मेरे बाल काफी ज्यादा घुंघराले और रफ हैं। मुझे अपने बालों को सॉफ्ट रखने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है। पहले मेरे बाल काफी ज्यादा हेल्दी थे, पिछले कुछ सालों में हेयर फॉल की समस्या ज्यादा बढ़ गई। हालांकि मैंने अपने बालों की देखरेख पर काफी ध्यान दिया। कई तरह के शैंपू और हेयर ऑयल ट्राई करने के बाद भी मुझे संतुष्टि नहीं हुई। कुछ वक्त पहले मैंने mCaffeine Naked Detox Green Tea Hair Oil ट्राई किया। इस ऑयल को यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में आइए विस्तार से जानते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: अट्रैक्टिव लुक के लिए ऑफिस बैग में मेकअप की ये 5 चीजें जरूर रखें
345 रुपये
50 ml
इसे जरूर पढ़ें: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
यह ऑयल glass bottle में आता है और इसके साथ एक ड्रॉपर भी मिलता है, जिससे आप इसे आसानी से प्रभावित हिस्सों पर लगा सकती हैं। इसे आकर्षक दामों में यहां से खरीदें।
यह ऑयल जिस तरह की पैकिंग में आता है, उसे देखते हुए इसे ट्रैवलिंग के लिए कैरी करना मुनासिब नहीं है।
इस ऑयल से अच्छी सी फ्रेगरेंस आती है, जिससे मन अच्छा हो जाता है। मैंने इस ऑयल से रात में अपने बालों पर मसाज करनी शुरू की है। रात में सोने से पहले मैं हल्के हाथों से इस ऑयल को स्कैल्प पर मलती हूं। इस ऑयल को बालों पर लगाने से अन्य ऑयल की तरह हैवी फील नहीं होता। इसके साथ एक और अच्छी बात ये है कि इससे बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं और रिलैक्स फील होता है। इस तेल को लगाने से मेरे बालों का झड़ना कम हो गया है और मेरी बालों में रहने वाली डैंड्रफ भी साफ हो गई है। जब से मैं इस ऑयल को यूज कर रही हूं, मेरे बालों का टूटना कम हो गया है। अगर मेरी तरह आपके बाल भी रूखे और घुंघराले हैं तो इस ऑयल को जरूर ट्राई करें। इस तेल को 325 में यहां से खरीदें।
यह हेयर ऑयल लगाते हुए मुझे दो हफ्ते ही हुए हैं और इतने कम वक्त में ही इसके पॉजिटिव रिजल्ट दिखाई दे रहे हैं। यह तेल टेक्शचर में लाइट है और बालों को भीतर से पोषण देता है। इसके इस्तेमाल से मुझे हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या में राहत महसूस हो रही है। साथ ही इसके दाम भी आकर्षक हैं। इसीलिए मैं इस ऑयल को दोबारा ऑर्डर करूंगी।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।