पहलगाम हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जवाबी कार्रवाई के साथ-साथ भारत में मौजूद कई ऐसे लोगों पर भी जांच चल रही है जिनके ऊपर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है। सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें से एक नाम जो सबसे ज्यादा सामने आया है, वो है ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का। हिसार की रहने वाली ज्योति अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल वीडियोज बनाती हैं और उन्हें कुछ संदिग्ध पाकिस्तानी ऑफिशियल्स के साथ संबंधों को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
ज्योति मल्होत्रा पर कई तरह की बातें की गई हैं। आज उनके बारे में जान लेते हैं कि वो हैं कौन और उनके बारे में ऐसा क्यों कहा जा रहा है।
कौन हैं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति रानी मल्होत्रा (Jyoti Rani Malhotra) पहले से ही काफी फेमस यूट्यूबर हैं। 'Travel With Jo' नामक ट्रैवल चैनल चलाने वाली ज्योति हरियाणा से हैं। उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी इसी नाम से है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.37 लाख फॉलोवर्स हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को केयर फ्री गर्ल की तरह से पेश किया है। सोलो ट्रैवल करने की शौकीन ज्योति भारत में भी बहुत घूमी हैं और विदेशों में भी कई बार गई हैं। भूटान, पाकिस्तान, इंडोनेशिया और चीन आदि देशों में शूट किए गए उनके वीडियोज काफी ट्रेंड में रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- '14 मई को घर से गए थे पापा...', कारगिल युद्ध में शहीद हुए मेजर द्विवेदी की बेटी दीक्षा बता रही हैं जंग क्या करती है फौजियों के परिवार के साथ
आखिर ज्योति मल्होत्रा को लेकर क्यों हो रही है इतनी चर्चा?
ज्योति मल्होत्रा अपने ट्रैवल वीडियोज को लेकर दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं। वो वहां टूरिस्ट वीजा पर गई थीं। उनके कंटेंट में भी लाहौर शहर की खूबियां दिखाने वाले कई वीडियोज शामिल हैं। वो अपने वीडियोज में भारत और पाकिस्तान के कल्चर और खाने का कंपैरिजन भी करती आई हैं।
ज्योति 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थीं और उस दौरान उनका वीजा कमीशन एजेंट्स द्वारा करवाया गया था। वहीं उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश से हुई। दानिश, दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन का सदस्य था और पहलगाम अटैक के बाद उसे यहां से वापस भेज दिया गया था। हालांकि, 13 मई 2025 को उसे भारत ने पर्सन ऑफ इंटरेस्ट बना लिया। आरोप है कि दानिश भारत में ज्योति को बतौर असेट डेवलप कर रहा था।
ज्योति दानिश के जरिए रहीम से मिली और रहीम ने पाकिस्तान में ही ज्योति को एक और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स से मिलवाया। भारत वापस आने के बाद भी ज्योति उनसे कनेक्टेड रहीं और व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्शन एप्स के जरिए ज्योति ने उनसे कनेक्ट किया।
ज्योति के वीडियोज में भी पाकिस्तान को पॉजिटिव तरीके से प्रमोट किया गया है।
क्या आरोप है ज्योति मल्होत्रा पर?
ज्योति पर आरोप है कि अपने वीडियोज के अलावा, ज्योति भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अपने पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट्स तक पहुंचाती थीं। इसमें लोकेशन डिटेल्स भी शामिल होती थीं। ज्योति एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थीं जिसे हरियाणा और पंजाब में फैलाया गया था।
रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि ज्योति ने एक पाकिस्तानी व्यक्ति से रिश्ता बना लिया था और वो उस व्यक्ति के साथ बाली भी गई थी। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- पाकिस्तानी क्यों करते हैं अकबर से नफरत? सच जानकर रह जाएंगे हैरान
क्यों ज्योति मल्होत्रा के कश्मीर वाले वीडियोज पर उठ रहे हैं सवाल?
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान से वापस आने के बाद कश्मीर गई थीं और वहां पर रास्तों, रेलवे ट्रैक और अन्य चीजों के वीडियोज शेयर किए। ज्योति के इन वीडियोज को लेकर एक X यूजर ने 1 साल पहले ट्वीट की थी। उस ट्वीट में ज्योति कि ऐसी ही संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बात की गई थी। यही कारण है कि ज्योति के कश्मीर वाले वीडियोज अब वायरल हो रहे हैं।
क्या कह रहे हैं ज्योति के परिवार वाले?
ज्योति के अरेस्ट होने के बाद से ही उनके परिवार वालों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्योति के दोस्त थे पाकिस्तान में और उनसे वो बात करती थीं। उन्होंने अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए कहा कि उनके दोस्त पाकिस्तान में थे, तो क्या वो पाकिस्तानी दोस्तों से बात भी नहीं कर सकती थी?
अब इस मामले में आगे क्या होगा, ये तो वक्त ही बताएगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों