टीवी सीरियल ‘बेपनाह’ में जोया का किरदार निभा कर फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आजकल फिर से अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। जेनिफर को टीवी इंडस्ट्री को मोस्ट फैशनेबल एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है। वह आउटफिट्स से लेकर हेयर कट तक में काफी अप टू डेट रहती हैं। हालही में जेनिफर ने अपने बालों को नया लुक दिया है। उन्होंने अपने लंबे बालों को तो पहले ही शॉर्ट करवा लिया था मगर, अब उन्होंने अपने बालों को और भी शॉर्ट करवा लिया है। जेनिफर के इस नए अवतार के पीछे क्या वजह है यह तो नहीं पता मगर, उन्होंने फोटोशूट से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद हॉट एंड सीजलिंग नजर आ रही हैं।
जेनिफर का न्यू हेयरकट
जेनिफर विंगेट ने हालही में बॉब कट हेयरस्टाइल करवा लिया है। यह हेयरकट उनके शोल्डर लेंथ से भी कम है। मगर, जेनिफर पर यह हेयरकट बेहद अच्छा नजर आ रहा है और जेनिफर भी इस हेयरकट में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। जो तस्वीरें जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उनमें उन्होंने ब्लैक ट्यूब टॉप पहना है और उसके उपर व्हाइट फेदर वाली जैकेट पहनी हुई है। इसे जेनिफर ने ब्लू डेनिम के साथ क्लब किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने स्नीकर्स पहने हुए हैं। वह इस स्पोर्टी लुक में काफी जच रही हैं।
शर्ट ड्रेस में जेनिफर
जेनिफर फोटोशूट की दूसरी तस्वीर में कुर्सी पर बेहद दिलकश अंदाज में बैठी हुई हैं। जेनिफर ने शर्ट ड्रेस पहन रखी हैं। यह ड्रेस व्हइट कलर की है। वैसे जेनिफर ने केवल बालों को बॉब कट ही नहीं करवाया बल्की फ्रंट से उन्हें गोल्डन हाइलाइट भी करवाया है। जेनिफर इस तस्वीर में इतने स्टाइल से बैठीं है कि उनके हेयरकट के अलावा उनके पैर में बना हुआ टैटू भी साफ दिख रहा है और ध्यान आकर्षित कर रहा है।
वैसे जेनिफर विंगेट का यह हेयरकट स्प्रिंग सीजन 2019 के नए ट्रेंड में शामिल हो गया है। जेनिफर के फैन उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी शॅर्ट हेयरकट करवाना चाहती हैं तो जेनिफर के इस हेयरस्टाइल को ट्राय कर सकती हैं। यह हेयरकट आपको स्पोर्टी लुक देने के साथ-साथ आपको बार-बार बालों को संवारने के झंझट से भी बचा लेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों