herzindagi
diwali party outfit idea feat bollywood

दिवाली की पार्टी में पहनने के लिए ढूंढ रही हैं आउटफिट आइडियाज, तो बॉलीवुड दीवाज से लें इंस्पिरेशन

दिवाली पार्टी में कैसे दिखें खास, जानें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से। उनके आउटफिट आइडियाज से इंस्पिरेशन आपको भी लेनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2021-10-25, 16:09 IST

दिवाली आने वाली है और इसकी तैयारियां आपने भी कर ली होंगी। दिवाली की पार्टी भी होगी और उसमें आप क्या पहनेंगी ये सोचा है? अगर आपने अब तक यह नहीं सोचा है कि दिवाली की पार्टी में कैसे तैयार होंगी, तो यह हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से जरूर जानें। बॉलीवुड की हसीनाएं हर इवेंट पर अपने अलग और खूबसूरत अंदाज को दर्शाती नजर आती हैं, तो आप उनसे ही इंस्पायर होकर अपनी दिवाली पार्टी के लिए आउटफिट आइडियाज चुन लें।

सिंपल और एलिगेंट लुक

nora fatehi simple look

आप नोरा फतेही के इस अवतार से कुछ इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आपको बहुत कुछ फैंसी करने का मन न हो तो एक सिंपल सा कढ़ाई वाला अनारकली सूट पार्टी के लिए तैयार कर लें। इसके अलावा अनारकली के और कई सारे ऑप्शन आप ढूंढ सकती हैं। चटख रंग चुन सकती हैं या फिर इसी तरह सिंपल कलर के साथ जूलरी का एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड हैवी लेयर नेकलेस पहनें। अगर आपकी हाइट लंबी है, तो जूतियां पहनें नहीं तो हील्स इसके साथ खूब अच्छी लगेंगी। आप बालों का लो बन बना सकती हैं या खुले बाल भी आप पर खूब फबेंगे। ध्यान रखें इस लुक में मेकअप भी लाइट हो तो और सुंदर लगेगा।

गॉर्जियस साड़ी लुक

katrina kaif gorgeous saree look

अगर आप साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो कैटरीना कैफ के इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं। इस तरह की लाइटवेट साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहनें। आप ऑर्गेंजा साड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं। साड़ी सिंपल भी हो तो कोई बात नहीं, ब्लाउज के स्लीव्स और नेकलाइन के साथ कुछ न कुछ प्रयोग जरूर करें। नेकलाइन में आप स्वीटहार्ट, डीप-वी नेक, बोट नेक चुन सकती हैं। स्लीव को रफल्ड, फ्रिल, फुल स्लीव, बैलून आदि में बना सकती हैं। साड़ी में क्लासीनेस जोड़नी हो, तो फैंसी बड़े बकल वाली बेल्ट को चुनें। साड़ी ड्रेप करने के तरीके में भी बदलाव लाएं। न्यूड लिप्स और काली छोटी बिंदी के साथ इस लुक को कंप्लीट करें। हेयर स्टाइल में आप कर्ल हेयर्स, स्लीक स्ट्रेट या साइड मेसी बन ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कृति सेनन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक Tea Length ड्रेसेस में अपने लुक को कर चुकी हैं फ्लॉन्ट

गो फ्यूजन

kirti sanon in white skirt set

साड़ी और सूट बार-बार पहनना न चाहें, तो फिर कीर्ति सेनन की तरह कुछ फ्यूजन ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में कीर्ति ने स्कर्ट-सेट पहना है, जिसमें उन्होंने स्किन फिट व्हाइट कुर्ता और चंदेरी स्कर्ट का फ्यूजन किया है। आप भी अपने शर्ट या जैकेट के साथ एथनिक स्कर्ट को चूज कर सकती हैं। ऐसे फ्यूजन अटायर में दुपट्टा ओढ़ने की खास जरूरत नहीं होगी। ऐसा कुछ सिंपल आउटफिट चुनने की सोच रही हैं, तो हैवी ज्वेलरी ऑप्ट करें। झुमके की जगह चांद बालियों को जगह दें। आई मेकअप को बोल्ड करें और न्यूड लिपस्टिक को चुनें। आप कीर्ति की तरह पोनीटेल (पोनीटेल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए एक्सेसरीज) बना सकती हैं या फिर साइड ब्रेड हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लंच डेट पर जाना हो या डिनर पार्टी पर एक्ट्रेस निया शर्मा से लें थोड़ा फैशन इंस्पिरेशन

स्टाइलिश लुक

tara sutaria red gown

दिवाली की पार्टी में एथनिक तो सभी पहनेंगे। आप क्यों न थोड़ा हटके दिखें? वार्टी वाइब्स का हिस्सा दिखने के लिए एथनिक और स्टाइल को कंबाइन कर दें। आप तारा सुतारियां की तरह बॉल गाउन का ऑप्शन चुन सकती हैं। बॉल गाउन न भी पहनना चाहें, तो सिंपल एसिमिट्रिक गाउन भी खूबसूरत लगेंगे। इसके साथ पेंडेंट ज्वेलरी खूब अच्छी दिखेगी। टाइट और स्लीक लो बन हेयरस्टाइल को ट्राई करें। अपने मेकअप को मिनिमल रखें और ब्लश का सहारा लें। हाई हील्स (हाई हील्स पहनने के लिए आसान हैक्स) या स्टेलेटोज इसके साथ पेयर की जा सकती हैं। हाथ में एक सिंपल सा ब्रेसलेट और छोटा-सा स्लिंग अच्छा लगेगा।

हमें उम्मीद है, इन बॉलीवुड दीवाज की तरह आप भी दिवाली पर खूब शानदार दिखने की तैयारियों में लग जाएंगी। इनमें से कौन-सा लुक आपको पसंद आया हमें जरूर बताएं। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।