सुबह-सुबह जब तक नहा ना लिया जाए, तब तक अधूरा-अधूरा सा लगता है। नहाने से मन पूरी तरह से शांत हो जाता है और ताजगी का अहसास होता है। अगर नहाने के लिए अच्छा बॉडी वॉश हो तो सोने पर सुहाना हो जाता है। मुझे नेचुरल और सूदिंग खुशबू वाले बॉडी वॉश अच्छे लगते हैं। इसीलिए इस बार मैंने Palmolive Bodywash Aroma Morning Tonic Shower Gel को ट्राई करके देखा। Shower Gel को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में चर्चा करने से पहले आइए जान लें इस प्रॉडक्ट के बारे में कंपनी का दावा-
दावा
- Tangerine Essential Oil के साथ Shower Gel
- लेमन ग्रास के तत्वों से युक्त
- ताजगी का अहसास देता है
- सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल
पैकेजिंग
यह शावर जेल light parrot green कलर की ट्रांसपेरेंट बोतल में आता है, इसे आसानी से हाथ में होल्ड किया जा सकता है। इस जेल की पैकेजिंग आकर्षक है और इस पर प्रॉडक्ट की खूबियों और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में डीटेल दी गई है। साथ ही इस पर प्रॉडक्ट में इस्तेमाल हुई सामग्री के बारे में भी लिखा है। सस्ते दामों में इस शावर जेल को यहां से पाएं।
इसे जरूर पढ़ें:गर्मियों में तरबूज और केले के फेस पैक से पाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन
टेक्शचर
यह शावर जेल ट्रांसपेरेंट है और काफी पतला है। यूज करने में ये काफी हल्का महसूस होता है।
कीमत
इसकी कीमत 180.00 रुपये है, लेकिन अगर आप इसे घर बैठे आकर्षक दामों में पाना चाहती हैं, तो यहां से पा सकती हैं। डील के तहत यह आपको सिर्फ 126 रुपये में मिल जाएगा।
फायदे
- lemongrass and tangerine की खुशबू ताजगी का अहसास कराती है
- बहुत ज्यादा झाग नहीं देता है
- कोमलता से स्किन की सफाई करता है
- इस्तेमाल करने में आसान है
- थोड़ी सी क्वांटिटी भी पर्याप्त रहती है
- स्किन को ड्राई नहीं करता
नुकसान
कोई नहीं
मेरा एक्सपीरियंस
मेरी स्किन ड्राई है और कैमिकल तत्वों से युक्त प्रॉडक्ट्स यूज करने पर मुझे तुरंत ही स्किन पर खुजली और ड्राईनेस फील होने लगती है। इसीलिए मैं ऐसे प्रॉडक्ट्स यूज करना पसंद करती हूं, जो कुदरती तत्वों से युक्त हों और स्किन को नुकसान ना पहुंचाए। जब मैंने Palmolive Bodywash का यूज किया तो मुझे स्किन पर यह बिल्कुल भी हैवी नहीं लगा। इसकी सबसे अच्छी चीज मुझे यह लगी कि यह बहुत ज्यादा झाग नहीं बनाता, इसीलिए इसे यूज करने के बाद स्किन ड्राई नहीं होती। इसकी खुशबू तरोताजा होने का अहसास कराती है। यह कोमलता से स्किन की सफाई करता है। इसकी थोड़ी सी क्वांटिटी को लूफा के साथ यूज करने पर त्वचा पूरी तरह से साफ हो जाती है और क्लीन फील होता है। इस शावर जेल से नहाने के बाद स्किन ग्लो करती हुई नजर आती है। इसकी क्वांटिटी को देखते हुए इसकी कीमत भी काफी वाजिब है।
निष्कर्ष
यह प्रॉडक्ट स्किन फ्रेंडली है, कुदरती तत्वों से युक्त है, इस्तेमाल करने में आसान है, इसे कैरी करने में भी किसी तरह की मुश्किल नहीं होती। यह शावर जैल स्किन की कोमलता से सफाई करता है और इसे यूज करने के बाद स्किन भी सॉफ्ट बनी रहती है। साथ ही इसे लेना पॉकेट पर भी हैवी नहीं है। मुजे यह प्रॉडक्ट हर लिहाज से अच्छा लगा, इसीलिए मैं इसे कम से कम एक बार इस्तेमाल करने की सलाह जरूर दूंगी।
स्टार रेटिंग
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों