अगर आप स्नातक या परास्नातक डिग्री ले चुके हैं और शिक्षक बनना चाहते हैं, तो निःशुल्क ऑनलाइन टीचिंग कोर्स के लिए यहां से आइडिया ले सकते हैं। टीचर बनने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट के लिए ये सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। अपनी डिग्री के साथ-साथ अतिरिक्त स्किल प्राप्त करने से आपको अच्छी नौकरी पाने में मदद मिल सकती है। साथ ही, आप अपने ज्ञान से औरों को भी पढ़ाने में सक्षम हो सकते हैं। खास बात ये है किआप दुनिया के किसी भी कोने में रहकर इन ऑनलाइन कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए आपको एक पूर्णता प्रमाणपत्र भी प्रदान की जाएगी।आपको बता दें कि ये पाठ्यक्रम बिल्कुल निःशुल्क हैं। इसे आप ट्राई कर सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग के बेहतरीन विकल्प
अगर आप पहले से ही शिक्षक हैं या शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके लिए अपने कौशल को बढ़ाना की चाहत रखते हैं, तो आप नीचे बताए गए कुछ निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रम का सहारा ले सकते हैं।
TeachersFirst
निःशुल्क वर्चुअल वेबिनार के साथ अपने शिक्षण कौशल को बढ़ाने के लिए खास ऑनलाइन सेशन है। इसमें लाइव उपस्थित रह कर कोर्स करने वाले कैंडिडेट को एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। 90 मिनट के सत्र वाली इस क्लास में आपको प्रबंधन और बेहतर छात्र मूल्यांकन के लिए अच्छी शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा, पढ़ने के लिए सिलेबस, नोट्स, बुलेटिन बोर्ड और शिक्षकों के लिए कई सुझाव मुफ्त में उपलब्ध होंगे। यहां से आपको अच्छा प्रशिक्षण मिल सकता है।
The Open University
ओपन यूनिवर्सिटी, एक निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा मंच है, जो शिक्षकों के लिए 4-20 घंटे का कोर्स प्रदान करता है। खास बात यह है कि यह पूरी तरह से निःशुल्क नामांकन करता है। साथ ही, कोर्स पूरा होने के बाद एक डिजिटल प्रमाणपत्र भी दिया जाता है। इस कोर्स के जरिए भूगोल पढ़ाने जैसे विशेष विषयों से लेकर शैक्षिक नेतृत्व जैसे व्यापक कैरियर सेंट्रिक मुद्दों तक के लिए विभिन्न विकल्प दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-जब जॉब इंटरव्यू में पूछा जाए,'Tell Me About Yourself', तो कुछ इस तरह से दें इसका जवाब
MIT
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) का ओपन कोर्सवेयर प्रोग्राम मुफ्त ऑनलाइन ग्रेजुएट कोर्स की सुविधा भी देता है। यह शिक्षकों और आजीवन शिक्षार्थियों को टॉप लेवल की विश्वविद्यालय शिक्षा का लाभ उठाने का एक अनोखा अवसर प्रदान करता है। इसके तहत कोर्स पूरा करने के लिए स्टडी मटेरियल भी दिया जाता है, जिसे आप ब्राउज करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके माध्यम से वीडियो में एक्सप्लेनर भी देख सकते हैं। इसके अलावा, आप MIT छात्रों के पहले से आरक्षित सामग्री से से भी जुड़ सकते हैं। इससे सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है। साथ ही, आपको टीचिंग के लिए अनुभव भी मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें-जॉब इंटरव्यू में स्ट्रेंथ और वीकनेस पूछने पर, क्या देना चाहिए जवाब?
edX
इंट्रिडक्शन से लेकर एडवांस लेवल तक के पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत सीरिज दी गई है, जिसमें आलोचनात्मक सोच और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों को भी शामिल किया गया है। हार्वर्ड और एमआईटी की संयुक्त पहल के रूप में, यह प्लेटफॉ्र्म दुनिया के दो सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से सामग्री प्रदान करता है। टीचिंग के लिए यह कोर्स वैसे तो बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है, लेकिन प्रमाण पत्र लेने के लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। खास बात यह है कि इस कोर्स के तहत सीखने वालों के लिए पाठ्यक्रमों की एक विशाल सूची दी गई है, जहां से आप आइडिया ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आप भी अमेरिकन आर्मी को करना चाहते हैं जॉइन? जान लीजिए US Army का हिस्सा बनने की योग्यता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों