कई बार एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी होती है। इस हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में कई लोग कहते हैं, कई नसीहतें देते हैं, लेकिन क्या इतना आसान होता है इन सभी नसीहतों का पालन करना? अगर बात वजन कम करने आए तब तो लोग बहुत मुश्किल से अपना काम करते हैं। सबसे जल्दी लोगों के मुंह से ये सुनने को मिलता है कि आप ग्रीन-टी पी लीजिए। इसका सीधा सा कारण ये है कि ग्रीन टी के फायदे बहुत हैं और कई रिसर्च इसे बता चुकी हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि ग्रीन टी का फायदा होता है या नहीं होता है तो मैं आपको अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताती हूं। मैंने जब से इसे पीना शुरू किया है ग्रीन टी के अलग-अलग वेरिएंट ट्राई किए हैं और इन्हें पीना नहीं छोड़ा।
UPDATE: पहले मैंने इसी आर्टिकल में आपको अपने 1 महीने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया था। अब मैं इसमें अपने तीन महीने का एक्सपीरियंस जोड़ रही हूं।
मैं ब्लैक कॉफी पीने वालों में से थी, लेकिन उसे ज्यादा पीने के नुकसान भी हैं इसलिए मैंने ग्रीन टी पीना शुरू किया। ग्रीन टी पीने के बाद मेरा एक्सपीरियंस कुछ अलग रहा है। इसे लेकर मैं ये जरूर कह सकती हूं कि ग्रीन टी के फायदे बहुत हैं, लेकिन ये राम बाण नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- शादी को लेकर मलाइका ने किया बड़ा खुलासा, ऐसे रचा सकती हैं ब्याह
1. लाइफस्टाइल में पड़ा ये फर्क-
यकीनन ये आपको एक्टिव रखती है। अगर दोपहर का खाना खाने के थोड़ी देर बाद मैं ग्रीन टी पी लेती हूं तो उसका असर मेरे काम पर दिखता है। मुझे बहुत ज्यादा आलस नहीं आता। हालांकि, ये ब्लैक कॉफी के साथ भी होता था, लेकिन उससे कई बार हार्ट-बीट तेज़ होने की समस्या भी हो जाती थी। खैर, जहां तक ग्रीन-टी की बात है तो ये असरदार रहा है।
2. पिंपल्स कम होने में सहायक-
स्किन की प्रॉब्लम्स कम होने में ये सहायक रही है। इतना तो मैं समझ गई हूं। मुझे एक क्रीम का बहुत ज्यादा रिएक्शन हो गया था जिसके बाद चेहरे पर थोड़े दाने आ गए थे। उसपर थोड़ा असर पड़ा है। हालांकि, ये असर धीरे-धीरे होता है। पर असर है। इसका एक कारण ये भी है कि ग्रीन टी शरीर के अंदर के टॉक्सिन बाहर निकालती है। किसी चीज़ के रिएक्शन पर भी असर करती है तो मुझे ये फायदेमंद लगी। मैंने कई ग्रीन टी ट्राई की थी और उसमें से हनी-जिंजर वाली ग्रीन टी बहुत अच्छी लगी। ये टी स्किन की समस्याओं के लिए भी अच्छी है।
3. क्या वजन कम करती है?
अब सबसे बड़ी बात। क्या ग्रीन-टी वजन कम करने में सहायक है? ये यकीनन बड़ी बात है क्योंकि लोगों को हमेशा ये लगता है कि ग्रीन-टी पीने से जादू की तरह ही काम होगा। पर ऐसा नहीं है। पहले महीने में तो पेट के फैट में कुछ ज्यादा असर नहीं दिखा। यकीन मानिए मुझे इतना फर्क नहीं दिखा कि वो बताया जा सके। हो सकता है कि लगातार इसका सेवन कर कई दिनों में ये असर करे, लेकिन शुरुआत में तो वजन कम करने पर असर धीमा है। हो सकता है कि मेटाबॉलिज्म में बदलाव हो इसलिए फैट कम हो जाए, लेकिन अभी तक तो मुझे लगता है कि सिर्फ ग्रीन-टी पीने से कुछ ज्यादा नहीं होगा। एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है। पहले महीने में मेरा वजन 900 ग्राम कम हुआ था।
तीन महीने में मेरा वजन 2.5 किलो जरूर कम हुआ, लेकिन वो मेरी लाइफस्टाइल के कारण भी हो सकता है क्योंकि मैंने थोड़ा सा वर्कआउट भी शुरू कर दिया है। इसलिए मैं ग्रीन-टी को पूरा क्रेडिट भी नहीं दे सकती।
पहले और दूसरे महीने का असर बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन तीसरे महीने से मुझे ये समझ आने लगा कि इससे फायदे तो हैं। मैंने ग्रीन टी पीने के कारण चाय-कॉफी की शक्कर आदि छोड़ दी थी और इसलिए भी शायद वजन कम हो रहा है, लेकिन ये धीरे-धीरे हो रहा है। अगर मैं इसके साथ अपने रूटीन में एक्सरसाइज भी शामिल कर लेती हूं तो शायद ये असर काफी अच्छा होगा।
इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट ने करवाया Underwater फोटोशूट, तस्वीरों में देखिए एकदम अलग अंदाज
4. स्ट्रेस लेवल पर फर्क पड़ा-
इसे पीने से स्ट्रेस लेवल पर फर्क जरूर पड़ा है। काफी शांति महसूस होती है। मुझे लगता है कि इसे आपको शांति के लिए भी पीना चाहिए। मुझे इसे पीकर अच्छा लगा और ये काफी यूनीक एक्सपीरियंस दे गई। मैंने हिबिस्कस ग्रीन टी ट्राई की जो स्ट्रेस लेवल कम करती है।
हां, मैं ये कह सकती हूं कि ये काफी हेल्दी ऑप्शन है और आजकल की भागदौड़ में अगर सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए कुछ भी किया जाए तो वो बहुत लगेगा। ग्रीन-टी का सेवन करने से लंबे समय तक असर होगा। अलग-अलग तरह की ग्रीन-टी पिएं। एक जैसी ग्रीन-टी पीने से शरीर इम्यून भी हो जाता है और असर कम हो जाता है। ऐसे में आपको फायदा ज्यादा हो सकता है।
अगर आपको लगता है कि ये जानकारी किसी के काम आ सकती है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों