herzindagi
image

Online Certification Courses: लाइफ कोच बनने के लिए आप भी कर सकते हैं ये 3 ऑनलाइन कोर्सेस

Online Certification Courses: अगर आप भी लाइफ कोच बनना चाहते हैं, तो आपके इस जुनून को पूरा करने के लिए इस आर्टिकल में 3 टॉप ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेस दिए गए हैं। इन में से कोई एक कोर्स करके भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-15, 08:30 IST

लाइफ कोच बनना आज के समय में अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। कई लोग अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन में बेहतर मार्गदर्शन पाने के लिए लाइफ कोच की मदद लेते हैं। यह बेहद दिलचस्प करियर ऑप्शन है जहां आप अपने जीवन के अनुभवों का उपयोग दूसरों की मदद और समर्थन कर सकते हैं। अगर आप भी दूसरों की मदद करने और उनकी लाइफ को पॉजिटिव तरीके से बदलने में रुचि रखते हैं, तो आप लाइफ कोच बन सकते हैं। इसके लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती, बल्कि कुछ खास सर्टिफिकेशन कोर्स करके आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

अगर आप लाइफ कोच बनना चाहते हैं, तो कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इसके लिए बेहतरीन सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स आपको प्रोफेशनल स्किल्स, कोचिंग टेक्निक्स और क्लाइंट मैनेजमेंट के बारे में सिखाते हैं। आइए जानते हैं 3 बेहतरीन ऑनलाइन कोर्सेस के बारे में, जो आपको एक सफल लाइफ कोच बनने में मदद कर सकते हैं।

लाइफ कोच बनने के लिए बेहतरीन ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स

career in Life Coach

लाइफ कोच के यहां कुछ सर्वोत्तम ऑनलाइन प्रमाणन पाठ्यक्रम दिए गए हैं-

द सर्टिफाइड लाइफ कोच इंस्टीट्यूट(CLCI)

सर्टिफाइड लाइफ कोच इंस्टीट्यूट आपकी जरूरतों के हिसाब से एक किफायती और प्रभावी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है। यह तीन-दिवसीय एक खास ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स है। अगर आप कम समय में लाइफ कोचिंग की बेसिक जानकारी और जरूरी स्किल्स सीखना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके जरिए आपको लाइफ कोचिंग के बेसिक्स सीखने का अवसर मिलता है। CLCI की फीस में सैन्य, चिकित्सा कर्मियों और प्रथम उत्तरदाताओं को कुछ छूट भी दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- शिक्षक बनने के लिए B.Ed, BTC और ITEP में कौन सा बेहतर? यहां जानिए तीनों में अंतर

हेल्थ कोच इंस्टीट्यूट(HCI)

Education and career

हेल्थ कोच इंस्टीट्यूट जीवन और स्वास्थ्य कोचिंग दोनों में एक बेहतरीन डुयल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है। यदि पूरा भुगतान किया जाए तो इस कोर्स की लागत $5,950 है, लेकिन HCI अपनी योजनाओं में और भी सुविधा प्रदान करता है, जिससे आप 12 महीनों में प्रति माह $537.50 का भुगतान करके भी इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या होती है NAAC Grading? जानें कॉलेज और स्टूडेंट्स को कैसे मिलता है इसका फायदा

इंस्टीट्यूट फॉर लाइफ कोच ट्रेनिंग (ILCT)

online course to become life coach

इंस्टीट्यूट फॉर लाइफ कोच ट्रेनिंग एक किफायती सर्टिफिकेशन कार्यक्रम है, जो विभिन्न करियर लक्ष्यों और बजटों के अनुकूल है। यह एक प्रोफेशनल सर्टिफाइड कोच कार्यक्रम है, जिसे करने के बाद आप अपने करियर में लाइफ कोच बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- इन सरकारी स्कीम में बिल्कुल फ्री मिलेगी एजुकेशन, एक रुपया भी नहीं होगा खर्च...जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।