herzindagi
hz product review  july main

mCaffeine Naked Detox Green Tea Hair Oil का रिव्यू: HZ Tried & Tested

mCaffeine Naked Detox Green Tea Hair Oil बालों को बनाता है सिल्की। इसे लगाने का एक्सपीरियंस जानने के लिए पढ़ें मेरा रिव्यू। 
Editorial
Updated:- 2019-08-01, 11:14 IST

मेरे बाल काफी ज्यादा घुंघराले और रफ हैं। मुझे अपने बालों को सॉफ्ट रखने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है। पहले मेरे बाल काफी ज्यादा हेल्दी थे, पिछले कुछ सालों में हेयर फॉल की समस्या ज्यादा बढ़ गई। हालांकि मैंने अपने बालों की देखरेख पर काफी ध्यान दिया। कई तरह के शैंपू और हेयर ऑयल ट्राई करने के बाद भी मुझे संतुष्टि नहीं हुई। कुछ वक्त पहले मैंने mCaffeine Naked Detox Green Tea Hair Oil ट्राई किया। इस ऑयल को यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में आइए विस्तार से जानते हैं-

दावा

  • डैंड्रफ कम करता है
  • बालों को घना बनाता है
  • हेयर ग्रोथ में मदद करता है
  • बालों को शाइनी बनाता है
  • फ्रिजी बालों को सॉफ्ट बनाता है
  • बालों को मजबूती देता है
  • हेयर डैमेज को कम करता है
  • बालों को टूटने से बचाता है

इसे जरूर पढ़ें: अट्रैक्टिव लुक के लिए ऑफिस बैग में मेकअप की ये 5 चीजें जरूर रखें

कीमत

345 रुपये

क्वांटिटी

50 ml

इसे जरूर पढ़ें: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ

पैकेजिंग

hz review  july inside

यह ऑयल glass bottle में आता है और इसके साथ एक ड्रॉपर भी मिलता है, जिससे आप इसे आसानी से प्रभावित हिस्सों पर लगा सकती हैं। इसे आकर्षक दामों में यहां से खरीदें

 

फायदे

  • यह चिपचिपा नहीं है
  • इसकी खुशबू भीनी-भीनी है
  • यह ऑयल आसानी से वॉश हो जाता है
  • कीमत वाजिब है
  • हेयर फॉल रोकने में असरदार है
  • बाल घने नजर आते हैं
  • इस ऑयल से बाल ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं

 

नुकसान

यह ऑयल जिस तरह की पैकिंग में आता है, उसे देखते हुए इसे ट्रैवलिंग के लिए कैरी करना मुनासिब नहीं है।

hz tried and tested  july inside

मेरा एक्सपीरियंस

इस ऑयल से अच्छी सी फ्रेगरेंस आती है, जिससे मन अच्छा हो जाता है। मैंने इस ऑयल से रात में अपने बालों पर मसाज करनी शुरू की है। रात में सोने से पहले मैं हल्के हाथों से इस ऑयल को स्कैल्प पर मलती हूं। इस ऑयल को बालों पर लगाने से अन्य ऑयल की तरह हैवी फील नहीं होता। इसके साथ एक और अच्छी बात ये है कि इससे बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं और रिलैक्स फील होता है। इस तेल को लगाने से मेरे बालों का झड़ना कम हो गया है और मेरी बालों में रहने वाली डैंड्रफ भी साफ हो गई है। जब से मैं इस ऑयल को यूज कर रही हूं, मेरे बालों का टूटना कम हो गया है। अगर मेरी तरह आपके बाल भी रूखे और घुंघराले हैं तो इस ऑयल को जरूर ट्राई करें। इस तेल को 325 में यहां से खरीदें।  

निष्कर्ष

यह हेयर ऑयल लगाते हुए मुझे दो हफ्ते ही हुए हैं और इतने कम वक्त में ही इसके पॉजिटिव रिजल्ट दिखाई दे रहे हैं। यह तेल टेक्शचर में लाइट है और बालों को भीतर से पोषण देता है। इसके इस्तेमाल से मुझे हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या में राहत महसूस हो रही है। साथ ही इसके दाम भी आकर्षक हैं। इसीलिए मैं इस ऑयल को दोबारा ऑर्डर करूंगी।

स्टार रेटिंग

4/5

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।