इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की’ की ओल्ड प्रेरणा Shweta Tiwari के खूबसूरत घर की इनसाइड तस्वीरें आप भी देखें
दीपिका कक्कड़ फिलहाल मुंबई स्थित मीरा रोड पर रहती हैं। इस रोड पर उनका 3 बीएचके फ्लैट है। यह घर बहुत ही सुंदर लोकेशन पर है। यहां घर लेने के पीछे दीपिका और उनके पति सोएब का यह कारण था कि यह घर उनकी शूटिंग लोकेशन के पास था।
मीरा रोड पर लगभग हर टीवी सीरियल की शूटिंग लोकेशन है। इस 3 बीएचके फ्लैट में दीपिका और शोएब अपने माता पिता के साथ रहते हैं। माता-पिता शोएब के हैं और यहां पर शोएब की बहन भी रहती हैं। शोएब की बहन और दीपिका बहुत ही अच्छी दोस्त हैं। वहीं शोएब की मां से भी दीपिका कक्कड़ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Celebrity House Pics: हिना खान के खूबसूरत घर की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने
दीपिका कक्कड़ ने अपने घर को रस्ट और गोल्ड कलर से सजाया है। उनका लिविंग ऐरिया बहुत ही खूबसूरत है। यहां एल शेप सोफे के साथ ही हाईबैक वाली चेयर्स भी रखी हैं। दीपिका के इंस्टाग्राम से जो तस्वीरें मिली हैं उसे देख कर पता चलता है कि दीपिका के घर के पर्दे भी गोल्डन कलर के हैं।‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी के खूबसूरत घर की यह तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने
लिविंग ऐरिया के साथ-साथ दीपिका के किचन का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर मिला है। इस वीडियो में शोएब दीपिका के लिए चाय और पराठे बना रहे हैं। इस वीडियो को देख कर पता चलता है कि दीपिका का किचन ओपन और मॉड्यूलर है।मौनी रॉय के घर की Unseen Pictures पहले कभी नहीं देखी होंगे आपने
यहां चारों तरफ विंडो हैं, जहां से नैचुरल हवा और रौशनी आती है। वहीं किचन से जुड़ा डाइनिंग ऐरिया में इंट्रेस्टिंग है। यहां पर झूला पड़ा है। इस पर बैठ कर चिट चैट के अलावा दीपिका ब्रेकफास्ट और डिनर भी करती हैं।गोवा में है जनिफर विंगेट का ‘Weekend Home’
दीपिका के घर में सबसे ज्यादा डेकोरेटेड उनका लिविंग एरिया ही है। अपने लिविंग एरिया को दीपिका ने फर्नीचर, आर्टीफीशियल प्लांट्स और सुंदर पर्दों से सजाया है। तो आप इन तस्वीरों को देखें और हमें बताएं कि आपको दीपिका कक्कड़ खूबसूरत घर कैसा लगा। वैसे घर की तस्वीरों के साथ-साथ दीपिका कक्कड़ से जुड़ी और भी खबरें आप यहां पड़ सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों