बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियॉग्रफर सरोज खान के कास्टिंग काउच पर दिए गए बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की चर्चा फिर एक बार शुरू हो गई है। कास्टिंग काउच के बारे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऊषा जाधव और राधिका आप्टे ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नहीं बल्कि कई ऐसे काम होते हैं जिनमें एक एक्ट्रेस की मर्जी नहीं होती है। इस बारे में एक डॉक्युमेंट्री में राधिका आप्टे और ऊषा जाधव ने खुलकर चर्चा की है और फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभवों के बारे में बताया है।
Image Courtesy: HerZindagi
फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स ऑफर किया जाता है
'ट्रैफिक सिग्नल', ‘धाग' और 'वीरप्पन' जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान बनाने वाली नेशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस ऊषा जाधव ने बताया कि एक फिल्म प्रड्यूसर ने फिल्म में चांस देने के लिए उन्हें सीधे सेक्स करने का ऑफर दिया था। ऊषा जाधव ने कहा, “मुझे फेवर करने को कहा तो मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं फिर प्रड्यूसर ने कहा कि वह पैसे के बारे में नहीं बल्कि सेक्स करने के बारे में बात कर रहे हैं।“
Read more: Casting couch को सरोज खान ने पहले बताया सही, फिर पलट गई अपने बयान से
Image Courtesy: HerZindagi
कुछ लोगों को भगवान समझा जाने लगता है
ऊषा जाधव के साथ-साथ कास्टिंग काउच के बारे में राधिका आप्टे ने कहा, “कुछ लोगों को भगवान की तरह समझा जाता है इसलिए उनके खिलाफ बोलने से पहले लोग सोचते हैं कि उनकी आवाज को सुना ही नहीं जाएगा। लोग सोचते हैं कि अगर वह कुछ बोलेंगे तो संभव है कि उनका करियर खतरे में पड़ जाएगा।“ यहां बता दें कि कास्टिंग काउच के बारे में सरोज खान के कॉमेंट के बाद कई बॉलिवुड सिलेब्रिटी ने उनका विरोध किया था। इससे पहले साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस श्री रेड्डी भी एक प्रड्यूसर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में टॉपलेस हो गई थीं।
करीना और सोनम कास्टिंग काउच की बात पर रहें चुप
फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस मौके पर करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर ने एक ओर जहां स्टारकास्ट ने अपनी इस फिल्म के बारे में मीडिया को जानकारी दी और कई सवालों के जवाब दिए वहीं दूसरी ओर ये तीनों एक्ट्रेस कास्टिंग काउच को लेकर चुप रहीं। दरअसल कार्यक्रम के दौरान मीडिया ने जब कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा कास्टिंग काउच को लेकर दिए कमेंट से जुड़ा सवाल किया तो तीनों ने एक दूसरे को माइक दे दिया और इस सवाल से पल्ला झाड़ लिया। इस सवाल को लेकर करीना कपूर ने गेंद पहले स्वरा भास्कर के पाले में डाल दी। जिसके बाद स्वरा भास्कर ने टिप्पणी ना करने के लिए यह कहा कि वह जो भी कहना चाहेंगी, ट्विटर पर लिख देंगी। वही सोनम कपूर ने बात टालने के लिए कहा कि इस समय वह उनकी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस कार्यक्रम में आई हैं और जैसे ही वह पत्रकारों से अकेले में बात करेंगी तब वह इस पर बात करेंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों