बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और मॉडल से नन बनी सोफिया हयात शादी के 1 साल बाद पति से अलग हो गई हैं। इसके पीछे की वजह सोफिया के पति का फ्रॉड होना है, ऐसा कहना है उनका। सोफिया ने अपने पति पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया है और साथ ही उसे घर से भी निकाल दिया है। इसके बाद सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यही कह रही हैं कि उनके लिए ब्रेकअप से डील करना मुश्किल बन गया है।
सोफिया हयात के इंस्टाग्राम को इन दिनों देख यही लगता है कि वो अपने पति को फ्रॉड समझती हैं जिस कारण वो अपनी जिंदगी में अकेले आगे बढ़ना चाहती हैं लेकिन ऐसा करने में उन्हें काफी मुश्किल हो रही है।
सोफिया ने पति पर लगायाधोखे का आरोप
सोफिया ने अपने पति पर सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचने का आरोप लगाया है। पति के धोखे ने सोफिया को तोड़ दिया है। उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं।
Read more: बिग बॉस के घर में होते थे ऐसे भी काम, अर्शी खान ने खोले राज
इस वीडियो में रोते हुए सोफिया कह रही हैं, “ब्रेकअप से डील करना बहुत मुश्किल होता है। एक ही टाइम में बच्चे और पति को खोना बहुत बड़ा सदमा है। मैने ये बातें पब्लिक की क्योंकि मैं उसे सबक सिखाना चाहती थी। मेरे लिए इन सब चीजों से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है। काश कुछ मैजिक हो और ये टाइम गुजर जाए। मैं व्लाड से नफरत नहीं करती लेकिन उसने जो किया उसके बाद व्लाड का मेरी जिंदगी से निकलना बेहतर था।“
सोफिया का इंस्टा मैसेज
इस वीडियो से कुछ दिन पहले सोफिया ने अपने इंस्टा पर एक मैसेज पोस्ट किया। जिसमें लिखा है, “मैं तुम्हें माफ कर दूंगी लेकिन तुम्हारे लिए नहीं बल्कि अपने लिए। मैं अपने दिल में खटास और गुस्सा नहीं रखना चाहती। मैं तुम्हें माफ करती हूं क्योंकि किसी से नफरत करना किसी को अपने पास होल्ड करने जैसा है और मैं तुमसे कोई नाता नहीं रखना चाहती हूं।
Read more: Bigg Boss 11 contestant प्रियांक किसके साथ कर रहे हैं स्विट्ज़रलैंड की वादियों में रोमांस?
यहां आपको बता दें कि हाल ही में दिए एकक इंटरव्यू में सोफिया हयात ने पति को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए। सोफिया ने कहा था, “उसने मुझसे कई बार झूठ बोला। उसके पास पैसा भी नहीं है। उसके सारे खर्चे मैंने खुद उठाए हैं। मुझे उसके गलत इरादों के बारे में तब पता चला जब मेरे पर्स से पैसे गायब होने लगे। मेरी प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात नहीं मिल रहे थे और मैंने उन्हें उसके बैग में पाया।“
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों