नौकरी पाने के लिए लोग न जाने कितनी मेहनत करते हैं। आपने भी की होगी, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूरी तैयारी होने के बावजूद भी इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पाता है और सिलेक्शन होते-होते रह जाता है। इसके पीछे का कारण यूं तो यह माना जा सकता है कि तैयारी में कहीं कमी रह गई होगी मगर जब जरूरत से ज्यादा मेहनत के बाद भी कामयाबी न मिले तो यह ग्रहों का खेल भी हो सकता है।
कई बार नौकरी पाने में ग्रह रोड़ा बन जाते हैं और सफलता प्राप्ति में कई तरह की बाधाएं आनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि ग्रहों को शांत करने के लिए, उनकी शुभता पाने के लिए और इंटरव्यू में सिलेक्शन के लिए अगर एक सरल ज्योतिष उपाय कर लिया जाए तो इससे नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। यह उपाय आपको इंटरव्यू देने जाने से पहले करना है।
जॉब इंटरव्यू में सेलेक्ट होने का उपाय
आप जब भी अब आगे जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो उससे पहले घर पर एक लाल कपड़ा ले लें। उस लाल कपड़े में आपको 4 चीजें रखनी हैं और फिर उस कपड़े की छोटी सी पोटली बनानी है। वो चार चीजें हैं: एक लौंग, एक कौड़ी, एक हल्दी की गांठ और एक पर्ची जिस पर उस पद का नाम लिखा हो जिस पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Promotion In Job Remedies: बॉस से मिलेगा मन चाहा प्रमोशन अगर इन नुस्खों का करेंगे पालन
इन चारों चीजों को लाल कपड़े में रखकर पोटली बनाने के बाद इसे अपने उस बैग या पर्स में रख दें जिसे आप इंटरव्यू के लिए जाते वक्त अपने साथ ले जाते हैं और तब तक इस पोटली को बैग में डालें रखें जब तक जॉब नहीं लग जाती है। इस उपाय को करने से आप इंटरव्यू में आसानी से सेलेक्ट हो जाएंगे और आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें:शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
इस बात का ध्यान रखें कि उपाय के भरोसे अपनी मेहनत न छोड़ें। यह ज्योतिष उपाय ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए है बाकी आपको अपनी मेहनत और तैयारी पूरी करके जानी है। अगर आपकी तैयारी पूरी है लेकिन आपको मेहनत के साथ-साथ भाग्य और ग्रहों का साथ भी चाहिए है तो यह उपाय करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इंटरव्यू देने जाने से पहले कौन सा सरल ज्योतिष उपाय करें जिससे नौकरी मिलने में आ रही बाधाएं दूर हो जाएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों