धूमधड़ाके के साथ हुआ सोनम कपूर की प्री-मेहंदी का फंक्‍शन, देखें तस्‍वीरें

सोनम 8 मई को आनंद के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। मगर शादी से पहले की रस्‍में सोनम के घर पर धूमधड़ाके के साथ शुरू हो चुकी हैं। सोनम के कुछ दोस्‍तों ने अपने इंस्‍टाग्राम अंकाउंट पर उनकी महंदी की ढेर सारी तस्‍वीरें डाली है।

sonam kapoor ki mehendi arjun kapoor dance

बॉलीवुड एक्‍टर अनिल कपूर की बेटी एवं एक्‍ट्रेस सोनम कपूर 8 मई को अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे दिल्‍ली के बिजेसमैन आनंद आहूजा को अपना हसबेंड बनाने जा रही हैं। जी हां, सोनम 8 मई को आनंद के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। मगर शादी से पहले की रस्‍मे सोनम के घर पर धूमधड़ाके के साथ शुरू हो चुकी हैं। रविवार को ही सोनम के कुछ दोस्‍तों ने अपने इंस्‍टाग्राम अंकाउंट पर उनकी महंदी की ढेर सारी तस्‍वीरें डाली है। इन तस्‍वीरों में बिखरी रौनक को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनम के घर पर इस वक्‍त कितना खुशी और मस्‍ती का माहौल है।

sonamkapoorkimehendi fashiondesignerdress

महंदी फंक्‍शन की थीम थी व्‍हाइट

सोनम के कुछ करीबियों ने इंस्‍टाग्राम पर जो तस्‍वीरें शेयर की हैं उसमें उनके घर पर मौजूद लगभग सभी महमानों ने महंदी पर ऑफ व्‍हाइट कलर के कपड़े पहने हैं। दरअसल सोनम के वेडिंग कार्ड पर महंदी के रस्‍म पर ऑफ व्‍हाइट कलर खासतौर पर ड्रेस कोड कलर रखा गया है। इस मौके पर कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो सोनम के लगभग सभी करीबियों ने ड्रेस कोड कलर फॉलो किया है। वहीं सोनम कपूर ने अपनी महंदी के फंक्‍शन में लाइट पिंक और लाइट ब्‍लू कलर का लहंगा पहना था। इस आउटफिट में सोनम बेहद सिंपल और सोवर दिख रही थीं। वहीं आनंद आहूजा ने भी सोनम की ड्रेस को कॉप्‍लीमेंट करते हुए कुर्ते पर लाइट पिंक कलर का बंद गला कोट पहना था। सोनम का यह प्री महंदी फंक्‍शन अनलि कपूर के घर पर ही आयोजित किया गया था। इस फंक्‍शन में सोनम कपूर और आनंद आहूजा के कुछ फ्रेंड्स और घर के सभी लोग शामिल हुए थे। अनिल के भाई संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी और ख़ुशी कपूर भी यहां शामिल हैं।

Read More:सोनम कपूर की शादी की संगीत सेरेमनी हुई शुरु, फैशन और ग्लैमर का लगा मेला

sonamkapoorkimehendi janhavikapoor

इसके अलावा सोनम की बहन रिया कपूर ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाई है। मगर वह अपनी महंदी को फ्लॉन्‍ट करने में शर्माती हुई नजर आईं। इस फंक्‍शन में जाह्नवी कपूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये हुए ख़ूबसूरत सफ़ेद लहंगे में नज़र आईं। गौरतलब है कि जाह्नवी जल्द ही ईशान खट्टर के साथ फ़िल्म 'धड़क' में नज़र आएंगी ।वहीं दूसरी तरफ सोनम के भाई अर्जुन कपूर भी जो पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं, वो भी यहां ऑरेंज कलर के स्टाइलिश कुर्ते और सफ़ेद चूड़ीदार में दिखाई दिए।

sonamkapoorkimehendi mumbai

7 मई को महंदी संगीत का फंक्‍शन

सोनम कपूर के वेडिंग कार्ड के मुताबिक उनकी महंदी और संगीत का बड़ा फंक्‍शन 7 मई को दोपहर से शाम 4 बजे तक बांद्रा कुर्ला स्थित सनटेक सिग्‍नेचर आइलैंड बीकेसी में आयोजित किया जाएगा। इस फंक्‍शन के लिए सोनम के घर पर बहुत दिनों से तैयारियां चल रही थीं। इस फंक्‍शन में सोनम की फैमिली के सदस्‍यों के साथ ही बॉलीवुड के उनके कुछ खास दोस्‍त भी शामिल हुए थे। इस लिस्‍ट में सबसे पहले नाम आता है करण जौहर का और फिर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्‍ता का। दोनों ही सोनम कपूर के बहुत ही अच्‍छे फ्रेंड्स हैं। आपको बता दें कि सोनम के संगीत पर करण भी खास परफॉमेंस देंगे।

sonamkapoorkimehendi slmankhan song

कौन-कौन देगा सोनम के संगीत पर डांस परफॉर्मेंस

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को स्पेशल बनाने के लिए बॉलीवुड में मौजूद उनके दोस्‍त कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शादी से पहले होने वाली सोनम की संगीत सेरेमनी को लेकर उनके सभी दोस्‍त काफी उत्‍साहित हैं और उसकी तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए हैं। सोनम के कुछ दोस्‍तों ने तो डांस प्रैक्टिस की कुछ फोटोज और वीडियोज अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। सोनम की संगीत सेरेमनी में उनके कजिन अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने डांस प्रैक्टिंस के कुछ वीडियो पहले ही इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर दिए थे। वैसे आपको बता दें कि सोनम के संगीत की शुरुआत सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के गाने 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' गाने से होगी। इस गाने पर सोनम के कजिंस और उनके फ्रेंड्स सभी साथ में परफॉर्म करेंगे इसके बाद कई लोग अलग अलग भी परफॉर्मेंस देंगे जिसमें, सोनम की कजिन जानह्वी, वरुण धवन, जैकलीन, अर्जुन, सोनम की सिस्‍टर रिया, अनिल कपूर और करण जौहर का नाम सामने आ रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP