herzindagi
arshi khan reveal secrets

बिग बॉस के घर में होते थे ऐसे भी काम, अर्शी खान ने खोले राज

बिग बॉस के घर में ऐसे भी काम होते थे जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगी और ये राज बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने खोले हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-03, 12:27 IST

बिग बॉस के घर में ऐसे भी काम होते थे जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगी और ये राज बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने खोले हैं। बिग बॉस सीजन 11 खत्म हुए 3 महीने बीत चुके हैं। अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से पिछला सीजन आज भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार बिग बॉस सीजन 11 फिर सुर्खियों में आ गया है और इसकी वजह हैं अर्शी खान। दरअसल अर्शी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस के घर के कई राज खोले गए हैं। 

बिग बॉस के घर के अंदर अर्शी ने कई ऐसी हरकतें की थीं जिस वजह से वो हमेशा खबरों का हिस्सा बनी रहती थीं लेकिन इस बार अर्शी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर घर के अन्य सदस्यों के भी राज खोले हैं। 

arshi khan reveal secrets inside

अर्शी की इंस्टा स्टोरी 

अर्शी ने इस वीडियो में बताया है कि बिग बॉस के घर में शराब मिलती है की नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट टाइम का ध्यान रखते थे। अर्शी खान ने कहा, “एक बार सब्यसाची सत्पथी ने बिग बॉस के घर में शराब बनाने की कोशिश की थी जिसके बाद बिग बॉस ने हम सभी को खूब फटकार लगाई। बिग बॉस ने हमें लैब में बुलाया और हमारा टेस्ट हुआ कि कहीं हम लोगों ने शराब पी तो नहीं ली। उस दिन हम लोग वाकई में शराब पी लेते।“ 

Read more: बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा की सोशल मीडिया की फोटो पर हंगामा

 

Yippppppeee buzzfeed India 🤣😃😄

A post shared by Arshi khan (A.K) (@arshikofficial) onMay 1, 2018 at 1:22am PDT

अर्शी का मानना है कि बिग बॉस का घर ऐसी जगह है जहां अगर शराब पीने की इजाजत मिल जाए तो कई मर्डर और केस दर्ज हो जाएंगे, वहां पर एक-दूसरे के सभी दुश्मन होते हैं। साथ ही अर्शी ने बताया कि बिग बॉस के घर में सिर्फ स्मोकिंग की इजाजत होती है।

अर्शी ने आगे बताया कि कैसे घरवाले समय का ध्यान रखते थे। उन्होंने कहा कभी-कभी टाइम का शुरूआत में पता नहीं चलता। बहुत बार ऐसा हुआ कि हम लोग 5 बजे लंच करते थे। 7.45 या 8 बजे सुबह एक गाना बजता है तब हमारा दिन शुरू होता था। वहीं 2 बजे या 5 बजे अज़ान की आवाज आती है। इसी से हमें टाइम का अंदाजा लगता था। 

वैसे हमें तो यही लगता है कि आने वाले टाइम में भी अर्शी खान सुर्खियों में बने रहने के लिए बिग बॉस के घर के कई राज खोलती रहेंगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।