herzindagi
image

हॉरर नहीं, अब कॉमेडी और ड्रामा का महासंगम! करण जौहर की अगली सीरीज 'Do You Wanna Partner' इस दिन होगी OTT पर रिलीज

अगर आप भी तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी और करण जौहर की फैन हैं और उनकी हर मूवी देखने के लिए बेताब रहती हैं, तो आज हम आपको करण जौहर की एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है।  
Editorial
Updated:- 2025-08-27, 01:14 IST

तमन्ना और डायना पेंटी अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में उनके फैंस को उनकी अपकमिंग मूवी और वेब सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। अगर आप भी तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी और करण जौहर की फैन हैं और उनकी हर मूवी देखने के लिए बेताब रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको करण जौहर की एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है।  

करण जौहर की 'डू यू वाना पार्टनर' सीरीज

वेब सीरीज देखने वाले एक नहीं बल्कि कई शौकीन आपको मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी कॉमेडी और ड्रामा का महासंगम एक साथ देखना चाहती हैं, तो आप इस शानदार 'डू यू वाना पार्टनर' सीरीज को देख सकती हैं। इस सीरीज को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी दोनों लीड रोल में नजर आएंगी।   

3 - 2025-08-26T183456.728

कॉमेडी और ड्रामा दोनों का महासंगम

जानकारी के मुताबिक इस सीरीज में आपको कॉमेडी और ड्रामा दोनों का महासंगम देखने को मिलेगा। दोनों एक्ट्रेस इस सीरीज में बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाएंगी। ये दोनों दोस्त मिलकर शराब के बिजनेस का स्टार्टअप शुरू करती हैं और इसी दौरान वे अपनी पुरुषों के बिच पहचान बनाती हैं। यह कहानी महिलाओं के बिज़नेस संभालने और उसे आगे बढ़ाने से जुडी है।   

यह भी देखें-  Thama Teaser Review: आयुष्मान खुराना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन की कॉमेडी, स्त्री और मुंज्या के बाद थामा के टीजर की ये 5 बातें बनाएंगी उसे सुपरहिट

कई दिग्गज एक्ट्रेस और एक्टर होंगे शामिल

इस सीरीज में तमन्ना भाटिया 'शिखा' का किरदार निभा रही हैं, वहीं डायना पेंटी 'अनाहिता' के किरदार में दिखेंगी। यही नहीं बता दें कि इस सीरीज में इन दोनों एक्ट्रेस के अलावा भी कई दिग्गज एक्ट्रेस और एक्टर हैं।  जैसे - सीरीज में जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी के अलावा रणविजय सिंघा भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले हैं।   

1 - 2025-08-26T183459.115

इस दिन स्ट्रीम होगी 'डू यू वाना पार्टनर' सीरीज 

कॉमेडी और ड्रामा से भरी करण जौहर की 'डू यू वाना पार्टनर' सीरीज 12 सितंबर, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी है। आप इस सीरीज को अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ देख सकती हैं।   

यह भी देखें-  Friday Release: तैयार हो जाइए! इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज, इस बार का वीकेंड बनेगा शानदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।