आए दिन कोई न कोई कॉम्पिटिशन होते ही रहते हैं। आजकल की बात करें तो हालही में अल सल्वाडोर में हुआ मिस यूनिवर्स 2023 चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतोयोगी दूसरे से बिल्कुल अलग थे, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी रहे जिन्होंने इंटरनेट पर अपनी एक नई जगह बनाई है।
हालांकि इस प्रतोयोगिता की विजयता निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस रही हैं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल 90 देशों से खूबसूरत हसीनाओं ने भाग लिया था। वहीं नए कदम उठाने की बात करें तो नेपाल की प्लस साइज मॉडल ने भी सभी स्टीरियोटाइप को तोड़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।
View this post on Instagram
कौन हैं जेन दीपिका गेरेट?
जेन दीपिका गेरेट (Jane Dipika Garrett) मिस नेपाल रह चुकी हैं। बता दें कि यह एक मॉडल भी हैं और मिस यूनिवर्स 2023 में हिस्सा लेने के बाद यह प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली प्लस साइज कंटेस्टेंट बन गई हैं। वहीं इन्होनें समाज में बॉडी टाइप और बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर कई स्टीरियोटाइप को तोड़ दिया है। इनके इस कदम से काफी महिलाओं को अपनी बॉडी के लिए पॉजिटिव महसूस होना भी शुरू हुआ ही होगा। मिस यूनिवर्स 2023 में जेन दीपिका गेरेट अपने देश नेपाल को रिप्रेजेंट कर रही हैं।
View this post on Instagram
प्रोफेशन से जेन गैरेट एक नर्स और एक बिजनेस डेवलपर हैं। वह शरीर के प्रति पॉजिटिविटी और महिलाओं के हार्मोनल और मानसिक स्वास्थ्य पर भी लोगों से बात करती हैं और उनमें जागरूकता बढ़ाने में मदद करती हैं। इसके अलावा वे एक अधिवक्ता भी हैं।
इसे भी पढें:Miss Universe 2023: आखिर कौन हैं मिस यूनिवर्स 2023 का ताज जीतने वाली शेन्निस पलासियोस? जानें
जेन दीपिका गेरेट ने मिस यूनिवर्स में आकर कहा है कि, "वह एक ऐसी महिला के रूप में जो कर्वी है और जो कुछ ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को पूरा नहीं करती है, मैं यहां उन महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए हूं जो कर्वी हैं, जो वजन बढ़ने से जूझती हैं, जो हार्मोनल मुद्दों से जूझती हैं।"
अगर आपको मिस यूनिवर्स 2023 की कंटेस्टेंट जेन दीपिका गेरेट से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों