जब हम इंटरव्यू देने जाते हैं, तो सबसे पहले हमसे पूछा जाता है कि Tell Me About Yourself यानि अपने बारे में बताइए। यह सवाल सुनने में जितना आसान लगता है, इसका जवाब उतना ही मुश्किल होता है। आमतौर पर रिक्रूटर्स यह सवाल घुमाकर भी पूछते हैं, जैसे- अपने बारे में कुछ ऐसा बताएं, जो इस सीवी में नहीं लिखा है। ऐसे में, कुछ लोग ज्यादा डींगें हांक देते हैं और कुछ लोग बोल नहीं पाते हैं। दरअसल, यह सवाल पूछने का उद्देश्य केवल इतना होता है कि आपकी घबराहट कम हो जाए और आप इंटरव्यू के दौरान कम्फर्टेबल बने रहें।
‘Tell Me About Yourself’ पूछे जाने का मतलब होता है कि रिक्रूटर जानना चाहता है कि आप इस रोल के लिए कितने एलिजबल हैं और क्या आप नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं? क्या आप नई कंपनी और टीम के साथ तालमेल बिठा पाएंगे? ऐसे में अगर आप इस सवाल का जवाब पूरे कॉन्फिडेंस से देते हैं, तो आपका सेलेक्शन पक्का है।
‘अपने बारे में बताइए?’ के जवाब में आपको अपने अनुभव, अपनी स्किल-नॉलेज और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बताना होता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको ‘Tell Me About Yourself’ सवाल का जवाब कैसे दें, इसके बारे में बताने वाले हैं।
अपने बारे में बताइए सवाल का जवाब
इस सवाल का जवाब देते समय, अपने पर्सनल और प्रोफेशनल बैकग्राउंड का छोटा और सटीक जवाब देना जरूरी है। आपके पास इस सवाल का जवाब देने के लिए केवल 2 मिनट होते हैं। इसलिए, इसमें आपको 7 एलिमेंट्स को जोड़ना जरूरी है।
1. पर्सनल इंट्रोडक्शन
अपने बारे में छोटा इंड्रोडक्शन देते हुए शुरुआत करें। अपना नाम और कोई भी रेलीवेंट पर्सनल इनफॉर्मेशन, जैसे कि आप कहां से हैं या अभी कहां रहते हैं, के बारे में बताएं।
2. प्रोफेशनल बैकग्राउंड
अपने प्रोफेशनल एक्सपीरियंस की समरी देते हुए, अपनी करंट पोस्ट और रेलीवेंट पोस्ट के बारे में बताएं। इसमें, आपको जॉब टाइटल, जिन कंपनियों में काम किया है और जिन सेक्टर्स में आपको अनुभव है, उसके बारे में बताना होता है।
इसे भी पढ़ें - इंटरव्यू देने जाने से पहले करें ये उपाय, नौकरी मिलने की बढ़ जाएगी संभावना
3. स्किल्स और एक्स्पर्टीज़
अपनी कोर स्किल्स और एक्स्पर्टीज़ के बारे में जरूर बताएं, जिसके लिए आप इंटरव्यू देने आए हैं। अपनी उन स्किल्स पर जोर दें, जो आपके करंट रोल के साथ मैच करती है।
4. एचीवमेंट्स
अपने करियर की कुछ एचीवमेंट्स को हाइलाइट करें, जो आपकी क्षमताओं और आपके पुराने रोल्स में आपके इम्पैक्ट को दिखाती हो। इसमें, आप स्पेसिफिक प्रोजेक्ट्स जिन पर आपने काम किया हो और आपको जिसके लिए अवॉर्ड मिला हो, इसके बारे में बताएं।
5. एजुकेशनल बैकग्राउंड
अपने एजुकेशनल बैकग्राउंड में आप उस डिग्री या सर्टिफिकेट के बारे में बताएं, जो डायरेक्ट उस पोस्ट या इंडस्ट्री से जुड़ी हो, जिसमें आप अभी काम कर रहे हैं।
6. करियर इंटरेस्ट और गोल्स
आप अपने करियर की आकांक्षाओं और प्रोफेशनली तौर पर आपको क्या प्रेरित करता है, इस पर बात जरूर करें।
7. पर्सनल इंटरेस्ट
आप चाहें तो अपनी कुछ रुचियों और शौक के बारे में बात कर सकते हैं, जो बातचीत के लिए रेलीवेंट हो।
Tell Me About Yourself का सैंपल जवाब
नमस्ते, मैं दीक्षा मिश्रा हूं। अगर मेरे एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात करें, तो मैंने 2014 में अपनी बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। उसके बाद, मैंने अपना प्रोफेशन बदल लिया और राइटिंग में लग गई, क्योंकि हिंदी भाषा हमेशा से मेरा पहला प्यार रही है।
मैंने एक समाचार मैगजीन के लिए लिखना शुरू किया, जिसके बाद मैं डिजिटल मीडिया में शामिल हो गई। ट्रेंडिंग खबरें लिखते हुए, मैंने सामाजिक और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर ब्लॉग लिखना शुरू किया।
मैंने अपने प्रोफेशन को फिक्शन स्टोरी नॉवेल लिखने के साथ बैलेंस किया। इन सभी सेक्टर्स में काम करने से मुझे कॉन्टेंट क्रिएशन और एडिटिंग के बारे में काफी एक्सपीरियंस हुआ। मैं अपनी स्किल्स को और बेहतर करने के लिए आपकी कंपनी में शामिल होना चाहती हूं।
इसे भी पढ़ें - इंटरव्यू देते समय अपनाएं ये 3 टिप्स, बढ़ेगा आपका कॉन्फिडेंस
टेल बी अबाउट योरसेल्फ का जवाब Experienced लोगों के लिए
मेरे पास मार्केटिंग इंडस्ट्री में 10 से अधिक सालों का अनुभव है। मैंने डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांड स्ट्रैटजी में डिप्लोमा किया है।
अपने पूरे करियर के दौरान, मैंने पॉपुलर ब्रांडों के लिए कई मार्केटिंग कैंपियन्स को सफलतापूर्वक रन किया है। मुझे ट्रेंड्स के साथ चलना पसंद है और मैं हमेशा नई स्किल्स सीखने के लिए तैयार रहती हूं।
सीनियर मार्केटिंग मैनेजर के रूप में अपने पिछले रोल में, मैंने टैलेंटेड प्रोफेशनल्स की एक टीम को लीड किया है और लगातार टारगेट को अचीव करने में कामयाबी पाई है। मैं अपनी एक्सपर्टीज को नई चुनौतियों में लाने और आपकी कंपनी की सफलता में योगदान देने के लिए उत्साहित हूँ।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों