herzindagi
Dipika Kakar House Pics Instagram

Celeb House Inside Pics: बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कर के घर इतने नजदीक से नहीं देखा होगा आपने

बिग बॉस सीजन 12 विनर एवं टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ के खूबसूरत घर की तस्‍वीरें देख कर आप भी ले सकती हैं इंटीरियर डेकोरेशन के नए आइडियाज। 
Editorial
Updated:- 2019-11-11, 10:50 IST

 बिग बॉस सीजन 13 अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच चुका है। मगर, आज भी बिग बॉस फैंस बिग बॉस सीजन 12 को नहीं भूल पा रहे हैं। इस सीजन में उनके फेवरेट सितारे जो घर में सदस्‍य बन कर आए थे। इमोशन, एक्‍शन, ड्रामा से भरे बिग बॉस सीजन 12 को लोगों ने बहुत पसंद किया था। बिग बॉस सीजन 12 में विनर रहीं दीपिका कक्‍कर को भी लोग खूबस याद करते हैं। वैसे तो दीपिका कक्‍कर के विनर बनने के बाद लोगों में मिक्‍स्‍ड फीलिंग्‍स थीं। मगर, विनर बनने के बाद से ही दीपिका लाइम लाइट में छाई हुई हैं। दीपिका कक्‍कर ने बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद काफी कुछ किया और साथ ही उन्‍हें एक टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ देखा जा रहा है। फिलहाल दीपिका कक्‍कड़ के बारे में हम आपको पहले ही बहुत कुछ बता चुके हैं। जब उन्‍होंने बिग बॉस जीता था तब उन्‍होंने कहा था कि वह बिग बॉस जीतने पर मिली धनराशि से अपनी सास के लिए नया घर खरीदेंगी मगर, फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं आई हैं। आज हम आपको दीपिका कक्‍कड़ उस घर के बारे में बताएंगे जहां वह फिलहाल रह रही हैं और आए दिन उसकी तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की’ की ओल्ड प्रेरणा Shweta Tiwari के खूबसूरत घर की इनसाइड तस्वीरें आप भी देखें

Dipika Kakar Beautiful House Inside Pictures 

दीपिका कक्‍कड़ फिलहाल मुंबई स्थित मीरा रोड पर रहती हैं। इस रोड पर उनका 3 बीएचके फ्लैट है। यह घर बहुत ही सुंदर लोकेशन पर है। यहां घर लेने के पीछे दीपिका और उनके पति सोएब का यह कारण था कि यह घर उनकी शूटिंग लोकेशन के पास था।

 

मीरा रोड पर लगभग हर टीवी सीरियल की शूटिंग लोकेशन है। इस 3 बीएचके फ्लैट में दीपिका और शोएब अपने माता पिता के साथ रहते हैं। माता-पिता शोएब के हैं और यहां पर शोएब की बहन भी रहती हैं। शोएब की बहन और दीपिका बहुत ही अच्‍छी दोस्‍त हैं। वहीं शोएब की मां से भी दीपिका कक्‍कड़ बहुत अच्‍छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: Celebrity House Pics: हिना खान के खूबसूरत घर की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने

Dipika Kakar House In Mira Road

दीपिका कक्‍कड़ ने अपने घर को रस्‍ट और गोल्‍ड कलर से सजाया है। उनका लिविंग ऐरिया बहुत ही खूबसूरत है। यहां एल शेप सोफे के साथ ही हाईबैक वाली चेयर्स भी रखी हैं। दीपिका के इंस्‍टाग्राम से जो तस्‍वीरें मिली हैं उसे देख कर पता चलता है कि दीपिका के घर के पर्दे भी गोल्‍डन कलर के हैं। ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी के खूबसूरत घर की यह तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

Actress Dipika Kakar Beautiful House Inside Pictures

लिविंग ऐरिया के साथ-साथ दीपिका के किचन का एक वीडियो भी इंस्‍टाग्राम पर मिला है। इस वीडियो में शोएब दीपिका के लिए चाय और पराठे बना रहे हैं। इस वीडियो को देख कर पता चलता है कि दीपिका का किचन ओपन और मॉड्यूलर है। मौनी रॉय के घर की Unseen Pictures पहले कभी नहीं देखी होंगे आपने

Dipika Kakar House In Mumbai

यहां चारों तरफ विंडो हैं, जहां से नैचुरल हवा और रौशनी आती है। वहीं किचन से जुड़ा डाइनिंग ऐरिया में इंट्रेस्टिंग है। यहां पर झूला पड़ा है। इस पर बैठ कर चिट चैट के अलावा दीपिका ब्रेकफास्‍ट और डिनर भी करती हैं। गोवा में है जनिफर विंगेट का ‘Weekend Home’

 

दीपिका के घर में सबसे ज्‍यादा डेकोरेटेड उनका लिविंग एरिया ही है। अपने लिविंग एरिया को दीपिका ने फर्नीचर, आर्टीफीशियल प्‍लांट्स और सुंदर पर्दों से सजाया है। तो आप इन तस्‍वीरों को देखें और हमें बताएं कि आपको दीपिका कक्‍कड़ खूबसूरत घर कैसा लगा। वैसे घर की तस्‍वीरों के साथ-साथ दीपिका कक्‍कड़ से जुड़ी और भी खबरें आप यहां पड़ सकती हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।