herzindagi
image

महीने में करना चाहते हैं लाखों की कमाई? तो इस तरह बनें एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर

आज के समय में हर फील्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होने लगा है और इसलिए एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर की डिमांड काफी बढ़ गई है। आप भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-18, 15:00 IST

बदलते दौर में हम सभी की निर्भरता टेक्नोलॉजी पर काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। हर जगह हम किसी ना किसी रूप में एआई मसलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होते हुए देख रहे हैं। एआई ने हमें एक नई दुनिया दिखाई है, जहां पर आप लगभग सबकुछ करने का माद्दा रखते हैं। लेकिन इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बात करने का सिर्फ एक तरीका है प्रॉम्प्ट। आप जितना सही और सटीक प्रॉम्प्ट लिखते हैं, एआई से आप उतना ही बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं और अपने सारे कामों को काफी आसान और टाइम सेविंग बना सकते हैं। शायद यही वजह है कि आज के समय में एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरों की डिमांड काफी बढ़ने लगी है।

यह एक ऐसा करियर है, जिसकी डिमांड आने वाले समय में और भी ज्यादा बढ़ने लगेगी। आज के समय में भी एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर की सैलरी लाखों में होती है और कई बड़ी कंपनियां इन्हें हायर करना चाहती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप बतौर एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत किस तरह कर सकते हैं-

एआई बेसिक्स को समझें

Prompt engineer

एक अच्छा प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए बेहद जरूरी है कि आप एआई को बेहतर तरीके से समझें। आप यह जानें कि यह कैसे काम करता है। हालांकि, इसके लिए आपको कोडिंग एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है, लेकिन एआई के बारे में सीखना और यह कैसे भाषा को प्रोसेस करता है, यह जरूर जानना चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन फ्री कोर्स का सहारा भी ले सकते हैं। आज के समय में ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट हैं, जहां से इन कोर्स को किया जा सकता है।

अलग-अलग एआई मॉडल को समझें

एक प्राम्प्ट इंजीनियर के रूप में सफल करियर बनाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अलग-अलग एआई मॉडल को जानें और अच्छी तरह समझें। आप ऐसे फ्री एआई प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर करें, जहां पर आप अलग-अलग मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि अलग-अलग एआई सिस्टम किस तरह से काम करता है और प्राम्प्ट पर किस तरह से रिस्पॉन्स करता है। इससे आपको खुद को अधिक बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Vijaya Vasave: महाराष्ट्र की पहली ट्रांस वुमन फॉरेस्ट गार्ड बनीं विजया वसावे, समाज के तानों का दिया जवाब

प्रॉम्प्ट लिखने की करें प्रैक्टिस

prompt writting

एक सटीक प्रॉम्प्ट लिखने के लिए बहुत अधिक प्रैक्टिस की जरूरत होती है। इसलिए, आप शुरुआत में अलग-अलग टास्क जैसे राइटिंग या कोड जनरेशन जैसे अलग-अलग कामों के लिए खुद प्रॉम्प्ट लिखना शुरू करें। आपको हर बार यह ध्यान देना चाहिए कि क्या काम करता है और क्या नहीं। इस तरह हर बार प्रैक्टिस करने से आप और भी बेहतर प्रॉम्प्ट लिखना सीख जाएंगे। यहां पर आप यह भी याद रखें कि एआई मॉडल सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि और भी बहुत सी चीजें जनरेट कर सकता है, इसलिए आप आर्ट से लेकर कोडिंग यहां तक कि चैटबॉट को भी प्रॉम्प्ट के जरिए क्रिएट कर सकते हैं। एआई तब सबसे अच्छा काम करता है, जब उसे एकदम क्लीयर इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में क्या है EWS केटेगरी, किन बच्चों को मिलता है फायदा? जानें इस कोटे से आवेदन की प्रक्रिया

रहें अपडेटेड

चूंकि एआई काफी तेजी से लगातार विकसित हो रहा है और उसमें तेजी से बदलाव हो रहा है, इसलिए उसमें हर दिन नए फ़ीचर या टूल आते रहते हैं। ऐसे में यह आप लगातार नए फीचर पर नजर बनाए रखें और उन्हें सीखते रहें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।