हाई हील्स एक ऐसा फुटवियर है, जिसे अधिकतर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। आपने चाहे स्कर्ट पहनी हो या फिर पैंट, यह हर तरह के आउटफिट के साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। उनकी एक खासियत यह भी है कि यह आपके पैरों को अधिक लंबा दिखाते हैं, जिससे आपका लुक अधिक स्टनिंग लगता है। वहीं, अगर आप अपने आउटफिट में एक फेमिनिन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो भी हाई हील्स पहनना यकीनन एक अच्छा आईडिया है।
हालांकि, हाई हील्स के साथ एक समस्या यह होती है कि यह बहुत अधिक देर तक आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं करवाते हैं। इसलिए अगर आप इसे ऑफिस में या फिर किसी मैरिज फंक्शन आदि में पहन रही हैं तो हो सकता है कि आपको कुछ देर बाद ही पैरों में दर्द का अहसास हो या फिर आप इसे उतारना चाहें। लेकिन आपको ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको हाई हील्स से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपके लिए इन्हें पूरा दिन पहन पाना यकीनन काफी आसान हो जाएगा-
डबल टेप का उपयोग करके आप अपने पैर के निचले हिस्से को अपने जूते के तलवे से चिपका दें। यह ट्रिक आपके फुटवियर को पैरों पर अधिक आरामदायक रूप से रखेगी। साथ ही इसके कारण होने वाले फफोले और पैर की उंगलियों में दर्द की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
अगर आप बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक हाई हील्स को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में हाई हील्स इनसोल्स का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। यह विशेष रूप से इनसोल के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं, जो आमतौर पर सिलिकॉन या कपड़े से बने होते हैं। यह आपके पैरों को हाई हील्स में आगे बढ़ने से रोकते हैं और दर्द व फफोले को भी कम करते हैं। वहीं, अगर आप ओपन टो हाई-हील्स पहन रही हैं तो इस स्थिति में सिलिकॉन पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह विजिबल नहीं होते है, लेकिन आपको वही कंफर्ट देते हैं।
इसे भी पढ़ें :इन आसान टिप्स से अपने लिए चुनें सबसे अच्छी हाई हील्स
अगर आपके घर में बेबी पाउडर है, तो उसका इस्तेमाल भी हाई हील्स पर किया जा सकता है। यह ना केवल अत्यधिक पसीने और फिसलन को रोकने में मदद करेगा, बल्कि इससे चाफिंग और चोट लगने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें :अगर हील पहनने में पैरों में होती है तकलीफ तो ये Tips आएंगी आपके काम
जब कभी हाई हील्स पहनने से पैरों व उंगलियों में दर्द का अहसास होता है, तो इस स्थिति में अधिकतर महिलाएं उसे उतारना पसंद करती हैं। लेकिन वास्तव में यह एक बैड आईडिया है। दरअसल, हील्स उतारने से आपको एक पल के लिए तो राहत मिलेगी, लेकिन यह भी संभावना है कि आपके पैर तुरंत सूज जाएंगे और अगर उस स्थिति में आप दोबारा हाई हील्स को पहनती हैं तो आपको पहले से भी कहीं अधिक दर्द होगा।
रोल-ऑन या स्टिक डिओडोरेंट आमतौर पर आपके शरीर की दुर्गंध को दूर करने में मदद करते हैं। लेकिन अगर आपने किसी फंक्शन में हाई हील्स पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप उसे कैरी करने से पहले फ्रिक्शन एरिया में रोल-ऑन या स्टिक डिओडोरेंट लगाएं। ऐसा करने से आप किसी भी तरह की असुविधा से आसानी से बच पाएंगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Pinterest, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।