आज के डिजिटल युग में, इंटरनेट और विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने किसी भी नई स्किल को सीखने को बेहद आसान बना दिया है। अब आपको महंगे कोर्स या ट्रेनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप बिना पैसे खर्च किए अपनी पसंदीदा स्किल्स सीखकर एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं और महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन स्किल्स को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री की वीडियो देख करियर बना सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको उन कोर्स स्किल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
वीडियो एडिटिंग (Video Editing)
वीडियो एडिटिंग में आप वीडियो क्लिप्स को फिक्स और एडिट कर सकते हैं, जो यूट्यूब चैनल्स, सोशल मीडिया या फिल्मों के लिए होते हैं। DaVinci Resolve और Shortcut जैसे मुफ्त वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप आसानी से सीख सकते हैं। वीडियो एडिटर की कमाई 20,000 से 1,00,000 रुपये तक हो सकती है, खासकर फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स के साथ।
मेहंदी कोर्स (Mehandi Course)
अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है और आप इसे एक करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं, तो मेहंदी कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मेहंदी कोर्स के माध्यम से आप मेहंदी आर्टिस्ट बन सकते हैं। वर्तमान में इस कला की काफी डिमांड है, खासकर शादी, त्योहारों, और खास मौकों पर। अलग-अलग मेहंदी डिजाइन के कम या ज्यादा फीस मिलती है। ब्राइडल मेहंदी आर्टिस्ट शादी के लिए 5,000 रुपये से 25,000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं और कभी-कभी इससे भी अधिक, विशेष रूप से अगर मेहंदी डिजाइन बहुत जटिल हो।
टैटू कोर्स (Tattoo Course)
अगर आपको टैटू बनाने का शौक हैं तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो देखकर टैटू सीखकर इसमें करियर बना सकते हैं। बहुत से टैटू आर्टिस्ट्स अपने एक्सपीरियंस और जानकारी को ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के रूप में साझा करते हैं। ये ब्लॉग्स आपको टैटू की कला, स्टाइल्स, उपकरणों और तकनीकों के बारे में सिखा सकते हैं। इस फील्ड में अपना करियर बना महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं।
गिफ्ट रैपिंग (Gift Wrapping)
गिफ्ट रैपिंग एक कला है और अगर आपको इसे करना पसंद है, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन करियर बन सकता है। खासतौर पर त्योहारों, जन्मदिनों, शादियों और अन्य खास अवसरों पर लोग अपने गिफ्ट्स को आकर्षक और अनोखे तरीके से पैक करना पसंद करते हैं। आप YouTube जैसे प्लेटफार्मों से गिफ्ट रैपिंग के बेसिक और एडवांस तकनीक सीख सकते हैं। गिफ्ट रैपिंग की कला में माहिर होने के बाद आप इसे फ्रीलांस और सोशल मीडिया पर बिजनेस कर महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं।
डीआईवाई गिफ्ट्स (DIY Gifts)
डीआईवाई गिफ्ट्स एक बेहद क्रिएटिव और पॉपुलर ट्रेंड है, जिसे लोग खास मौकों पर अपने प्रियजनों को देते हैं। अगर आप भी DIY गिफ्ट्स बनाने में माहिर हैं और इसमें करियर बना सकते हैं। DIY गिफ्ट्स बनाने की कला को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो देख समझ सकते हैं। इसके लिए आपके पास क्रिएटिविटी और हैंडमेड आर्ट का हुनर होना चाहिए। आपको कस्टम गिफ्ट्स, हैंडमेड कैंडल्स, फोटो फ्रेम्स, हैंडपेंटेड गिफ्ट्स, और कस्टम गिफ्ट बॉक्स जैसे विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम्स बनाने आना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-ISRO Free Online Courses with Certificate: घर बैठे इसरो से करें फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों