सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस्स की लिस्ट में शामिल है जिनकी फिटनेस देखकर आप इनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं या फिर यह भी कह सकते हैं कि अगर आप इनकी उम्र का अंदाजा लगाने बैठे तो शायद आप आसपास भी ना हो। मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन अपने फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं अपनी बेटी के फिटनेस पर उतना ही ध्यान देती हैं जितना खुद पर।
हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बेटी रेने के साथ एक्सरसाइज करती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने बेटी को लेकर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है।
सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी रेने को एक इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, ''क्या शानदार जर्नी रही! उसके पहले कदम से लेकर यहां तक सिखाने तक...एक शेरनी और उसकी शावक बच्ची...टीम वर्क जारी है। बेहद गर्व महसूस हो रहा है। आई लव यू।“
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन फिटनेस को लेकर कितनी सतर्क रहती हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। उनकी फिट और टोन्डो बॉडी को देखकर कोई नहीं कहेगा कि वो 42 साल की हो चुकी हैं। इस उम्र में जहां बाकी एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस पर ध्यान देना बंद कर देती हैं वहीं सुष्मिता सेन अपनी बॉडी पर बहुत ध्यान दे रही हैं और लगातार सोशल मीडिया पर वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। सिर्फ सुष्मिता ही नहीं उनके नक्शे कदम पर अब उनकी दोनों बेटियां रेने और अलीशा भी निकल पड़ी हैं। सुष्मिता ने रेने के साथ वीडियो पोस्ट किया है।
सुष्मिता सेन ने साल 2000 में एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने रिनी रखा। इस बच्ची को गोद लेने के दौरान सुष्मिता सेन को लंबी कानूनी लड़ाई से गुजरना पड़ा था दरअसल छोटी उम्र में ही इन्होंने बच्ची को गोद लेने का निर्णय ले लिया था। जबकि गोद लेने की भी एक उम्र होती है। इसके अलावा इनके प्रोफेशन को गोद लेने के नजर से उतना विश्वसनीय नहीं माना जाता है। जिसके कारण कई सारे वेरीफिकेशन होते हैं। इन्हीं वेरीफिकेशन को करवाने और कानूनी लड़ाई लड़ने में सुष्मिता सेन को काफी समय लग गया था। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और बच्ची गोद लिया।
Read more: इस उम्र में भी इतनी फिट हैं सुष्मिता सेन, बना रही हैं 6 पैक एब्स
साल 2010 में इन्होंने एक और लड़की गोद ली। आज इनकी दो बेटियां हैं और ये हंसी-खुशी इनके साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं। सुष्मिता सेन के अलावा भी ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने गर्ल चाइल्ड को गोद लिया और बनी-बनाई सोच को बदलने की कोशिश की। इन नामों में रवीना टंडन, सनी लियोन, प्रिती जिंटा और नीलम कोठारी का नाम शामिल हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।