herzindagi
IBPS PO Recruitment vacancy

IBPS PO पद पर निकली 13 हजार से ज्यादा वैकेंसी, यहां जानें आवेदन के लिए कितने प्रतिशत अंक जरूरी

IBPS PO Recruitment 2025: अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं, तो बता दें कि आप आईबीपीएस पीओ की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे जानिए कितने प्रतिशत अंक वाले कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन-
Editorial
Updated:- 2025-09-03, 16:20 IST

IBPS RRB Vacancy 2025: 12वीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स अपने मनपसंद फील्ड की तैयारी में लग जाते हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा में लग जाते हैं। अगर भी सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते हैं और प्रिपरेशन कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि आईबीपीएस पीओ पद पर 13 हजार से ज्यादा आवेदन जारी किए गए हैं। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप सहभागी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), ऑफिसर स्केल 2 और 3, और ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो इस लेख में आज हम आपको IBPS PO से जुड़ी जरूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही जानें कि आवेदन के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, तारीख और प्रक्रिया क्या है।

आईबीपीएस पीओ आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता 

IBPS PO eligibility criteria

  • आईबीपीएस पीओ के 3,907 पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष।
  •  कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, कानून, अर्थशास्त्र या लेखाशास्त्र में डिग्री होनी चाहिए।
  • हिस्सा लेने वाले आरआरबी या एस द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में एफिसिएंसी

इसे भी पढ़ें-बिहार सीजीएल का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स ही कर पाएंगे आवेदन... जानें जरूरी डिटेल्स

कार्यालय सहायक (क्लर्क) के लिए शैक्षिक योग्यता

  • कार्यालय सहायक (क्लर्क) के 7972 पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष
  • भाग लेने वाले आरआरबी/एस द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में प्रवीणता

अधिकारी स्केल II (सामान्य) पदों के लिए योग्यता

  • इस स्केल के अधिकारी के कुल 1338 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। इसके लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक, बैंक अधिकारी के रूप में 2 वर्ष का अनुभव
  • अधिकारी स्केल II (आईटी) के लिए-आईटी में स्नातक/पीजी डिग्री; आईटी में 1-2 वर्ष का अनुभव
  • अधिकारी स्केल II (सीए) के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, 1-2 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव
  • अधिकारी स्केल II (विधि)-कानून में डिग्री, 1-2 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव
  • अधिकारी स्केल II (कोषागार) के लिए ट्रेजरी/वित्त में प्रासंगिक डिग्री/स्नातकोत्तर; 1-2 वर्ष का अनुभव
  • अधिकारी स्केल II (मार्केटिंग) के लिए मार्केटिंग में प्रासंगिक डिग्री/स्नातकोत्तर, 1-2 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव
  • अधिकारी स्केल II (कृषि) के लिए कृषि में स्नातक/स्नातकोत्तर, 1-2 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव
  • अधिकारी स्केल III के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (विशिष्ट क्षेत्रों को वरीयता), बैंक/वित्तीय अधिकारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव

आईबीपीएस पदों पर आवेदन के लिए जरूरी तारीख

  • आईबीपीएस पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन डेट- 01 सितंबर, 2025
  • लास्ट डेट- 21 सितंबर, 2025
  • शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 21 सितंबर, 2025
  • प्री एग्जाम ट्रेनिंग डेट- नवंबर, 2025

आवेदन शुल्क

Officer Scale II III jobs IBPS

आईबीपीएस पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 850 रुपये, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदक के लिए 175 रुपये देने होंगे।

आयु सीमा

आईबीपीएस पदों पर निकले हुए आवेदन पर कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। आरक्षित वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी। नीचे समझें आवेदन को लेकर तय की गई आयु सीमा-

  • ऑफिस असिस्टेंट- न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम 28 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल I- 18 से 30 वर्ष
  • सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल III- 21 से 40 साल
  • अन्य सभी पद - 21 से 32 वर्ष

इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद करना चाहती हैं इंजीनियरिंग? यहां जानें किस विषय में कितने परसेंट होते हैं जरूरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।