एकता कपूर के फेमस ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले सीजन में प्रेरणा की भूमिका निभा चुकीं श्वेता तिवारी को कौन नहीं जानता। टीवी इंडस्ट्री में श्वेता का बहुत नाम है। वह कभी अपने काम की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मुद्दा यह था कि अभिनव कोहली ने उनकी बेटी पलक तिवारी के साथ गलत व्यवहार किया था। वह ऐसा अक्सर करते थे इसलिए तंग आकर श्वेता ने अभिनव के खिलाव रिपोर्ट दर्ज करा दी।
अभिनव को 2 दिन जेल में भी बिताने पड़े। फिलहाल अभिनव और श्वेता साथ नहीं रह रहे हैं। मगर, श्वेता तिवारी को इस बात का कोई पछतावा नहीं है क्यों कि उनकी पहली प्राथमिकता उनके बच्चे हैं। गौरतलब है कि पलक तिवारी श्वेता तिवारी के पहले पति राजा की संतान हैं। हाला कि राजा और श्वेता तिवारी के संबंध भी बहुत अच्छे नहीं हैं। मगर, कठिनाइयों से भरी जिंदगी के बाद भी श्वेता तिवारी अपनी एक बेटी और एक बेटे के साथ सुखी जीवन बिता रही हैं।
इसे जरूर पढ़े- 39 की उम्र में भी श्वेता तिवारी की तरह यंग दिखने के ब्यूटी और मेकअप टिप्स
श्वेता तिवारी का मुंबई में कांदीवली में एक घर है। यह घर उन्होंने अपने सपनों के महल की तरह बनाया है। इस घर कुछ इनसाइड तस्वीरें श्वेता तिवारी ने खुद ही इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि श्वेता तिवारी का घर अंदर से कैसा दिखता है।
इसे जरूर पढ़े- श्वेता तिवारी का फिटनेस सीक्रेट जानें और बढ़ती उम्र में भी जवां दिखें
श्वेता तिवारी के घर के लिविंग एरिया की बात की जाए तो यह बेहद हिप एंड हैप्निंग है। श्वेता तिवारी के घर के लिविंग रूम में रस्टिक कलर वुडन फर्नीचर है। यह फर्नीचर लो फ्लोरिंग है और इसके साथ ही श्वेता ने अपने लिविंग एरिया को खूबसूरत हैंडमेड लैंप्स से सजा रखा है। श्वेता के लिविंग एरिया में गोल्डन कलर का पार्टीशन है।
इससे उनके लिविंग एरिया की रौनक और भी बढ़ जाती है। लिविंग एरिया को खूबसूरत लैंप्स से सजाने के साथ-साथ श्वेता तिवारी ने यहां पर नैचुरल इंडोर प्लांट्स भी रखें हुए हैं। यह कमरे को प्राकृतिक रूप से खूबसूरत बनाते हैं।श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड राजा चौधरी ने बेटी के साथ हुए गलत व्यवहार पर तोड़ी चुप्पी
लिविंग एरिया में एक कॉर्नर श्वेता को मिले एवॉर्ड्स के नाम है। यहां पर एक शोकेस में श्वेता को मिले सारे एवॉर्ड्स को बेहद ऑर्गेनाइज्ड वे में रखा गया है। श्वेता ने अपने लिविंग एरिया में बड़ी सी पेंटिंग्स भी लगा रखी हैं, जो रूम को आर्टिस्टिक इफेक्ट्स देती हैं।पलक तिवारी ने लिखा ‘Emotional Letter’ और बताईं सौतेले पिता की करतूतें
श्वेता तिवारी के बेडरूम की बात करें तो यह बेहद सिंपल और सोवर है। यहां पर एक बड़ा सा टेबल लैंप है। वहीं श्वेता के बेडरूम का फर्नीचर भी बहुत ही लाइट कलर्स का है। श्वेता को अपने बेड रूम में हमेशा सफेद रंग की चादर बिछाना अच्छा लगता है। उनके रूप में बड़ा से एलईडी भी लगा हुआ है और इसमें वह बच्चों के साथ पिक्चर देखना और गेम्स खेलना पसंद करती हैं।बॉलीवुड की 5 सिंगल मदर्स जिन्होंने दोबारा की शादी और फिर से बसाया अपना घर
गौरतलब है, श्वेता तिवारी इस वक्त किसी भी टीवी सीरियल्स में नजर नहीं आ रही हैं। मगर, इसके बावजूद वह काफी फेमस हैं। वहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं।
उनके कई फोटोशूट इंस्टाग्राम पर देखे जा सकते हैं। श्वेता तिवारी के टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारे दोस्त हैं और वह आए दिन अपने दोस्तों के साथ अपने घर में गेट टुगेदर करती रहती हैं। यह तस्वीरें जो हमने आपको दिखाई हैं यह हमने उनके इंस्टाग्राम से ली हैं। इन तस्वीरों में उनका घर बेहद खूबसूरत नजर आता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों