तुलसी के पौधे में हल्दी की गांठ बांधने से क्या होगा?

जिस प्रकार किसी भी पूजा-पाठ में शुद्धता और पवित्रता की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार तुलसी पूजन में शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी है।  

tulsi mein kyu haldi bandhani chahiye

Tulsi Mein Haldi Bandhna: ज्योतिष शास्त्र में तुलसी से जुड़े कई उपाय बताये गए हैं जो व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। वहीं, हल्दी या हल्दी की गांठ को भी ज्योतिष में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है।

मान्यता है कि हर दोष को दूर कर सकती है हल्दी की एक गांठ। ऐसे में अगर तुलसी में हल्दी की गांठ बांधी जाए तो उससे क्या होगा। इस प्रश्न का उत्तर आपको ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स इस लेख के माध्यम से देंगे।

तुलसी में हल्दी बांधने का महत्व एवं लाभ

tulsi mein haldi bandhne ka mahatva

तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। तुलसी के पौधे का घर में होना सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि के उपाय) को बढ़ावा देता है और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाता है। घर में जितना तुलसी पूजन नियम पालन के साथ किया जाता है उतना ही तुलसी माता और उनके साथ-साथ मां लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की कृपा मिलती है।

यह भी पढ़ें:Tulsi Ki Manjari: तुलसी में लगी मंजरी को कहीं फेंक तो नहीं देते आप, करें ये 3 काम

जिस प्रकार किसी भी पूजा-पाठ में शुद्धता और पवित्रता की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार तुलसी पूजन में शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी है। हालांकि ज्यादातर लोग जाने-अनजाने ऐसी भूल कर बैठते हैं जिसे तुलसी का पौधा अपवित्र हो जाता है और उससे मिलने वाले शुभ परिणाम अशुभ हो जाते हैं।

तुलसी में अगर दोष आ जाए तो इससे घर में भारी वास्तु दोष और नकारात्मकता पैदा होने लगती है। ऐसे में हल्दी ही एक मात्र वो उपाय है जिससे तुलसी की पवित्रता पुनः प्राप्त की जा सकती है। तुलसी के पौधे पर हल्दी की गांठ बांधना शुभ माना जाता है। वहीं, हल्दी को तुलसी पर छिड़का भी जा सकता है।

tulsi mein haldi bandhne ke labh

इसके लिए शुक्रवार के दिन तुलसी पर या तो हल्दी छिड़कें या फिर हल्दी की गांठ बांधें। हर शुक्रवार को हल्दी की गांठ बदलें। ऐसा 10 शुक्रवार तक करना है। इसके बाद 11वे शुक्रवार को अंतिम हल्दी की गांठ बांधें और अन्य 10 गांठों को जल में प्रवाहित कर दें। इससे तुलसी का पौधा शुद्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:Hindu Beliefs For Tulsi: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें

पूजा-पाठ करते समय, जल अर्पित करते समय, तुलसी की देख-रेख करते समय या किसी अन्य कारण यदि तुलसी का पौधा अपवित्र हुआ होगा तो इससे उसकी पवित्रता लौट आएगी और तुलसी से जुड़ा कैसा भी दोष दूर हो जाएगा। साथ ही, आर्थिक स्थिति में तेजी से लाभ स्वयं ही दिखने लगेगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि अकहिर क्यों तुलसी में हल्दी की गांठ बांधनी चाहिए और क्या है इसका महत्व एवं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP