बिग बॉस के घर में ऐसे भी काम होते थे जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगी और ये राज बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने खोले हैं। बिग बॉस सीजन 11 खत्म हुए 3 महीने बीत चुके हैं। अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से पिछला सीजन आज भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार बिग बॉस सीजन 11 फिर सुर्खियों में आ गया है और इसकी वजह हैं अर्शी खान। दरअसल अर्शी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस के घर के कई राज खोले गए हैं।
बिग बॉस के घर के अंदर अर्शी ने कई ऐसी हरकतें की थीं जिस वजह से वो हमेशा खबरों का हिस्सा बनी रहती थीं लेकिन इस बार अर्शी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर घर के अन्य सदस्यों के भी राज खोले हैं।
अर्शी की इंस्टा स्टोरी
अर्शी ने इस वीडियो में बताया है कि बिग बॉस के घर में शराब मिलती है की नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट टाइम का ध्यान रखते थे। अर्शी खान ने कहा, “एक बार सब्यसाची सत्पथी ने बिग बॉस के घर में शराब बनाने की कोशिश की थी जिसके बाद बिग बॉस ने हम सभी को खूब फटकार लगाई। बिग बॉस ने हमें लैब में बुलाया और हमारा टेस्ट हुआ कि कहीं हम लोगों ने शराब पी तो नहीं ली। उस दिन हम लोग वाकई में शराब पी लेते।“
Read more: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा की सोशल मीडिया की फोटो पर हंगामा
अर्शी का मानना है कि बिग बॉस का घर ऐसी जगह है जहां अगर शराब पीने की इजाजत मिल जाए तो कई मर्डर और केस दर्ज हो जाएंगे, वहां पर एक-दूसरे के सभी दुश्मन होते हैं। साथ ही अर्शी ने बताया कि बिग बॉस के घर में सिर्फ स्मोकिंग की इजाजत होती है।
अर्शी ने आगे बताया कि कैसे घरवाले समय का ध्यान रखते थे। उन्होंने कहा कभी-कभी टाइम का शुरूआत में पता नहीं चलता। बहुत बार ऐसा हुआ कि हम लोग 5 बजे लंच करते थे। 7.45 या 8 बजे सुबह एक गाना बजता है तब हमारा दिन शुरू होता था। वहीं 2 बजे या 5 बजे अज़ान की आवाज आती है। इसी से हमें टाइम का अंदाजा लगता था।
वैसे हमें तो यही लगता है कि आने वाले टाइम में भी अर्शी खान सुर्खियों में बने रहने के लिए बिग बॉस के घर के कई राज खोलती रहेंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों