Best Diploma Courses: आज के समय में करियर बनाना सिर्फ ग्रेजुएशन तक सीमित नहीं रह गया है। कई ऐसे डिप्लोमा कोर्सेज भी हैं, जिन्हें 12वीं के बाद करने से आपको अच्छी नौकरी के बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं। अगर आप इंटरमीडिएट के बाद जल्दी करियर शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ शॉर्ट-टर्म कोर्स करके आप जल्दी नौकरी पा सकते हैं। इस आर्टिकल में कुछ डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताया गया है, जो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इन कोर्सेज में प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स इंडस्ट्री के लिए जल्दी तैयार हो सकें और अच्छी नौकरी कर सकें। इसी क्रम में आइए 12वीं के बाद किए जाने वाले बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जान लेते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमाइन दिनों मार्केट में एआई की जानकारी रखने वालों की काफी डिमांड है। ऐसे में इस समय आपके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा सबसे बेस्ट हो सकता है। यह कोर्स तो वैसे कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत आता है, लेकिन कई ऑफलाइन और ऑनलाइन संस्थान हैं जो इस एआई में डिप्लोमा करवाते हैं।
साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमायदि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपकी दिलचस्पी है तो आप साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कर सकते हैं। इस समय लगभग सभी सरकारी व प्राइवेट कंपनियों में साइबर सिक्योरिटी की मांग बढ़ रही है। ऐसे में यह कोर्स आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। बता दें इसके अंतर्गत डाटा कलेक्शन एंड प्रोसेसिंग, स्कियोरिटी स्ट्रैटजीज, ऑपरेशनल सेफ्टी मैनेजमेंट, रोल ऑफ मिडलमेन, सिक्योरिट इकोनॉमिंक्स एंड पॉलिसी, सायबर लॉ, साइबर सुरक्षा का परिचय, क्रिप्टोग्राफी, नेटवर्किंग, फायरवॉल से संबंधित विषय पढ़ाया जाता है। तमाम कॉलेज व संस्थान इसमें डिप्लोमा करवाते हैं।
इसे भी पढ़ें- भारत में अंग्रेजी बोलने वाले कोर्स के ये हैं बेहतरीन ऑपशंस, आप भी कर सकते हैं ट्राई
इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमायदि इंटीरियर डिजाइनिंग में आपका इंटरेस्ट है तो आपके लिए यह कोर्स बेहद खास रहने वाला है। इस कोर्स को करने के बाद ना केवल आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी बल्कि यदि आप चाहें तो अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। बता दें इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स 6 माह से 1 साल का होता है।
इसे भी पढ़ें- फ्री में सीखने के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये ऑनलाइन टीचिंग कोर्सेज, आप भी करें ट्राई
आज के डिजिटल युग में हर कंपनी को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाए रखने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है। अगर आपको इंटरनेट, सोशल मीडिया और मार्केटिंग में रुचि है, तो यह कोर्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। जॉब प्रोफाइल की बात करें तो इस कोर्स के बाद आप SEO एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट मार्केटर, PPC एक्सपर्ट आदि बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ सर्टिफिकेशन से भी पा सकती हैं लाखों सैलरी वाली नौकरी, जानिए किन क्षेत्रों में मिल सकता है अवसर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।