लाइफ कोच बनना आज के समय में अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। कई लोग अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन में बेहतर मार्गदर्शन पाने के लिए लाइफ कोच की मदद लेते हैं। यह बेहद दिलचस्प करियर ऑप्शन है जहां आप अपने जीवन के अनुभवों का उपयोग दूसरों की मदद और समर्थन कर सकते हैं। अगर आप भी दूसरों की मदद करने और उनकी लाइफ को पॉजिटिव तरीके से बदलने में रुचि रखते हैं, तो आप लाइफ कोच बन सकते हैं। इसके लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती, बल्कि कुछ खास सर्टिफिकेशन कोर्स करके आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
अगर आप लाइफ कोच बनना चाहते हैं, तो कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इसके लिए बेहतरीन सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स आपको प्रोफेशनल स्किल्स, कोचिंग टेक्निक्स और क्लाइंट मैनेजमेंट के बारे में सिखाते हैं। आइए जानते हैं 3 बेहतरीन ऑनलाइन कोर्सेस के बारे में, जो आपको एक सफल लाइफ कोच बनने में मदद कर सकते हैं।
लाइफ कोच बनने के लिए बेहतरीन ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स
लाइफ कोच के यहां कुछ सर्वोत्तम ऑनलाइन प्रमाणन पाठ्यक्रम दिए गए हैं-
द सर्टिफाइड लाइफ कोच इंस्टीट्यूट(CLCI)
सर्टिफाइड लाइफ कोच इंस्टीट्यूट आपकी जरूरतों के हिसाब से एक किफायती और प्रभावी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है। यह तीन-दिवसीय एक खास ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स है। अगर आप कम समय में लाइफ कोचिंग की बेसिक जानकारी और जरूरी स्किल्स सीखना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके जरिए आपको लाइफ कोचिंग के बेसिक्स सीखने का अवसर मिलता है। CLCI की फीस में सैन्य, चिकित्सा कर्मियों और प्रथम उत्तरदाताओं को कुछ छूट भी दी जाती है।
इसे भी पढ़ें-शिक्षक बनने के लिए B.Ed, BTC और ITEP में कौन सा बेहतर? यहां जानिए तीनों में अंतर
हेल्थ कोच इंस्टीट्यूट(HCI)
हेल्थ कोच इंस्टीट्यूट जीवन और स्वास्थ्य कोचिंग दोनों में एक बेहतरीन डुयल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है। यदि पूरा भुगतान किया जाए तो इस कोर्स की लागत $5,950 है, लेकिन HCI अपनी योजनाओं में और भी सुविधा प्रदान करता है, जिससे आप 12 महीनों में प्रति माह $537.50 का भुगतान करके भी इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या होती है NAAC Grading? जानें कॉलेज और स्टूडेंट्स को कैसे मिलता है इसका फायदा
इंस्टीट्यूट फॉर लाइफ कोच ट्रेनिंग (ILCT)
इंस्टीट्यूट फॉर लाइफ कोच ट्रेनिंग एक किफायती सर्टिफिकेशन कार्यक्रम है, जो विभिन्न करियर लक्ष्यों और बजटों के अनुकूल है। यह एक प्रोफेशनल सर्टिफाइड कोच कार्यक्रम है, जिसे करने के बाद आप अपने करियर में लाइफ कोच बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इन सरकारी स्कीम में बिल्कुल फ्री मिलेगी एजुकेशन, एक रुपया भी नहीं होगा खर्च...जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों