एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरण शर्मा का आइकॉनिक रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आजकल चर्चा में हैं। वह अपने दूसरे पति अभिनव कोहली की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। श्वेता तिवारी ने बीते रविवार को अपने पति अभिनव कोहली की खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस की रिपोर्ट लिखवाई है। दरअसल, अभिनव ने अपनी सौतेली बेटी और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ गलत व्यवहार किया जिसके चलते श्वेता ने उन्हें हवालात की हवा खिलफा दी। मगर, इन सभी मामलों में इतने दिन से चुप्पी साधे बैठे पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी यानि श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा ने अब बेटी के साथ हुए गलत व्यवहार पर चुप्पी तोड़ दी है। स्पॉट बॉय को दिए इंटरव्यू में राजा ने बहुत सारी बातों का खुलासा किया है जिसे सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: पलक तिवारी ने लिखा ‘Emotional Letter’ और बताईं सौतेले पिता की करतूतें
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी ने वर्ष 1999 में शादी की थी और 9 साल बाद वर्ष 2007 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। श्वेता ने तब राजा चौधरी पर भी डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने राजा चौधरी से तलाक लेलिया था।
इंटरव्यू के दौरान राजा चौधरी ने बताया कि, ‘ मुझे मीडिया के द्वारा ही पता चला कि पलक के साथ ऐसा हुआ है। मैंने उसके बाद पलक को 100 से ज्यादा बार कॉल किया मगर, उसने मेरा कॉल ही रिसीव नहीं किया। वो तो मेरे मैसेज का भी जवाब नहीं दे रही है। मैं चाहता हूं कि वो मुझे एक बार तो बताए कि आखिर हुआ क्या है उसके साथ। मेरी बेटी है वो मुझे भी उसकी चिंता है। मगर, जब से मैं और श्वेता अलग हुए हैं तब से श्वेता ने मुझे पलक से दूर रखा है। वह मेरे और पलक के बीच दीवार बनी हुई है। उसकी पलक मुझसे ठीक से बात भी नहीं करती हैं। ’ ‘कसौटी जिंदगी की’ की पुरानी प्रेरणा श्वेता तिवारी की बेटी पलक के देखें फैशनेबल अंदाज
इसे जरूर पढ़ें: जानिए आखिर क्यों श्वेता तिवारी ने दूसरे पति अभिनव कोहली को कराया गिरफ्तार
अभिनव कोहली के बारे में भी राजा चौधरी ने काफी कुछ बातया। उन्होंने कहा, ‘पलक के साथ अभिनव का व्यवहार पहली ही अच्छा नहीं था। उसने श्वेता को तब कंधा दिया था जब वह उदास और परेशान रहती थी। श्वेता को मुझसे तलाक लेने के लिए भी उसी ने गाइड किया था। श्वेता को उसी ने कहा था कि पलक को राजा से नहीं मिलने दो।’ इतना ही नही राजा ने तो अभिनव के साथ श्वेता की शादी को एक गलत फैसला बताया। Tailored Romper में दिखीं श्वेता तिवारी की बेटी
उन्होंने कहा, ‘मेरे और श्वेता के बीच चीजें जो थीं वो अलग मैटर था और अभिनव वाला मैटर अलग है। अभिनव ने ही मेरे और श्वेता के बीच मतभेद कराए थे। जब श्वेता बिग बॉस हाउस में थीं तो मैं बेटी से मिलने घर गया था। वहां श्वेता की मां और अभिनव थे। अभिनव उस वक्त मेरी बेटी के साथ उस वक्त जैसा व्यवहार कर रहा था मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मैं पुलिस स्टेशन भी गया। वहां मैंने अभिनव को थप्पड़ भी मारा था। मगर, श्वेता जब बिग बॉस हाउस से बाहर आईं तो उन्हें यह सारी बातें बहुत बुरी लगीं। उन्होंने मुझे ही गलत ठहराया। मगर, अब जब श्वेता पुलित तक पहुंच गईं हैं तो जरूर ही अभिनव ने कुछ बहुत ही गलत किया होगा।’
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों