GAIL India Recruitment 2024: अच्छी पैकेज की नौकरी के लिए तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, गेल इंडिया लिमिटेड इच्छुक उम्मीदवारों को एक सुनहरा अवसर दे रहा है। इसके लिए कंपनी ने विभिन्न विषयों में सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर सहित अन्य 261 पदों के लिए आवेदन के लिए सूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप गेल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है, लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले चलिए हम आपको इसकी योग्यता और आवेदन प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताते हैं।
योग्यता (GAIL India Recruitment 2024 Eligibility)
गेल के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। बात अगर आयु सीमा की करें गेल इंडिया भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें-नौकरी पाने का मौका! IDBI बैंक में निकली इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन और जानें सैलरी
आवेदन शुल्क (GAIL India Bharti 2024 Application Fees)
गेल इंडिया भर्ती 2024 के लिए जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उनसामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी की श्रेणी में आने वालों को कोई शुल्क नहीं देने की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10वीं एग्जाम डेट शीट जल्द होगी जारी, यहां देखें बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स
आवेदन ऐसे करें (GAIL India Vacancy 2024 How To Apply)
- गेल इंडिया ने 2024 के विभिन्न पदों परआवेदन करने के लिए सबसे पहलेआधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाएं।
- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए आपको पहले पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- लॉग इन के बाद, उस पद के अनुरूप विकल्प चुनें, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- इसके बाद, सारी जरूरी डिटेल्स को भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा कर लें।
- फिर, आवेदन शुल्क जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट करें।
- सभी विवरण भरने और शुल्क का भुगतान करने के बाद, आवेदन जमा कर दें।
- आखिर में पूर्ण भरे गए आवेदन का पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट जरूर करा लें।
इसे भी पढ़ें-UPPSC Prelims Exam तारीख को लेकर किया गया बदलाव, जानें एग्जाम में कैसे काम करता है नॉर्मलाइजेशम सिस्टम?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों