आप हाउसवाइफ हों या फिर वर्किंग वुमन रसोई का थोड़ा बहुत काम तो आपको करना ही पड़ता होगा। खासतौर पर खाना पकाने के काम से तो कोई भी महिला नहीं बच पाती। हफ्ते महीने में ही सही खाना पकाने का मौका आ ही जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है सब्जियों को काटने में। सब्जियों को काटने में ही सबसे ज्यादा टाइम लग जाता है। तब ऐसा लगता है कि कोई जादू की छड़ी मिल जाए। जिसे घुमाते ही सारी सब्जियां अपने आप ही कट जाएं। वैसे तो बाजार में आपको कई ब्रांड्स में फूड प्रोसेसर मिल जाएंगे मगर, यह रसोई में बहुत जगह घेरते हैं और इन्हें साफ करने में उतना ही समय लग जाता है जितना आपको सब्जियों को काटने में लगता है। ऐसे में फूड प्रोसेसर काम करने की जगह आपका काम बढ़ा ही देते हैं। मगर, आप अगर किसी ऐसे साधन की तलाश में हैं, जो आपकी सब्जियों को काटने का काम आसान कर दे तो आपको एक बार Pigeon कंपनी का Handy Chopper With 3 Blades यूज करना चाहिए। यह आपकी सब्जियों को झटपट काट देगा और इसे साफ करना भी बेहद आसान है। तो चलिए मैं आपको इसका रिव्यू और अपना एक्सपीरियंस बताती हूं।
इसे जरूर पढ़ें: Boat BassHeads 228 Bass Earphones का रिव्यू: HZ Tried And Tested
इसे जरूर पढ़ें: Nykaa Rose And Goat Milk Skin Mask का रिव्यू: HZ Tried And Tested
ये चॉपर आपको चौकोर दफ्ती के डिब्बे में मिलेगा। इसके अंदर यह एक पतली सी प्लास्टिक में रखा होगा। इस ब्लेड चौपर के अंदर ही लगा होगा। आप जब भी चौपर को खोलें तो थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि इसका ब्लेड बेहद आसानी से बाहर आजाता है, जिससे आपको चोट लग सकती है। मगर, यह चॉपर दिखने में बेहद हैंडी और सुंदर सा लगता है। यह आपको ब्लू, रेड, ग्रीन कलर में मिल जाएगा। Palmolive Bodywash Aroma Morning Tonic Shower Gel का रिव्यू
इस हैंडी चॉपर का साइज 17x8x17cm और ह 358 ग्राम का है। यह गोल आकार और ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक बॉडी में आता है। इसके ढक्कन पर उपर की ओर स्ट्रिंग लगी है। वहीं अंदर की ओर ब्लेड में फिक्स करने की जगह बनाई गई हैं। इस रस्सी को खींचते हीं सब्जियों कटना शुरू हो जाती है। इसके ब्लेड बहुत ही आसानी से लगते और निकल जाते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। mCaffeine Naked Detox Green Tea Hair Oil का रिव्यू
यह आपको अलग-अलग कीमत पर बाजार और ऑनलइन मिल जाएगा। अगर आप इसे यहां से लेती हैं तो 495 रुपए का यह चॉपर आपको मात्र 244 रुपए में मिल जाएगा। इतनी कम कीमत में आपको यह चॉपर कहीं और से नहीं मिल सकता है। यह बहुत ही अच्छी डील है।
अगर आप रसौई में अपने काम को आसान करना चाहती हैं तो मेरे ख्याल से आपको एक हैंडी चॉपर जरूर खरीद लेना चाहिए। खासतौर पर प्याज काटते वक्त अगर आपकी आंसू निकलना बंद ही नहीं होते तो यह चॉपर तो आपके लिए वरदान जैसा है। मेरा भी कुछ समया पहले किचन में यही हाल होता था। मगर, जब से Pigeon Handy Chopper With 3 Blades मेरे पास आय है तब से प्याज काटना तो मेंरा फेवरेट काम हो गया है। मुझे जितना बड़ा या महीन प्याज काटना होता है अब मैं इसी चॉपर से काटती हूं। अब तो टमाटर की प्यूरी बनाने के लिए मुझे मिक्सी नहीं यूज करनी पड़ती 2 मिनट में मेरा काम चॉपर से ही हो जाता है। सबसे ज्यादा मुझे इस बात की खुशी है कि इसे धोना बहुत आसान है। यह चॉपर जितना सस्ता है उतने ही इसके फायदे हैं। मैं तो अब बिना इस चॉपर के किचन में काम करने की कल्पना भी नहीं कर सकती हूं।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।