herzindagi
image

AI Generated डॉक्टर्स दे रहे हैं टिकटॉक पर फर्जी मेडिकल एडवाइज ! किसी भी गलत सलाह पर भरोसा करना पड़ सकता है आपकी सेहत पर भारी

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेशक आज दुनिया को नया आकार दे रहा है और कई मुश्किल कामों को आसान बन रहा है। लेकिन, इसका काफी गलत इस्तेमाल भी हो रहा है। इन दिनों टिकटॉक पर कई ऐसे AI Generated डॉक्टर्स हैं, जो फर्जी मेडिकल सलाह दे रहे हैं और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-03-21, 17:44 IST

अपनी सेहत से जुड़ी किसी भी परेशानी को लेकर हम सीधा डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर की सलाह पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर डॉक्टर की सलाह ही आपके सेहत के साथ खिलवाड़ करे, तो आप क्या करेंगे। जी हां, टिक टॉक पर दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। यहां असली नहीं बल्कि एआई जेनरेटेड डॉक्टर्स सेहत से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। यूं तो एआई आजकल दुनिया को नया आकार देने में काफी मदद कर रहा है। लेकिन, यहां देखा जाए तो इसका इस्तेमाल लोगों की मुश्किल हल करने नहीं, बल्कि उनकी मुश्किल बढ़ाने या यूं कहें कि उनकी जान को खतरे में डालने में किया जा रहा है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

टिकटॉक पर एआई जेनरेटेड डॉक्टर्स दे रहे हैं सेहत से जुड़ी सलाह

ai generated doctors spreading fake medical advice
एआई एक ऐसा शब्द है, जिससे आजकल शायद ही कोई परिचित न हो। जब आप फेसबुक, इंस्टा या व्हाट्सएप खोलते हैं, तो भी एआई हमारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार ही रहता है। लेकिन, इसका इस्तेमाल नेगेटिव तरीके से भी किया जा सकता है और इसके भी कई मामले सामने आ चुके हैं। सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियोज से लेकर स्कैम्स तक, इसकी मदद से काफी कुछ गलत भी किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ टिकटॉक पर भी हो रहा है, जहां एआई जेनरेटेड डॉक्टर्स आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। टिकटॉक पर इन एआई जेनरेटेड डॉक्टर्स की वीडियोज को तेजी से पोस्ट किया जा रहा है। लेकिन, असल में ये फेक हैं और ये कोई असल डॉक्टर्स नहीं हैं, बल्कि इन्हें एआई के जरिए बनाया गया है और उन्हें कुछ खास जानकारियों के साथ प्रोग्राम किया गया है। आपको गायनेकोलॉजिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट और सर्जन तक यहां मिल जाएंगे। इन डॉक्टर्स की वीडियोज में कई ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं और जिन पर भरोसा करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप, फेसबुक ही नहीं GMail पर भी आ गया एआई फीचर, एक क्लिक पर हर सवाल का देगा जवाब

अपनी सेहत को लेकर न बरतें लापरवाही

ai generated doctors on tik tok
आपने कई ऐसे मामले सुने होंगे जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए नुस्खों को अपनाकर लोग अपनी तबियत खराब कर लेते हैं। हाल ही में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां यूपी एक एक शख्स ने यूट्यूब से देखकर अपने ही पेट का ऑपरेशन कर डाला और फिर उसकी हालत बिगड़ गई। सेहत हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और इससे किसी भी तरह का खिलवाड़ सही नहीं है। ऐसे में किसी भी इस तरह के वीडियो या नुस्खों और दावों पर यकीन न करें और इनकी सही तरह से जांच करें।

 

यह भी पढ़ें- AI के सबसे मुश्किल सवालों के मिलेंगे जवाब, सिंपल टर्म्स को ब्रेक डाउन करना होगा आसान

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।