Birthday Special : गॉर्जियस दिखने के लिए अनन्या पांडे के इन एथनिक लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

इस त्योहार के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के एथनिक लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने लुक को भी स्टाइलिश बना सकती हैं।

ananya pandey looks

यंगस्टर्स के बीच जब भी फैशन की बात आती है अनन्या पांडे का नाम जरूर सामने आता है। अनन्या ने कुछ साल पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की है और वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने स्टाइल के लिए फेमस हो गयी हैं। वैसे फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो जैसी कई फिल्मों से अपने फैंस का दिल भी जीता है। वैसे अपने फैशन और स्टाइल की वजह से अनन्य फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले से ही चर्चा में रही हैं। 30 अक्टूबर यानी आज अनन्या अपना 22 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे पर उनके कुछ ख़ास एथनिक लुक से आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपने त्यौहार के मौसम में गॉर्जियस दिख सकती हैं। तो चलिए देखते हैं अनन्या के ख़ास एथनिक लुक्स -

बंधनी लहंगा

bandhni lahanga

त्योहारों के सीजन में आप अनन्या के इस बांधनी लहंगा लुक को फॉलो कर सकती हैं। आजकल बंधनी साड़ी और लहंगे का चलन बहुत ज्यादा है और इस तरह के लहंगे को आप अपनी दिवाली पार्टी में कैरी कर सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं। अनन्या का ये लहंगा पिंक कलर का है और इसे फेमस डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने डिज़ाइन किया है। उसके इस चमकीले गुलाबी रंग के बंधनी लहंगे को आप भी इस बार त्योहार के सीजन में कैरी कर सकती हैं। यह लहंगा लाइट-वेट, कढ़ाई वाले ब्लाउज और एक बंधनी स्कर्ट के साथ है और अनन्या ने इसे स्टेटमेंट ईयररिंग्स के पेयर के साथ एक्सेसराइज़ किया है। उनके इस लुक को आप अपने स्टाइल में जोड़ सकती हैं।

गोल्डन कलर है कुछ ख़ास

golden lahanga style

गोल्डन कलर किसी भी अवसर पर आपको गॉर्जियस दिखा सकता है। अगर आप भी गोल्डन एथनिक लुक को खास बनाना चाहती हैं तो अनन्या का ये गोल्डन लुक फॉलो कर सकती हैं। अनन्या के इस हैवी गोल्डन लहंगे को डिज़ाइनर क्रेशा बजाज ने डिज़ाइन किया है और ये त्योहार के मौके पर किसी को भी गॉर्जियस लुक दे सकता है। ये गोल्डन लहंगा सेक्विन और मोतियों से भरा हुआ है और अनन्या ने सिंगल स्टेटमेंट एक्सेसरी से अपने आउटफिट को स्टाइल किया है। इस गोल्डन लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग डेंटी नेक चोकर कैरी किया है जो दिखने में ख़ास नज़र आ रहा है।

बोहेमियन स्टाइल ब्लैक लहंगा

bohamiyan style lahanga

त्यौहार के मौके पर परफेक्ट एथनिक लुक के लिए आप अनन्या पांडे के इस एथनिक लुक (एथनिक लुक से दिल जीतने वाली एक्ट्रेसेस)को फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में अनन्या ने कलरफुल थ्रेड वर्क वाला एक बोहेमियन स्टाइल ब्लैक लहंगा कैरी किया है। इस लहंगे को डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी ने डिज़ाइन किया है और इसमें मिरर वर्क है जो इसे कुछ ख़ास बनाता है। इस लुक को स्टाइल करने के लिए सिंगल स्टेटमेंट ज्वेलरी काफी है। इसके साथ अनन्या पांडे ने गोल्डन झुमके कैरी किए हैं जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।

गॉर्जियस येलो लहंगा सेट

yellow lahanga style

पीला रंग मुख्य रूप से सभी तरह के कलर टोन पर सूट करता है और सभी पर गॉर्जियस लगता है। अनन्या का येलो कलर का लहंगा आपको त्यौहार में गॉर्जियस लुक दे सकता है। इस लहंगे में सफेद धागे से सजी एक स्टाइलिश चोली के साथ लहंगा स्कर्ट है और एथनिक लुक को पूरा करने के लिए एक मैचिंग दुपट्टा है। इस लहंगे में अनन्या सबको अट्रैक्ट कर रही हैं और उन्होंने लाइट एक्सेसरी कैरी की है। इस लहंगे को डिज़ाइनर अर्पिता मेहता ने डिज़ाइन किया है और ये लाइट वेट लहंगा किसी को भी स्टाइलिश दिखा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:Birthday Special: मलाइका अरोड़ा के 10 एथनिक लुक्स


मल्टी कलर लहंगा

multi colour lahanga

अगर आपके दिमाग में मल्टी कलर का लहंगा है तो आपको अनन्या पांडे की पहनी यह शेवरॉन ब्यूटी जरूर देखनी चाहिए। डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के इस लहंगे में सुनहरे गोटा पट्टी (पुराने गोटा पट्टी वर्क वाले लेहंगे से लें टिप्स) के काम के साथ-साथ बोल्ड और लाइव कलर्स का एक मिश्रण दिख रहा है। इस लहंगे के साथ स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज लहंगे के लुक को परफेक्ट बना रहा है। आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए त्योहार के सीजन में इस लहंगे को कैरी कर सकती हैं।

अनन्या पांडे के यहां दिखाए किसी भी लुक से आप अपने त्यौहार के मौसम में गॉर्जियस और स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं। तो देर किस बात की हो जाइये तैयार अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram.com @ananyapanday

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP