Free Online Courses: आज के डिजिटल युग में, आपको लगातार खुद को अपग्रेड रखना बेहद जरूरी है। अब, सिर्फ उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक ही एजुकेशन सीमित नहीं रही है। लगातार अपने स्किल्स को बढ़ाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। पारंपरिक डिग्रियों के साथ-साथ कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स और ऑनलाइन डिग्रियां भी आपको जॉब दिलाने में बेहद मददगार साबित हो सकती हैं। दुनियाभर में कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं, जो मुफ्त ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं, जिन्हें कोई भी घर बैठे कर सकता है। अगर आप अपनी स्किल्स को निखारना चाहते हैं या नई चीजें सीखना चाहते हैं, तो आप फॉरेन यूनिवर्सिटिज का सहारा ले सकती हैं। आइए जानते हैं कि किन विदेशी विश्वविद्यालयों से मुफ्त में ऑनलाइन कोर्स आप कर सकते है।
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक हार्वर्ड विश्वविद्यालय में सैकड़ों फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। आप इस यूनिवर्सिटी से आप क्लाइमेट चेंज से लेकर न्याय तक की पढ़ाई कर सकते हैं। कुछ कोर्स पूरी तरह फ्री होते हैं, जबकि कुछ में प्रमाणपत्र के लिए फीस लगती है। पूरी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के साइट online learning.harvard.edu पर विजिट कर सकते हैं।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी आप कई क्षेत्र जैसे- टेक्नोलॉजी, साइंस, हेल्थ, एंटरप्रेन्योरशिप आदि कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए अधिक जानकारी के लिए आप online.stanford.edu लिंक पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर भी आपको कुछ कोर्स ऑडिट मोड में मुफ्त मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ सर्टिफिकेशन से भी पा सकती हैं लाखों सैलरी वाली नौकरी, जानिए किन क्षेत्रों में मिल सकता है अवसर
इस विश्वविद्यालय में कई सालों से ऑनलाइन कोर्स कराए जा रहे हैं। यहां से अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस यूनिवर्सिटी के वर्ल्ड क्लास कोर्स का फायदा उठा चुके हैं। इस जगह से आप डेटा स्टैटिस्टिक्स, प्रिंसिपल ऑफ सप्लाई चेन जैसे एडवांस कोर्स करके अपनी स्किल को बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्सेज, मिल सकती है अच्छी सैलरी वाली नौकरी
इसे भी पढ़ें- लाइफ कोच बनने के लिए आप भी कर सकते हैं ये 3 ऑनलाइन कोर्सेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।