अगर आपने भी अभी-अभी किया है रनिंग स्टार्ट तो रखें ध्यान इन फ़िटनेस टिप्स को

ज्‍यादातर महिलाएं वेट लॉस के लिए रनिंग करती हैं। अगर आपने अभी-अभी रनिंग स्टार्ट किया है तो ये फिटनेस टिप्स आपके लिए सही हो सकता है। 

fitness tips have just started running

रनिंग आपकी बॉडी के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज में से एक है, क्योंकि इससे बॉडी के सभी मसल्स की एक्सरसाइज हो जाती है, लेकिन अगर आपने अभी-अभी रनिंग स्टार्ट किया है तो फिर आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। ये हम सभी जानते हैं कि पिछले कई महीनों से कोरोना लॉकडाउन के चलते घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन, फ़िलहाल धीरे-धीरे सभी घरों से निकल रहे हैं। इन पांच से छः महीनों में बहुत से महिलाओं को लगता है कि वेट बढ़ गया है, जिसके बाद उन्होंने रनिंग स्टार्ट कर दिया है। ऐसे में अगर आप पहली बार रनिंग के लिए घर से निकल रही हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आज हम आपको रनिंग के कुछ टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिन्‍हें आपको जरूर जानना चाहिए।

फ़ास्ट रनिंग नहीं

fitness tips for women who have just started running inside

अगर आप पहली बार या फिर बहुत दिनों बाद भी रनिंग के लिए घर से निकल रही हैं तो आपको लगभग तीन से चार दिनों तक अधिक तेज नहीं दौड़ना चाहिए। पहले ही दिन तेज रनिंग से आप जल्दी ही थक जाएंगी और मसल्स में दर्द हो सकता है। तो आप जब भी फर्स्ट टाइम रनिंग के लिए निकले तो इसका ज़रूर ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें:अकड़ी हुई पीठ को ठीक करने का ये है असरदार तरीका, बिपाशा बसु ने शेयर की तकनीक

सही जगह का चुनाव करें

fitness tips for women who have just started running inside

आप सही और बेहतर तरीके से रनिंग तभी कर पाएंगी जब आपका रनिंग ट्रैक सही हो। इसे सरल भाषा में बोले तो, आप जिस जगह दौड़ने के लिए जा रही हैं, वहां ये ज़रूर देखे कि रनिंग वाली जगह टूटी-फूटी तो नहीं, और ये भी देखे कि क्या वो जगह साफ-सुथरी है की नहीं। टूटी-फूटी जगहों पर कभी भी गिराने का डर बना रहता है। (एक्सरसाइज आपके शोल्डर मसल्स को बनाएंगी मज़बूत)

लगातार ना दौड़े

fitness tips for women who have just started running inside

अक्सर ये होता है कि जब भी कोई पहली बार दौड़ाने के लिए जाता है तो लगातार दौड़ते ही रहता है, लेकिन आप ऐसा ना करें। जब आप पहली बार लगातार दौड़ती है तो उस समय शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जैसे ही आप घर आती हैं, वैसे ही शरीर दर्द होना स्टार्ट हो जाता है। इसलिए जब आप पहली बार रनिंग करने के लिए निकले तो लगातार ना दौड़े।

इसे भी पढ़ें:फेमस सीरियल उतरन की इच्छा उर्फ टीना दत्ता आएंगी Bigg Boss 14 में, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

टाइम फिक्स करें

fitness tips for women who have just started running inside

एक निर्धारित टाइम और समय पर दौड़ना भी आपके लिए बहुत ज़रूरी है। अगर रनिंग के लिए निकल रही हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि कभी सुबह में रनिंग कर लिया, तो कभी दोपहर में, तो कभी शाम को रनिंग कर रहे हैं। अलग-अलग समय में रनिंग करने से वातावरण का शरीर पर कई तरीके से असर पड़ता है जिसके चलते आप बीमार भी हो सकती हैं।(पूजा हेगड़े की फिटनेस का सीक्रेट)

इन चारों टिप्स के अलावा आप सही डाइट लेना भी मायने रखता है। आप कितना भी रनिंग कर लीजिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जब तक डाइट सही नहीं। इसके अलावा आपका रनिंग ड्रेस भी सही होना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@www.muscleandfitness.com,hearstapps.com,cloudfront.net)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP