आपने ग्रीन टी के बहुत सारे फायदे सुने होंगे। अगर आप रोज 2 ग्रीन टी पीती हैं तो यह आपका वजन कम करने के साथ-साथ आपकी स्किन और बालों के लिए भी बहुत अच्छी साबित हो सकती हैं। मैं तो हर दिन सुबह और शाम 2 बार गीन टी जरूर पीती हूं। ग्रीन टी पीने से मुझे काफी रिलैक्स और रिफ्रेश फील होता है। मगर, आप जब भी बाजार से ग्रीन टी खरीदने जाएं तो उसके ब्रांड और रिव्यू को जरूर पढ़े क्योंकि कुछ ब्रांड्स की ग्रीन टी न तो स्वाद में अच्छी होती हैं और न ही उनकी पैकेजिंग अच्छी होती है। ऐसा ही एक ब्रांड है कॉफी डे। इसकी बहुत सारी ग्रीन टी आती हैं। मैंने इसका प्लेन और गोल्ड फ्लेवर ही टेस्ट किया है और यह दोनों ही बहुत अच्छे नहीं है। टेस्ट तो खराब है ही साथ ही इसकी पैकेजिंग भी बहुत खराब है। इसके टी-बैग्स अक्सर ही फटे हुए निकलते हैं। इतना ही नहीं आप मेरा रिव्यू पढ़ेंगे तो आपको इस ग्रीन टी की और भी कई खामियों के बारे में पता चलेगा।
इसे जरूर पढ़े: Pigeon Handy Chopper With 3 Blades का रिव्यू: HZ Tried And Tested
Claims
यह आपको रिफ्रेश और रिलैक्स्ड करती है।
इसे जरूर पढ़े: HZ Tried & Tested: Apollo Life Anti Pollution Face Mask का रिव्यू और कीमत
Packaging
यह कार्डबोर्ड पैकिंग में आता है। इसके अंदर 25 टी बैग्स होते हैं जो कागज की पैकेजिंग में आते हैं। इसकी पैकेजिंग बहुत ही खराब होती है।1 महीने तक Green Tea पीने के बाद मेरी स्किन, बालों और पेट पर ऐसा रहा असर
Price
TEABAY Green Tea का 50 ग्राम का डिब्बा जिसमें 25 टी बैग्स होते हैं मात्र 100 रुपए में आता है।
Pros
दूसरे अच्छे ब्रांड्स की तुलना में TEABAY Green Tea बहुत ही सस्ती है। इसके अलावा इसमें कोई भी अच्छाई नहीं है।दिन में कई बार पीती हैं ग्रीन टी तो इन 4 बातों को भी जान लें
Cons
- इसकी पैकेजिंग बहुत ही खराब है।
- स्वाद भी बहुत अच्छा नहीं है।
- यह एक साल में ही एक्सपायर हो जाती है।
My Experience
मैं जिस ऑफिस में अभी करंटली काम कर रही हूं वहां TEABAY Green Tea ही आती है। बीते 2 साल से मैं ऑफिस में यही ग्रीन टी पी रही हूं। हालाकि यह बहुत अच्छी नहीं है। मगर, ग्रीन टी के नाम पर इसे पीने में कोई बुराई भी नहीं है। मैंने इस TEABAY Green Tea का प्लेन और गोल्ड फ्लेवर ही पिया है। यह स्वाद में खास बुरी नहीं है मगर, इसकी पैकेजिंग बहुत ही खराब है। इसके टी बैग्स आसानी से फट जाते हैं। कई बार तो गरम पानी में ही चाय की पत्ती निकल कर गिर जाती है। इसक 50 ग्राम के डिब्बे में 25 टी बैग्स होते हैं जिनमें से 20 टी बैग्स डैमेज ही हो जाते हैं। इसकी एक बात ही अच्छी है कि यह बहुत सस्ती आती है।चाय पीने की हैं शौकीन तो जरा चखें इनका भी स्वाद
इसका 50 ग्राम का डिब्बा मात्र 100 रुपए का आता है। इतनी सस्ती ग्रीन टी आपको शायद ही किसी ब्रांड में मिले। हां, कॉफी डे कंपनी की TEABAY Green Tea के कई फ्लेवर्स आते हैं मगर, इसका प्लेन और गोल्ड फ्लेवर का एक्सपीरियंस ही इतना खराब रहा है कि मैं इसके दूसरे फ्लेवर्स टेस्ट भी नहीं करना चाहती हूं।प्रेग्नेंसी में ग्रीन टी पीना आपके लिए फायदेमंद है या नहीं, एक्सपर्ट से जानिए
Rating
2/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों