herzindagi
sonam kapoor fitness main

शादी में खुद को फिट दिखाने के लिए सोनम कर रही हैं ये खास वर्कआउट

शादी के मौके पर सोनम खुद की फिटनेस पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रही हैं। आइए जानें कि शादी में खुद को फिट दिखाने के लिए सोनम कौन से खास वर्कआउट कर रही हैं।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-07, 17:23 IST

8 मई को एक्ट्रेस सोनम कपूर शादी के बंधन में बंध जाएगी। वे दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं। वैसे तो सोनम खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। जी हां सोनम बॉलीवुड की सबसे फिट और ब्यूटीफुल एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन एक समय सोनम कपूर का वेट 90 किलो हुआ करता था। सोनम ने अपनी पहली फिल्म 'सांवरिया' के लिए कड़ी मेहनत करते हुए अपना वजन 35 किलो घटाया था। अब सोनम की गिनती बॉलीवुड की सबसे छरहरी और फिट ए‍क्‍ट्रेसेस में की जाती है। अब शादी के मौके पर वे खुद की फिटनेस पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रही हैं। आइए जानें कि शादी में खुद को फिट दिखाने के लिए सोनम कौन से खास वर्कआउट कर रही हैं।  

 

Gearing up for the biggest wedding of the year #Veerediwedding , @sonamkapoor is working hard to maintain her lean look with #Pilates on the #ComboChair. Reverse Torso Press is an excellent exercise for #abdominalstrengthening #corecontrol and creates long and lean lower body muscles! #sonamkapoor #wedding #vdwedding #fitness #celebrity #celebrityfitness #bridegoals #fitnessgoals #dday #prep #squadgoals #instafit #instagood #fitnessmotivation #radhikasbalancedbody #sonam #bollywood #instantbollywood

A post shared by Radhika Karle (@radhikasbalancedbody) onMay 3, 2018 at 5:11am PDT

कड़ी मेहनत कर रही हैं सोनम कपूर

सोनम कपूर अपनी बॉडी को लीन बनाने के लिए बहुत ज्‍यादा मेहनत कर रही हैं। इस वीडियो में वह कॉम्‍बो चेयर पर पिलेट्स कर रही हैं। रिवर्स टोरसों प्रेस पेट और कोर के लिए एक अच्‍छी एक्‍सरसाइज है और लोअर बॉडी मसल्‍स को लंबे समय तक लीन बनाती है।

Read more: धूमधड़ाके के साथ हुआ सोनम कपूर की प्री-मेहंदी का फंक्‍शन, देखें तस्‍वीरें

 

#Repost @radhikasbalancedbody ・・・ Semi circle on the #PilatesReformer - the best way to open up and stretch the entire back of the body!! @sonamkapoor those long and lean legs make any #Pilates moves look beautiful!! #sundayfunday #strongisthenewsexy #RadhikasBalancedBody #lifeofatrainer

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onJun 5, 2016 at 12:25am PDT

पिलेट्स पर खास ध्‍यान

वेडिंग में खुद को फिट रखने के लिए सोनम पिलेट्स पर खास ध्‍यान दे रही हैं। वे 45 मिनट पिलेट्स और 45 मिनट कार्डियो एक्सरसाइज करतीं हैं। कार्डियोवेस्कुलर एक्सरसाइज के साथ वेट ट्रेनिंग करती हैं। सप्ताह के हर दिन वह बॉडी के हर विशेष अंग पर फोकस करती है जैसे कि पेट, हाथ, कंधे या कमर। वह हर दिन 30 मिनट के लिए कार्डियो एक्सरसाइज करती हैं। आइए जानें वह खुद को फिट रखने के लिए और कौन-कौन सी एक्‍सरसाइज करती हैं।

 

Pilates for the lower body with Radhika karle

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onSep 22, 2013 at 9:35pm PDT

पिलेट्स से अच्‍छा कुछ है ही नहीं

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सोनम कपूर ने कहा, "पिलेट्स से अच्‍छी एक्‍सरसाइज कोर्इ और हो ही नहीं सकती है।" और वह पूरी तरह से विश्वास करती है, यही कारण है कि हाल ही में न्यूयॉर्क के दौरान वह अपने सेक्‍शन के लिए समय निकालना नहीं भूल पाई। इस लो-इपेक्‍ट रूटीन में पूरी बॉडी को शामिल किया जाता है और इसके बहुत सारे फायदे है। यह आपको आपकी बॉडी के मूवमेंट के प्रति अवगत कराता है, आपकी मसल्‍स को फ्लैक्‍सीबल बनाता है और पोश्‍चर में सुधार करता है। पिलेट्स कोर पर काम करती है, कोई भी अन्‍य एक्‍सरसाइज ऐसी नहीं करती है। यह ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेस लंबी और पतली टांगे पाने के लिए लोअर बॉडी वर्कआउट करने की कोशिश करती हैं, जो रिफॉर्मर मशीन पर सेमी-सर्किल तक होता है, और इससे पूरी बॉडी पर स्‍ट्रेच आता है।

 

Practice creates confidence. Confidence empowers you 🙏🏻 #internationalyogaday

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onJun 21, 2017 at 9:11am PDT

योग से भी रखती हैं खुद को फिट

सावरिया फिल्‍म के लिए खुद को फिट करने वाली सोनम खुद को फिट रखने के लिए योग भी करती हैं। उनका कहना हैं कि 'वह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना तीन घंटे योग और डाइट का सख्‍ती से पालन करती हैं। सोनम के योग में पॉवर और कलात्मक योग शामिल है। पिछले साल ऑस्ट्रिया में अपने परिवार के साथ छुट्टियों के दौरान, उसने एरियल योग की कोशिश भी की थी और इसका पूरी तरह से मजा लिया था।' एरियल योग के कई फायदे है। इसमें पूरी बॉडी का वर्कआउट होता है और यह बॉडी के हर हिस्से की मसल्‍स को फिर से परिभाषित करने और जोड़ों को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने के लिए मजबूर करता है। योग का प्राचीन भारतीय अभ्यास सेंट्रर नर्वस सिस्‍टम के लिए अच्छा है, प्रोटीन बीडीएनएफ और हार्मोन कोर्टिसोल के लेवल को बढ़ाकर स्‍ट्रेस को कम करता है, जो दोनों तनाव के लिए बेहतर लचीलापन से जुड़े होते हैं। यह ब्‍लड सर्कुलेशन में भी सुधार करता है, ब्‍लड प्रेशर को कम करता है, लंग्स को अच्‍छे तरीके से काम करने में हेल्‍प करता है और बॉडी में ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार करता है।

Read more: ये तस्वीरें करती हैं बयां सोनम कपूर और आंनद आहूजा की लव स्टोरी

 

Breathe, Relax & Rejuvenate! Happy International Yoga Day to everyone who loves Yoga! #internationalyogaday

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onJun 21, 2017 at 9:10am PDT

खुद को कैसे रखती हैं फिट

इस तरह सोनम कपूर का वर्कआउट जॉगिंग से शुरू होता है। जॉगिंग करने के बाद वह 30 मिनट तक कार्डियो एक्सरसाइज करती हैं। कार्डियों में वह हफ्ते 4 दिन योगा करती हैं और बाकी के दिनों में डांस एक्सरसाइज का अभ्यास करती हैं। गर्मियों में सोनम स्विमिंग करना पसंद करती हैं। ऐसे में उन्हें जब भी समय मिलता है वह स्विमिंग करती हैं। सोनम सप्ताह में कम से कम 3 बार पिलेट्स एक्सरसाइज करती हैं। अपनी प्रेरणा के लेवल को हाई रखने के लिए अलग-अलग तरह की एक्‍सरसाइज करने की कोशिश करती हैं और साथ ही अधिक कैलोरी को बर्न करने हेल्‍प करने के लिए एक्सरसाइज करती हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।