where are Gemini photos stored: टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में जहां पहले केवल हैकर्स का हमारे सोशल मीडिया अकाउंट या फिर बैंक अकाउंट पर कब्जा हुआ करता है। वहीं तकनीकी के तेजी ने हमारे काम को चुटकी में आसान बना दिया है। पहले जहां किसी मैसेज, मेल या किसी प्रश्न के विषय में जानने के लिए गूगल का इस्तेमाल किया करते थे। वहीं अब एआई चैट जीपीटी और जेमिनि जैसे टूल्स का यूज करते हैं। हालांकि कंपनी समय-समय इस पर भी तमाम अपडेट करती रहती है। बीते दिन गूगल जेमिनी पर Nano Banana अपडेट आया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग अपनी तस्वीर को अपने मनपसंद कैरेक्टर और लुक्स में क्रिएट कर पोस्ट कर रहे हैं। इस टूल की खास बात यह है कि आप इसकी मदद से कुछ ही सेकंड में प्रॉम्प्ट देकर विंटेज साड़ी लुक और 3D फिगरिन में बदल सकते हैं। इस ट्रेंड को जितना तेजी से लोग फॉलो कर रहे हैं। वहीं फोटोज को लेकर गलत इस्तेमाल को लेकर तरह-तरह बात सामने आ रही है।
अब ऐसे में यह बहुत बड़ा सवाल बन जाता है कि क्या सच में Gemini Nano Banana ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में हम अपनी प्राइवेसी खो रहे हैं। इस लेख में आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाबों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर हमारी फोटो स्टोर कहां हो रहा है और इनके साथ क्या हो रहा है।
पहले तो यह जान लेते हैं कि यह आखिर है क्या, तो बता दें कि यह ट्रेंड गूगल के Gemini AI Model का एक फीचर है, जिसे इनफॉर्मल फॉर्म में नैनो बनाना कहा जा रहा है। इसमें यूजर अपनी तस्वीर अपलोड करते हैं और प्रॉम्प्ट देते हैं, जिसके आधार पर एआई उस तस्वीर को बनाकर सामने भेजता है।
इसे भी पढ़ें- 3D Avatar और 90s Retro Look ट्रेंड हुआ पुराना, अब क्रिएट करें ये Impossible Nano Banana Image; देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
हम सभी जब किसी तस्वीर को किसी यूजर के पास भेजते हैं, तो वह उसके पास जाकर सेव हो जाता है। अब ऐसे में इस बात पर कोई शक नहीं है कि जेमिनि को भेजी जा रही तस्वीर कहीं न कहीं तो स्टोर जरूर हो रही होगी। बता दें कि जब आप इस ट्रेंड के लिए अपनी कोई तस्वीर अपलोड करते हैं, तो वह गूगल के सर्वर पर प्रोसेस होती है। गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, इन तस्वीरों का भविष्य में इस्तेमाल उनके एआई मॉडल को ट्रेंन्ड करने और बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है।
फोटो Google के सर्वर पर अपलोड किया जाता है जब वो process हो रही हो जैसे कि edits apply करना, output generate करना आदि के लिए। इसके बाद वो output image और prompt तथा metadata भी स्टोर हो, लेकिन यह स्टोर करने की अवधि, किस तरह का access रहेगा और क्या वो आपकी अनुमति के बगैर trainings / model improvement में इस्तेमाल होंगे। इस बारे में पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है।
कई कंपनियां यूजर की भेजी गई तस्वीर को अपने डेटा स्टोरेज के लिए Amazon AWS, Google Cloud, Microsoft Azure जैसे क्लाउड सेवा प्रदाताओं का उपयोग करती हैं। इसलिए, आपकी फोटो सीधे सेवा प्रदाता के सर्वर पर न होकर, उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे क्लाउड स्टोरेज पर भी सेव हो सकती है।
अगर आपने गौर किया होगा कि जो तस्वीरें बन कर आ रही है, उसके नीचे जेमिनी लोगो लगा हुआ है। इसे सिंथआईडी कहते हैं, जो एक प्रकार का नामक एक इनविजिबल डिजिटल वॉटरमार्क है, जिससे यह पहचाना जा सके कि तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है। इसके बावजूद, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ फर्जी ऐप्स और वेबसाइटों को लेकर चेतावनी दे रहे हैं जो इस ट्रेंड की आड़ में आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं।
जेमिनि पर फोटो शेयर करने के बाद हम जैसे प्रॉम्प्ट देते हैं। वह उसी तरह से हमारी फोटो को क्रिएट करके हमारे सामने भेजता है, लेकिन क्या अगर हम इसे किसी प्रकार का कोई प्रॉम्प्ट देते हैं, तो यह वर्क करेंगा या नहीं। जेमिनि प्राइवेसी एंड एथिक्स नियम के अनुसार, अगर आप किसी प्रकार का अश्लील कंटेंट या गतिविधियां डालना या मांगना इसके खिलाफ है
जेमिनी के प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार,यह आपके डेटा को अलग-अलग समयावधि के लिए रखते हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वह क्या है और उसका उपयोग कैसे करते हैं, जैसा कि Google की गोपनीयता नीति और Google हमारे द्वारा एकत्रित डेटा को कैसे रखता है में बताया गया है ।
आप जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी में अपनी ऑटो-डिलीट सेटिंग को डिफ़ॉल्ट 18 महीने से बदलकर 3 महीने, 36 महीने या अनिश्चित काल के लिए कर सकते हैं। आप अपनी जेमिनी ऐप्स चैट को कभी भी मैन्युअल रूप से भी डिलीट कर सकते हैं। जब तक आप अपना Google अकाउंट नहीं हटा देते, हम कुछ डेटा रखते हैं, जैसे कि आप Gemini Apps का कितनी बार उपयोग करते हैं, इसकी जानकारी।
इसे भी पढ़ें- Gemini पर बनाएं अपने पेट डॉग की Cutest 3D Photo, जानें 5 अलग-अलग AI प्रॉम्ट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।
Image Credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।