आजकल युवाएं एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। ऐसे में एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री लेने के बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शंस हैं और कहां-कहां जॉब लग सकती है, स्टूडेंट्स इसके बारे में सर्च कर रहे हैं। बता दें कि आज के समय में खेती-बाड़ी खेत तक सीमित नहीं है बल्कि कई ऐसी टेक्नोलॉजी सरकारी योजनाएं और प्राइवेट कंपनियां हैं जो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं। ऐसे में यह एक बड़े करियर के रूप में भी बदल चुका है। बता दें कि इस करने के बाद न केवल सरकारी नौकरी के विकल्प मौजूद हैं बल्कि प्राइवेट जॉब्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन विकल्प्स के बारे में...
यदि आपने एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन किया है तो कई बड़ी खाद बीज कंपनियां मौजूद हैं, जहां आपको नौकरी के मौके दे सकती है। साथ ही एग्रीकल्चर मशीनरी वाली कंपनियां भी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।
इससे अलग फार्मास्यूटिकल कंपनियों में आप इंटरव्यू देकर आ सकते हैं। इन कंपनियों में फार्म मैनेजर, मार्केटिंग ऑफिसर, एग्री प्रोडक्ट सेल्स एग्जीक्यूटिव, कृषि कंसलटेंट आदि पद आपके लिए मौजूद हैं, जहां पर आप प्रमोशन भी हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - Cotton Production: भारत में सबसे ज्यादा रुई का उत्पादन कहां होता है? जान लीजिए वजह भी
सरकारी नौकरी की बात करें तो बता दें, एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन के बाद सरकारी विभाग में भी कई भर्तियां निकलती हैं, जहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं। इन विभागों में कृषि अनुसंधान केंद्र, राज्य कृषि विभाग, फसल बोर्ड, कृषि विभाग उत्पाद एवं उर्वरक विभाग और उत्पादन विभाग कृषि विभाग आदि शामिल हैं।
यहां पर आप कृषि अधिकारी, कृषि निरीक्षक, कृषि विस्तार अधिकारी आदि पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
यदि आप एग्रीकल्चर ग्रेजुएट हैं और आपको रिसर्च में जाना है तो आप भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद यानी आईसीएआर ((Indian Council of Agricultural Research) और राज्य कृषि विश्वविद्यालय में अप्लाई कर सकते हैं। इन जगहों पर आपको रिसर्च करने का मौका मिलेगा। यहां आप अपनी स्किल्स पर भी काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - साइंस, मैथ्स छोड़ें, 12वीं के बाद इस सब्जेक्ट से करें ग्रेजुएशन और मास्टर्स, करियर ग्रोथ का बनेगा नया रास्ता
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।