herzindagi
sonam kapoor sangeet ceremony main

सोनम कपूर की शादी की संगीत सेरेमनी हुई शुरु, फैशन और ग्लैमर का लगा मेला

सोनम कपूर की शादी से एक रात पहले ्हो रही संगीत सेरेमनी पर आया पूरा बॉलीवुड। शिल्पा शेट्टी से लेकर रानी मुखर्जी और जैकलीन फर्नांडिस तक सब आए ग्लैमरस अवतार में नज़र
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-08, 12:24 IST

सोनम कपूर की शादी होने वाली हैं। शादी से पहले आज रात उनकी संगीत  सेरेमनी हो रही हैं। संगीत सेरेमनी पर सोनम कपूर ट्रेडिशनल गोल्डन लहंगे में दिखी तो आनंद अहूजा ने भी डिज़ाइनर कुर्ते पजामा के साथ जोधपुरी जैकेट पहन रखी थी। संगीत की सेरेमनी को अटेंड करने पूरी फैमिली और उनके कई खास दोस्त भी आए किसने क्या पहना आइए आपको बताते हैं। 

 

One more from @sonamkapoor and @anandahuja's grand mehendi ceremony. Follow 👉 @sonamkishaaadi for more updates from Sonam's wedding. . . . . . . . #sonamkapoor #anandahuja #sonamkishaadi #lotsoflove #trending #trendy #followback #likesh #likeforlike #like4like #followforfollow #likeforfollow #l4l #followme #follow4follow #follow #instalike #photography #like4follow #beautiful #picoftheday #lfl #instadaily #cute #f4f #likesforlikes #happy #selfie #likeback #sonamkishaadi #sonamkapoor #anandahuja @sonamkapoor @anandahuja

A post shared by Sonam Weds Anand (@sonamkishaaadi) onMay 7, 2018 at 8:15pm PDT

सोनम कपूर ने अपनी संगीत सेरेमनी पर  फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर गोल्डन कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ उन्होंने गले में चोकर हार पहना है। बालों में चोटी बनाए सोनम कपूर ने अपनी चोटी पर सफेद फूलों का गजरा लगा रखा है। कानों में चेन वाले झुमके पहने सोनम कपूर इस लुक में परफेक्ट लग रही हैं। बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर की शादी का हर फंक्शन खास है और उनका हर लुक आने वाली शादियों के लिए नए ट्रेंड सेट कर रहा है। 

 sonam kapoor anand sangeet wedding

सोनम कपूर के दुल्हे आनंद अहूजा ने भी सोनम के फेवरेट डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर आउटफिट ही पहना है।

katrina kaif sonam wedding

सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी पर कैटरीना कैफ भी पहुंती। कटरीना कैफ कलीरे की रस्म तक सोनम के साथ ही थी। कैटरीना कैफ ने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर गाउन पहना था। 

anil kapoor saanjay sonam sangeet

Image Courtesy: Yogen Shah

अनिल कपूर और उनके छोटे भाई संजय कपूर भी सेफद रंग के इंडियन अटायर में नज़र आए। अनिल कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर कुर्ता पहन रखा था। 

sonam kapoor maheep sanjay

Image Courtesy: Yogen Shah

सोनम कपूर की चाची महिप कपूर भी इस संगीत सेरेमनी पर ट्रेडिशनल लुक में ही नज़र आई। महिप और उनकी बेटी ने गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा था।

sonam sangeet jacqueline

Image Courtesy: Yogen Shah

जैकलीन फर्नांडिस ने इस संगीत सेरेमनी पर अनामिका खन्ना का खूबसूरत डिज़ाइनर लहंगा पहना है। बालों में जुड़ा बनाकर उस पर गजरा लगाए जैकलीन इस संगीत सेरेमनी पर काफी खुश नज़र आईं। ये तो सब जानते हैं कि जैकलीन सोनम की बेस्ट फ्रेंड है और लड़कियों को अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी पर अपनी शादी से भी ज्यादा खुशी होती है। 

shilpa shetty sonam saangeet

Image Courtesy: Yogen Shah

सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी पर शिल्पा शेट्टी सफेद रंग के शरारा में नज़र आई। फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के डिज़ाइनर शरारा में शिल्पा शेट्टी हमेशा की तरह ग्लैमरस ही दिख रही हैं। बालों में गजरा लगाकर उन्होंने अपने इस इंडियन लुक को कम्पलीट किया। 

rani sonam sangeet wedding

Image Courtesy: Yogen Shah

 

Watch as Shilpa Shetty Kundra arrives for Sonam's mehendi tonight. @Bollywood 📽️ 📽️ 📽️ . . . #sonamkapoor #sonamkishaadi #sonamwedsanand #everydayphenomenal #shilpashetty

A post shared by Bollywood (@bollywood) onMay 7, 2018 at 7:01am PDT

रानी मुखर्जी ने फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहनकर सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी अटेंड की। 

sonam wedding jahnvi khushi anshula

Image Courtesy: Yogen Shah

श्रीदेवी की दोनों बेटिया भी इस संगीत सेरेमनी पर फैशन डिज़ाइनर तरुण तहलानी के डिज़ाइनर लहंगे में नज़र आयीं।  

swaara bhaskar sonam saangeet lehenga

फिल्म वीरे दी वैडिंग की सोनम कपूर की को स्टार स्वारा भास्कर इस संगीत सेरेमनी पर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर लहंगे में दिखीं। 

 

Haw what's with #SwaraBhaskar's mehendi? #EverydayPhenomenal #Popdiaries #sonamkishaadi #sonamkisangeet #AnandAhuja #SonamKapoor #sonamkapoorfashion #Sonamanandwedding #bollywood #bollywoodstyle Follow @ipopdiaries for more updates

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries) onMay 7, 2018 at 7:02am PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।