herzindagi
SONAM KAPOOR MEHENDI CEREMONY main

सोनम कपूर के हाथों पर किसने लगायी शादी की मेहंदी, वीडियो क्यों हो रहा है वायरल

सोनम की शादी की मेहंदी का फंक्शन धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ। पापा अनिल कपूर से लेकर बहनों और दोस्तों तक ने जमकर डांस किया। सोनम कपूर ने भी अपने होने वाले पति के गले में बाहें डालकर जमकर ठुमके लगाए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-07, 17:53 IST

सोनम की शादी की मेहंदी का फंक्शन धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ। पापा अनिल कपूर से लेकर बहनों और दोस्तों तक ने जमकर डांस किया। सोनम कपूर ने भी अपने होने वाले पति के गले में बाहें डालकर जमकर ठुमके लगाए। अगर आपने सोनम कपूर की शादी की मेहंदी का ये सारा फन मिस कर दिया है तो हम आपको उनका ये डांस वीडियो भी दिखा रहे हैं। सोनम कपूर ने आनंद अहूजा के साथ फिल्म रेस 2 के गाने लत लग गई पर रोमांटिक डांस किया। 

 

Sonam & Anand stealing the show with their adorable dance at the mehndi yesterday! Swipe left to see more!👉 @sonamkapoor @anandahuja . . #urbanclapweddings #sonamkapoor #sonamkishaadi #everydayphenomenal #anandahuja #celebrity #mehndi #celebritywedding #dance #brideandgroom #indianbride

A post shared by #YourWeddingExpert (@urbanclap.weddings) onMay 6, 2018 at 10:20pm PDT

सोनम कपूर और आनंद अहूजा की मुम्बई में 8 मई को शादी हो रही हैं। बॉलीवुड की फैशनिस्टा  अपनी शादी के दिन और शादी के हर फंक्शन पर कैसी नज़र आ रही हैं और किस डिज़ाइनर के कपड़े पहन रही हैं इस बात पर सबकी नज़र है। 

 

Beautiful or not 💕😍 @sonamkapoor #sonamkapoor #sonamkapoorwedding #sonamkapoorfan #sonamkapoorobsessed #wedding #pretty #gorgeous #bollywood #bollywoodwedding #bollywoodactress

A post shared by कतई ज़हर (@real_thalaiva) onMay 6, 2018 at 10:22pm PDT

सोनम कपूर के हाथों में भी सेलिब्रिटि मेहंदी आर्टिस्ट वीना ने ही आनंद अहूजा के नाम की मेहंदी लगायी। सोनम कपूर ने अपनी मेहंदी के खास फंक्शन पर फैशन डिज़ाइनर अनुराधा वकील की डिज़ाइनर ड्रेस पहनती। सोनम कपूर का ये एथनिक लुक मेहंदी सेरेमनी के लिए परफेक्ट था। 

 

सोनम कपूर की बहन रिआ कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर सफेद रंग का गोटा पट्टी वाला ड्रेस पहना। मेहंदी की थीम सफेद थी जिस बारे में मेहमानों को पहले से ही बता दिया गया था। 

 

#EverydayPhenomenal #Popdiaries #sonamkishaadi Papa #AnilKapoor cant keep calm at #AnandAhuja #SonamKapoor's mehendi #sonamkapoorfashion #Sonamanandwedding #bollywood #bollywoodstyle Follow @ipopdiaries for more updates

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries) onMay 6, 2018 at 10:17am PDT

पापा अनिल कपूर ने भी अपनी बेटी सोनम कपूर की मेहंदी के फंक्शन पर सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना और इसे स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने नेहरु नेक जैकेट पहन रखी थी। 

 

सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन और अर्जुन कपूर भी अपनी बहन की शादी की मेहंदी सेरेमनी पर खूब खुश नज़र आए। बॉलीवुड के इश्कज़ादे अर्जुन कपूर ने इस  खास मौके पर रेड कलर का कुर्ता पहन रखा था। 

 

#sonamkapoor Wedding 👰🏼 #style #stylish🔥🔥🔥🔥💥💥♥️🦋😘😘💋💋🦋🦋♥️😍😍😍 #love #me #cute #photooftheday #nails #hair #beauty #beautiful #instagood #pretty #swag #pink #accessories #clothes #girl #girls #eyes #design #model♥️♥️♥️♥️♥️♥️🦋

A post shared by FASHIONISTA🌸 (@lifestyle_fashion_inspiration) onMay 6, 2018 at 10:20pm PDT

रविवार के दिन हुई सोनम कपूर की मेहंदी पार्टी में आए सभी मेहमानों ने यहां जमकर ठुमके लगाए। डांस, पार्टी मस्ती और खूब सारी गप्पों के साथ सोनम ने अपनी मेहंदी को खूब इन्जॉय किया 

 

Rhea Kapoor and Kunal Rawal are having a gala time at Sonam's mehendi ceremony. . . For more updates follow @bollywoodcurrent_insta . . #SonamKiShaadi #SoNand #SonamKapoor #AnandAhuja #SonamAnand #SonadAnandKiShaadi #SonamAnandWedding #Kapoors #Bollywood #BollywoodWeddings #BollywoodShaadi #FilmyShaadi #WeddingGoals #CoupleGoals #Bride #sonamkishaadi #Bridesmaid #BridesFashion #Fashion #anilkapoor #rheakapoor #india #wedding #ArjunKapoor #EverydayPhenomenal

A post shared by Bollywood Current Insta (@bollywoodcurrent_insta) onMay 6, 2018 at 10:21pm PDT

एक वीडियो में तो सोनम कपूर की बहन रिआ गाली देती भी नज़र आ रही हैं। फिल्म वीरे दी वैडिंग का ट्रेलर जब से रीलिज़ हुआ है तब ये सबको ये समझ आ गया है कि फिल्म  कैसी होने वाली है। करीना कपूर खान से लेकर सोनम कपूर तक सब फिल्म मे गाली देती दिखेंगी और बहन सोनम कपूर की मेहंदी पर उनकी प्रड्यूसर बहन तो अब तक गालियां ही दे रही हैं। 

 

The very very gorgeous @janhvikapoor In #ivory #dullgold #manishmalhotralabel #indianwear #flared #shararas #badla #chikankari #embroideryart #beautiful #manishmalhotraworld #jhanvikapoor for @sonamkapoor #prewedding #function @mmalhotraworld

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onMay 6, 2018 at 10:22am PDT

श्रीदेवी की दोनों बेटियों ने भी अपनी कज़िन सिस्टर की मेहंदी सेरेमनी पर मेहंदी लगवायी, डांस किया और खूब मस्ती की। फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर ने सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी पर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर आउटफिट पहना था। जाह्नवी कपूर के साथ उनकी बहन खुशी और अंशूला ने भी खूब फोटो क्लिक करवाए। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।