दिवाली के बाद से दिल्ली औद दिल्ली के आस-पास के शहरों में फैला पॉल्यूशन चैन की सांस लेना दूभर कर चुका है। वैसे तो यह पॉल्यूशन सभी के लिए बहुत ही दुखदाई है मगर, जिन लोगों मेरे जैसे साइनोसाइटिस की समस्या है उनके लिए यह पॉल्यूशन काल बन कर आया है। बीते कुछ दिनों से मुझे सांस लेने में इतनी समस्या हो रही हैं कि ढंग से शरीर में ऑक्सीजन न पहुंच पाने से मेरा सिर हमेशा भारी रहता है। गले में भी खराश रहती हैं और नाक से सांस ले पाना मेरे लिए एक मुश्किल काम बन चुका है। हार कर मुझे भी दूसरे लोगों की तरह नाक पर मास्क लगाना पड़ा, जो कि मेरे लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। वैसे तो इस पॉल्यूशन में बिना मास्क के आप सभी को घर से एक कदम भी बाहर नहीं रखना चाहिए मगर, आपको मेरी तरह साइनोसाइटिस है तो यह Apollo Life Anti Pollution Face Mask आपके लिए किसी अमृत की तरह काम करेगा। इससे पहनने के बाद आप आसानी से सांस ले पाएंगी और न तो आपका सिर भारी होगा न ही आपके गले में खरास होगी। तो चलिए मैं आपको Apollo Life Anti Pollution Face Mask का रिव्यू और अपना एक्सपीरियंस बताती हूं।
यह मास्क आपको केलव Apollo Pharmacy में ही मिलेगा। यह आपको 200 रुपए में एक के साथ एक फ्री मिलेगा।
यह एक कार्डबोर्ड डिब्बे के अंदर आता है। इसके डिब्बे के अंदर एक प्लास्टिक बैग में यह पैक होता है। इसे आसानी से खोल कर आप यूज कर सकती हैं।
इस मास्क को पहनने से लाभ ही लाभ है नुकसान कोई भी नहीं हैं।
मुझे यह मास्क यूज करते हुए 1 हफ्ता ही हुआ है। जब यह मास्क मेरे पास नहीं और मैं एक साधारण मास्क इस्तेमाल कर रही थी तब मुझे इस पॉल्यूशन में सांस लेने में ही नहीं बल्कि बात करने में भी तकलीफ हो रही थी क्योंकि मेरा गला भी पॉल्यूशन के कारण खराब हो रहा था। मगर, जब से मैं Apollo Life Anti Pollution Face पहन कर घर से बाहर निकल रही हूं तब से मुझे सांस लेने में कोई भी दिक्कत महसूस नहीं हो रही है। यह मास्क आपको Apollo Pharmacy में ही मिलेगा। आप अपनी नजदीकी Apollo Pharmacy मात्र 200 रुपए में 2 मास्क ले सकती हैं। वैसे तो 1 मास्क की कीमत 200 रुपए है मगर, Apollo Pharmacy में यह मास्क 200 रुपए में 2 मिल रहे हैं। देखा जाए तो बहुत कम कीमत में आप इस पॉल्यूशन भरे माहौल में शुद्ध सांस ले पा रही हैं।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।