Disha Naik Firefighter: गोवा की दिशा नाइक की पूरा भारत वाहवाही कर रहा है। एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग यूनिट का हिस्सा बनने वाली वो भारत की पहली महिला बन गई हैं। दिशा नाइक ने क्रैश फायर टेंडर संचालन के क्षेत्र में सफलता हासिल कर ना केवल रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि रूढ़िवादी सोच को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इसे भी पढ़ेः दिल्ली की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाने से लेकर सोशल वर्क तक, संजना तिवारी करती हैं सब कुछ
बता दें कि इस क्षेत्र में महिला और पुरुष के बीच का अंतर काफी बड़ा है। जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ, आर वी शेषन का कहना है, "इस कार्यबल में लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।" ऐसे में दिशा का इस मुकाम को हासिल करना अपने आप में एक खास सफलता है। उनका कहना है, "हम सीखने की एक ऐसी संस्कृति बनाने में विश्वास करते हैं जो हमारे कर्मचारियों को फलने-फूलने में मदद करती है।"
Disha Naik from #Goa becomes #India's 1st certified #female#firefighter to operate a Crash Fire Tender, specially designed for #aircraft#rescue+#fire fighting. Disha's a part of the Aerodrome Rescue & Firefighting unit of Manohar International #Airport.#Safety#Gender#Womanpic.twitter.com/DrNcAZ9UWz
— Nishit Doshi (@NishitDoshi144) November 28, 2023
दिशा नाइक ने तमिलनाडु के नामक्कल में 6 महीने की बेहद मुश्किल ट्रेनिंग ली। इस ट्रेनिंग में उन्हें सीएफटी ऑपरेटर की चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए आवश्यक कौशल और नॉलेज के बारे में विस्तार से बताया है। दिशा इतिहास रच क्रैश फायर टेंडर संचालित करेंगी। उनसे पहले यह काम किसी महीला ने नहीं किया है।
इसे भी पढ़ेः आखिर कौन हैं Jane Garett जो बनी मिस यूनिवर्स 2023 की पहली प्लस साइज कंटेस्टेंट, जानें?
दिशा नाइक का यह मुकाम हासिल करना उन लोगों के लिए मुंहतोड़ जवाब है, जिनका मानना है कि महिलाओं केवल घर के काम कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Twitter
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।