जेनिफर विंगेट, टीवी इंडस्ट्री में यह नाम बहुत बड़ा है। जेनिफर विंगेट को लोग उनकी एक्टिंग के लिए तो पसंद करते ही हैं साथ ही उनकी लाजवाब फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए भी बहुत पसंद करते हैं। जेनिफर ने भी टीवी इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त गुजार लिया है। उनके मोस्ट पॉपुल टीवी शो में बेहद, बेपनाह, सरस्वतिचंद्रा आदि हैं। बहुत जल्द ही जेनिफर का एक शो आने वाला है। यह उनके टीवी शो बेहद का सेकेंड सीजन होगा। इस शो में उन्हों माया का किरदार निभाया है जो साइको होती है। लोगों की डिमांड पर इसका दूसरा सीजन भी ऑनएअर होने वाला है। फिलहाल हम आपको कई बार जेनिफर के ब्यूटी टिप्स, फैशन और हेयर कट के बारे में बता चुके हैं। मगर, आज हम आपको उनके घर की इनसाइड तस्वीरें दिखाएंगे।
इसे जरूर पढ़े: Bigg boss 13 का ऑफर ठुकरा जेनिफर विंगेट आ रही हैं एक खतरनाक अंदाज़ में
जेनिफर का गोवा में एक बहुत ही खूबसूरत सा वीकेंड होम है। जेनिफर को जब भी अपनी बिजी लाइफ में फुर्सत के कुछ पल मिलते हैं तो वह गोवा में अपने वीकेंड होम में आ जाती हैं। आपको बता दें कि जेनिफर का यह वीकेंड होम Reis Magos, North Goa में है। यह बीच के एकदम नजदीक है। जेनिफर का पूरा घर व्हाइट कलर का है और कहीं-कहीं ब्रिक वॉल है। यह बहुत ही अट्रैक्टिव नजर आता है। जेनिफर का घर बाहर से जितना खूबसूरत है उतना ही अंदर ऑर्गेनाइज्ड है। इको फ्रेंडली लुक देने के लिए जेनिफर ने अपने लिविंग रूम में ग्री कलर का फर्नीचर रखा है। यह फर्नीचर आंखों को सूदिंग लगता है और घर के इंटीरियर को दोगुना कर देता है।
इसे जरूर पढ़े: क्ले मास्क से जेनिफर के चेहरे पर आता है ग्लो, आप भी करें ट्राय
जेनिफर विंगेट के घर में आपन किचन है। वैसे आजकल ओपन किचन का ही ट्रेंड है। जेनिफर इस घर में बहुत कम रहती हैं मगर, उन्होंने इसे बहुत ही अच्छी तरह से सजा कर रखा हुआ है। इस घर की बेस्ट बात यह है कि इस घर में नेचुरल हवा और लाइट के लिए बड़े बड़े झारोखे हैं और कमरों में बड़ी-बड़ी विंडो हैं। यह घर को प्राकृति के करीब तो करती ही हैं साथ ही घर की खूबसूरती में चार चांद भी लगाती हैं। ग्लोइंग त्वचा के लिए फॉलो करें एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का स्किन केयर रूटीन
जेनिफर के घर की फ्लेर्स ब्राउन कलर की हैं। यह वुडन टेक्सचर की हैं। इन्हें देख कर बहुत ही अर्थी वाइब्स आती हैं। जेनिफर विंगेट का बेडरूम बहुत ही सिंपल है। यहां पर व्हाइट और ग्रीन कलर के कॉम्बीनेशन का बेड है। उनके बेडरूम में शीर फैब्रिक के पर्दे लगे हुए हैं। एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की फिटनेस का क्या सीक्रेट है जानिए
आपको बता दें कि मीडिया इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने यह बात शेयर की थी कि उन्होंने अपने घर के लिए सफेद रंग क्यों चुना है। जेनिफर ने बताया था, ‘ सफेद रंग बहुत ही क्लासिक होता है।
मुझे यह बहुत ही सुफिसटीकेटेड लगता है। इसके साथ turquoise मिक्स करने से घर में ज्यादा स्पेस नजर आती हैं और यह बहुत ही खुशनुमा सा एहसास कराता है। मैं अपने घर को अभी भी सजा ही रही हूं। मै जब भी विदेश जाती हूं वहां से कुछ न कुछ अपने घर को सजाने के लिए ले आती हूं। मैं अपने घर को ज्यादा भर नहीं रही हूं क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरा डॉग वहां आराम से घूम सके।’ बॉब कट हेयर स्टाइल में नजर आईं जेनिफर विंगेट, बोल्ड लुक में कराया फोटोशूट
जेनिफर के घर में एक छोटा सा गार्डन भी है। यहा भी जेनिफर बहुत टाइम स्पेंड करती हैं। खासतौर पर मानसून के वक्त यहां पर वक्त बिताना जेनिफर और भी अच्छा लगता है।
अपने घर के बारे में जेनिफर ने बताया, ‘ जब मैं घर देख रही थी। तब मुझे इस घर को देखते ही पॉजिटिव वाइब्स आने लगी थीं। यह कंटेमप्रेरी है और चार्मिंग भी है। यहां ट्रेडिशनल एलिमेंट्स भी मिक्स हैं। मेरे घर में जो छोटा सा गार्डन हैं वह मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। इस घर को खरीद कर मुझे लगता है कि मेरा सपना सच हो गया हो।’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।