Promotion In Job Remedies: बॉस से मिलेगा मन चाहा प्रमोशन अगर इन नुस्खों का करेंगे पालन

अगर आपके बॉस ने आपका प्रमोशन रोक रखा है तो आज के ये उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। 

Naukari Ke Liye Totke

Promotion In Job Remedies: कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लाख मेहनत करने के बाद भी नौकरी में तरक्की नहीं मिल पाती है या फिर कभी कभी बॉस से आपका तालमेल ठीक न होने के कारण आपका प्रमोशन रुक जाता है या यूं कहें की रोक दिया जाता है।

ऐसे में हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने कुछ बेहद ही बेजोड़ उपाय बताएं हैं जिन्हें अगर आप एक बार आजमाएंगे तो निश्चित तौर पर खुद ब खुद लाभ महसूस करने लगेंगे। तो आइये जानते हैं नौकरी में तरक्की के उपायों के बारे में।

  • नियमित रूप से सूर्य भगवान को अर्घ्य दें। सूर्य देव का स्मरण कर उनके तेज को अपने व्यक्तित्व में उतारने का आशीर्वाद मांगें।
promotion in job
  • तुलसी के पौधे में रोजाना जल अर्पित करें। तुलसी माता के पास दिन ढले दीपक जरूर जलाएं।
  • भगवान शिव (भगवान शिव का पाठ) को जल अर्पित करते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
  • सुबह सूर्य के सामने बैठकर गुरु मंत्र का जाप करें। गुरु मंत्र नहीं है तो भगवान सूर्य को गुरु मानकर उनके नामों का उच्चारण करें।
  • घर में बनने वाली पहली रोटी गाय को खिलाएं। ध्यान रहे गाय को जूठी या सूखी रोटी न डालें।
  • नियमित रूप से कुत्ते को खाना डालें या आप कुत्ते को दूध भी पिला सकते हैं। इससे राहु शांत होता है और तरक्की के आसार प्रबल हो जाते हैं।
  • मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।
promotion in job upay
  • घर से बाहर निकलते समय माता पिता के चरण स्पर्श करें।
  • कौवे को चावल खिलाएं।
  • रविवार या मंगलवार (मंगलवार को कौन से काम नहीं करना चाहिए) को कर्ज लेने से बचें।
  • पंच तत्वों का स्मरण कर एक एक मंत्र उनके नाम का बोलें।
  • गरीबों को यथाशक्ति अनुसार दान दें।
naukari mein tarakki
  • शुद्ध कस्तूरी को चमकीले कपड़े में लपेट कर तिजोरी में छिपा दें।
  • घर में रोजाना नामक के पानी से पोंछा लगाएं।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें।

तो ये हैं वो छोटे छोटे उपाय जो आप रोजाना में करके अपनी तरक्की का मार्ग खोल सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP