herzindagi
Toothpick uses for daily uses

Toothpick Uses: दांत की गंदगी हटाने वाले टूथपिक के ये 5 कमाल के इस्तेमाल, आपको कर सकते हैं हैरान

Toothpick Ke Kamal Ke Istemal: दांत में अगर कोई गंदगी फंस जाए, तो उसे हटाने के लिए अधिकतर लोग टूथपिक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका उपयोग दांत साफ करने के अलावा घर के कामों में कर सकती हैं। ये इस्तेमाल इतने कमाल के हैं, कि आपको हैरान कर सकते हैं-
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 18:34 IST

5 Amazing Uses Of Toothpick: दांतों को साफ रखने के लिए हम सभी जहां पहले झाड़ू की पतली तीली का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब मार्केट में दांत में फंसे खाने के टुकड़े को हटाने के लिए टूथपिक बिकने लगे हैं। अब ऐसे में यह चीज अमूमन अधिकतर घरों में आसानी से देखने को मिल जाती है।
अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपको पता है कि इस टूथपिक का इस्तेमाल किन कामों में कर सकते हैं, तो आपका जवाब केवल दांत की सफाई में इस्तेमाल होने के लिए होगा। पर आपको बता दें कि पतली और छोटी सी दिखने वाली इस डंडी का इस्तेमाल फंसे टुकड़े के निकालने के अलावा रसोई से जुड़े काम को करने के लिए कर सकती हैं। यकीनन आपको यह लाइन पढ़ने में थोड़ी अजीब लगे और मन में तमाम सवाल आए, लेकिन आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है। अगर आप टूथपिक के ये हैक्स जानना चाहती हैं, तो पढ़े पूरा आर्टिकल। यहां आज हम आपको टूथपिक के 5 हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके रोजमर्रा के काम को आसान बना सकता है।

केक को फ्रिज में रखते समय करें इस्तेमाल

केक को घर पर बनाकर इसे सेट होने के लिए फ्रिज में रखते समय इसे ढककर रखना चाहते हैं। लेकिन समझ नहीं आता है कि इससे ढके क्योंकि अगर डायरेक्ट कोई बर्तन, पॉलीथीन या कार्डबोर्ड रखेंगे तो केक की डिजाइन खराब हो जाएगी।

  • इस समस्या से निकलने के लिए आप टूथपिक आपकी मदद कर सकता है।
  • सबसे पहले 7-10 टूथपिक लेकर केक पर अलग-अलग जगह पर लगाएं।
  • अब इस पर पतली पॉलीथीन को सहारा देते हुए केक को कवर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- टूथपिक से लेकर मोमबत्ती तक, इन चीजों का ऐसे करें इस्‍तेमाल

पैकेट वाले चिप्स-कुरकुरे को पैक करते समय

kitchen hacks using toothpicks

बच्चे अक्सर चिप्स-कुरकुरे का पैकेट फाड़ देते हैं। लेकिन इसे पूरा खत्म नहीं कर पाते हैं। अब ऐसे में अगर इसे अच्छे से पैक न किया जाए, तो नमी के कारण ये सील जाते हैं, जो इनके स्वाद को खराब कर देता है। अब ऐसे में टूथपिक का इस्तेमाल आपके बड़े काम आ सकता है।

  • इसके लिए सबसे पहले पैकेट के अंदर रखे फूड को बराबर करें।
  • अब बचे हुए हिस्से यानी पैकेट को बराबर करके 1-2 बार फोल्ड करें।
  • फिर हीट मशीन से चार जगह पर 2-2 करके छोटे-छोटे कुछ दूरी पर छेद करें।
  • अब होल में टूथपिक को फंसाए। यह पैकेट को अच्छे से लॉक करने में मदद करेगा।

माइक्रोवेब में आलू पकाने के लिए

अगर आप बिना किसी बर्तन या पैन के आलू को माइक्रेवेब में सीधा रखकर बेक या पकाना चाहती हैं, तो टूथपिक का इस्तेमाल मदद कर सकता है।

  • इसके लिए 5-6 टूथपिक लेकर आलू के चारों कोने पर फंसाएं
  • अब इसे पलट कर स्टैंड की तरह माइक्रोवेब में रखें।
  • कुछ देर के बाद इसे निकालकर छीलें और खाने में इस्तेमाल करें।

केन बोतल में ड्रिंक्स सर्व करने के लिए

toothpick hacks

अक्सर जब केन बोतल से ड्रिंक को सर्व करते हैं, तो वह गिलास के साथ ही जमीन पर भी गिर जाती है, जो काम को बढ़ाता है। ऐसे में आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले केन के ऊपर लगे लॉक के आगे की तरफ और पीछे की तरह चाकू से कट लगाएं।
  • अब दो टूथपिक लेकर लॉक के पास लगाएं। इसके बाद ड्रिंक को गिलास में निकालें।

नट-बोल्ट को टाइट करने के लिए

दरवाजे या मेज, जो नट-बोल्ट पर टिके होते हैं। अगर ये ढीले हो जाए तो इन्हें टाइट करना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टूथपिक पर मोम लगाकर उसे होल में लगाकर कुछ देर छोड़ने के बाद नट लगाकर टाइट करें।

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं घर पर रखी टूथपिक से किए जा सकते हैं ये घरेलू काम?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दरवाजे के किनारे पर लगे नट-बोल्ट को टाइट करने के लिए करें?
दरवाजे के पल्ले के किनारे पर लगे नट-बोल्ट को टाइट करने के लिए टूथपिक पर मोम लगाकर कुछ देर छोड़ें। इसके बाद इसे हटाकर स्क्रू से टाइट करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।