HZ Tried & Tested: Apollo Life Anti Pollution Face Mask का रिव्यू और कीमत

अगर आप भी इस पॉल्यूशन से परेशान हो रहे हैं तो आपको Apollo Life Anti Pollution Face Mask जरूर पहनना चाहिए। यह सस्ता भी है और अच्छा भी है। 

Apollo Life Anti Pollution Mask

दिवाली के बाद से दिल्ली औद दिल्ली के आस-पास के शहरों में फैला पॉल्यूशन चैन की सांस लेना दूभर कर चुका है। वैसे तो यह पॉल्यूशन सभी के लिए बहुत ही दुखदाई है मगर, जिन लोगों मेरे जैसे साइनोसाइटिस की समस्या है उनके लिए यह पॉल्यूशन काल बन कर आया है। बीते कुछ दिनों से मुझे सांस लेने में इतनी समस्या हो रही हैं कि ढंग से शरीर में ऑक्सीजन न पहुंच पाने से मेरा सिर हमेशा भारी रहता है। गले में भी खराश रहती हैं और नाक से सांस ले पाना मेरे लिए एक मुश्किल काम बन चुका है। हार कर मुझे भी दूसरे लोगों की तरह नाक पर मास्क लगाना पड़ा, जो कि मेरे लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। वैसे तो इस पॉल्यूशन में बिना मास्क के आप सभी को घर से एक कदम भी बाहर नहीं रखना चाहिए मगर, आपको मेरी तरह साइनोसाइटिस है तो यह Apollo Life Anti Pollution Face Mask आपके लिए किसी अमृत की तरह काम करेगा। इससे पहनने के बाद आप आसानी से सांस ले पाएंगी और न तो आपका सिर भारी होगा न ही आपके गले में खरास होगी। तो चलिए मैं आपको Apollo Life Anti Pollution Face Mask का रिव्यू और अपना एक्सपीरियंस बताती हूं।

Apollo Life Anti Pollution Face Mask Price

दावे (claims)-

  • यूनीसेक्स डिसपोजल मास्क
  • 98 प्रतिशत पीएम 2.5 फिलट्रेशन
  • कम्फर्टेबल फिट
  • एन 95 एंटी पॉल्यूशन फेस मास्क
  • 3 लेयर फिलट्रेशन
  • अल्ट्रा-सॉफ्ट नॉन वोवन लेयर

कीमत (Price)-

यह मास्क आपको केलव Apollo Pharmacy में ही मिलेगा। यह आपको 200 रुपए में एक के साथ एक फ्री मिलेगा।

Apollo Life Anti Pollution Face Mask Product Review

पैकेजिंग (Packaging)-

यह एक कार्डबोर्ड डिब्बे के अंदर आता है। इसके डिब्बे के अंदर एक प्लास्टिक बैग में यह पैक होता है। इसे आसानी से खोल कर आप यूज कर सकती हैं।

फायदे (Pros)-

  • यह बेहद आरामदायक फिट में आता है।
  • इसे आप आसानी से दोनों कानों में फंसा कर पहन सकती हैं।
  • इसका इस्तेमाल आप 1 महीने तक कर सकती हैं।
  • कीमत बेहद कम है। यह मास्क बहुत अच्छा काम करता है।
  • इसमें पीएम 2.5 पॉल्यूशन पार्टिक्लस को 98 प्रतिशत तक फिल्टर करने की क्षमता होती है।
  • यह तीन लेयर में आता है। आप इसे पहन कर आराम से शुद्ध सांस ले सकती हैं। बेस्ट बात यह है कि आप इस मास्क को पहन का बातचीत भी कर सकती हैं।
  • यह मास्क नाक के साथ-साथ आपके गालों और चिन को भी कवर करता है। इससे आपकी त्वचा भी सुरक्षित रहती है।
Apollo Anti Pollution Face Mask

नुकसान (Cons)-

इस मास्क को पहनने से लाभ ही लाभ है नुकसान कोई भी नहीं हैं।

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-

मुझे यह मास्क यूज करते हुए 1 हफ्ता ही हुआ है। जब यह मास्क मेरे पास नहीं और मैं एक साधारण मास्क इस्तेमाल कर रही थी तब मुझे इस पॉल्यूशन में सांस लेने में ही नहीं बल्कि बात करने में भी तकलीफ हो रही थी क्योंकि मेरा गला भी पॉल्यूशन के कारण खराब हो रहा था। मगर, जब से मैं Apollo Life Anti Pollution Face पहन कर घर से बाहर निकल रही हूं तब से मुझे सांस लेने में कोई भी दिक्कत महसूस नहीं हो रही है। यह मास्क आपको Apollo Pharmacy में ही मिलेगा। आप अपनी नजदीकी Apollo Pharmacy मात्र 200 रुपए में 2 मास्क ले सकती हैं। वैसे तो 1 मास्क की कीमत 200 रुपए है मगर, Apollo Pharmacy में यह मास्क 200 रुपए में 2 मिल रहे हैं। देखा जाए तो बहुत कम कीमत में आप इस पॉल्यूशन भरे माहौल में शुद्ध सांस ले पा रही हैं।

रेटिंग (Rating)-

5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP