेब्स ने रिवील किया अपने सीक्रेट क्रश का नाम

ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने कॉफी विद करण शो में अपने सीक्रेट क्रश के बारे में बताया। आप भी इस लेख को पढ़कर अपने फेवरिट सेलेब्स के क्रश के बारे में जान सकती हैं।

actors who talked about their secret crush

इंडियन सेलेब्स सिर्फ भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड कई लोगों के क्रश होते हैं। लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते हैं। ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ को रिवील करते हैं कई चैट शो। ऐसे चैट शो जिसमें सेलेब्स गेस्ट बनकर आते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करते हैं। ऐसा ही एक चैट शो है कॉफी विद करण, जिसे करण जौहर होस्ट करते हैं। इन दिनों करण जौहर का सातवां शो स्ट्रीम हो रहा है।

इससे पहले छह शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इस शो पर कई बड़े-बड़े स्टार्स ने आकर ढेर सारी मस्ती की। इतना ही नहीं, बातों-बातों में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स भी शेयर किए। मसलन, नेशनल टेलीविजन पर उन्होंने अपने क्रश के बारे में बताया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स और उनके क्रश के बारे में बता रहे हैं-

सारा अली खान

सारा अली खान को सबसे पहले कॉफी विद करण के सीजन 6 में देखा गया था। शो के बीच में करण ने सारा से एक ऐसे एक्टर का नाम पूछा था जिसे वह डेट करना चाहती हैं। जिस पर सारा ने जवाब दिया कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती है। सारा के जवाब पर करण ने कहा था कि उन्हें आपको डेट करने में कोई आपत्ति नहीं होगी।

इस एपिसोड के बाद कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की डेटिंग की खबरें भी आई थीं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी कुछ नहीं कहा। अब हाल ही में, कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में सारा अली खान ने एक बार फिर खुलासा किया कि वह विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं। जिसके बाद, विजय देवरकोंडा ने वास्तव में उन्हें इंस्टाग्राम कहानियों पर इसका खूबसूरत सा जवाब दिया।

आलिया भट्ट

कॉफ़ी विद करण सीजन 4 में आलिया भट्ट ने कबूल किया था कि वह हमेशा रणबीर कपूर पर क्रश करती थीं और किसी दिन उनसे शादी करना चाहती थीं। आलिया ने शो में बताया, “मुझे याद है कि मैंने पहली बार रणबीर से बात की थी, रॉकस्टार के रिलीज होने पर आपने (करण) ने उन्हें फोन किया था और आपने कहा था, ’रणबीर से बात करो और उसे बताओ कि तुम उससे कितना प्यार करते हो।’

और मैंने बस इतनी बकवास की। लेकिन बाद में मैंने रणबीर के साथ समय बिताया और मुझे अब भी लगता है कि वह वाकई बहुत प्यारे हैं और मैं अब भी उनसे शादी करना चाहती हूं। वर्तमान में, रणबीर-आलिया शादीशुदा हैं और जल्द ही पैरेंट्स भी बनने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें:इन फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं ये बड़े-बड़े स्टार्स, मालूम है आपको?

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा कॉफी विद करण में किरण खेर और मल्लिका दुआ के साथ दिखाई दी थींं। उस समय उन्होंने अर्जुन के साथ अपने संबंधों को खुले तौर पर प्रकट नहीं किया, तो उन्होंने उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया। जब किरण खेर ने कहा कि अर्जुन सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्रदर्शन पुरस्कार के हकदार हैं, तो मलाइका ने सहमति व्यक्त की और जवाब दिया, “मुझे अर्जुन इस तरह या उस तरह से पसंद है।“

इसे भी पढ़ें:कॉफी विद करण के यह थे सेलेब्स के सबसे कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स

तारा सुतारिया

actresses who talked about their crushतारा सुतारिया कॉफ़ी विद करण सीजन 6 में अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के को-स्टार अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दीं। एपिसोड के दौरान, तारा ने खुलासा किया कि उन्हें ’स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ स्टार पर क्रश है।

उन्होंने बताया कि उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर की पहली रिलीज के एक स्टूडेंट पर क्रश है। अब वह सिद्धार्थ मल्होत्रा या वरुण धवन में से किसकी ओर इशारा कर रही थी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

तो अब देखते हैं कि कॉफी विद करण के इस सीजन में सेलेब्स के कितने राज उनके फैन्स के सामने आते हैं? अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP