herzindagi
What courses do you need for photography

कैमरा चलाने और सही एंगल का है नॉलेज, फोटोग्राफी के लिए इन फील्ड्स में बना सकते हैं करियर

अगर आपको कैमरा चलाने और सही एंगल पहचानने की जानकारी है, तो आप फोटोग्राफी के एक नहीं बल्कि कई फील्ड्स में करियर बना सकती हैं। चलिए जानते हैं उन क्षेत्रों के बारे में-
Editorial
Updated:- 2025-02-13, 13:26 IST

वर्तमान समय में डिजिटल युग में फोटोग्राफी एक ऐसा फील्ड बन गया है, जिसमें अगर आपको थोड़ी सी भी जानकारी है तो आप बेहतर करियर बना सकती हैं। हम सभी जब भी कहीं घूमने जाते हैं, तो फोटो और वीडियो जरूर क्लिक करते और करवाते हैं। इस दौरान हम सभी बैकग्राउंड, कलर और एंगल का खास ध्यान रखते हैं ताकि पिक्चर अच्छी आए और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके। यदि आपको कैमरा चलाने और सही एंगल का ज्ञान है, तो आप इस फील्ड में अपने करियर को बढ़ा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको उन तमाम फील्ड के बारे में बताने जा रही हूं, जहां आप फोटोग्राफी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

वेडिंग फोटोग्राफी

How many fields are there in photography

आज के समय लोग अपनी शादी में क्रिएटिविटी वाले फोटोग्राफर ढूंढते हैं। अगर आप में तस्वीर में बदलाव कर उन्हें बेहतरीन बना सकती हैं, तो आप वेडिंग फोटोग्राफर बनने में अपना करियर बना सकती हैं। वेडिंग फोटोग्राफी के लिए आपको किसी प्रकार के कोर्स या डिग्री की जरूरत नहीं है। इसके लिए एंगल, लेंस और कैमरे की सही जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-महीने में करना चाहते हैं लाखों की कमाई? तो इस तरह बनें एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर

फैशन फोटोग्राफी

अगर आप एक्सपीरियंस और एक अच्छे फैशन फोटोग्राफर बनना चाहते हैं, तो आप फैशन फोटोग्राफी या इससे संबंधित फील्ड में सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा और बैचलर डिग्री प्रोग्राम जरुरी है। लेकिन अगर आपके पास एक्सपीरियंस और आपने किसी ब्रांड के साथ फैशन फोटोग्राफी में काम किया है, तो आप इस फील्ड में 12वीं पास करके करियर बना सकते हैं। बैचलर्स डिग्री कोर्स के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं, जिन्हें क्लियर करना प्रवेश के लिए आवश्यक होता है।

प्रोडक्ट फोटोग्राफी

What courses do you need for photography

अगर आपको फोटोग्राफी में लाइट्स की नॉलेज है, तो आप प्रोडक्ट फोटोग्राफी में करियर बना सकते हैं। बता दें अगर आप प्रोडक्ट फोटोग्राफी में महारत हासिल करना चाहते हैं, तो सबसे जरूरी चीज सबसे बढ़िया कैमरा, लेटेस्ट लेंस या बेहतरीन स्टूडियो लाइट नहीं बल्कि लाइट की अच्छी समझ जरूरी है। यह आपके द्वारा खरीदे जाने वाले किसी भी उपकरण से बेहतर काम करेगा।

फोटो जर्नलिज्म

फोटो जर्नलिस्ट बनने के लिए आपको फोटोग्राफी और जर्नलिज्म की जानकारी होनी जरूरी है। अगर आप तस्वीर को देख समझ सकते हैं कि कौन सी फोटो जर्नलिज्म के लिए सही और गलत है, तो आप फोटो जर्नलिज्म फील्ड के लिए अप्लाई कर सकती हैं। साथ ही आपको कैमरा चलाना और अपने द्वारा खींची गई तस्वीरों चयन करना आता है।

इसे भी पढ़ें-साइंस एंड टेक की इन फील्ड्स में है डिप्लोमा, तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम की नई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।