CBSE Board Exam Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2025 जारी किया जाना बाकी है। हालांकि बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा तिथियों 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसमें 15 फरवरी, 2025 से परीक्षाएं शुरू होने का उल्लेख है। उम्मीद है कि कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की विषयवार परीक्षा तिथि वाली विस्तृत सीबीएसई डेट शीट दिसंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जारी कर दी जाएगी।
सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड एग्जाम डेट 2025
सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2025 के अनुसार , कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 को होगी और 13 मार्च, 2025 तक चलेंगी। सीबीएसई ने कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियों की घोषणा की है, जो 01 जनवरी, 2025 से आयोजित की जाने वाली हैं। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे सभी प्रमुख विषयों को कवर करती हैं। बोर्ड ने हाल ही में जानकारी दी कि 2025 में भारत और विदेशों के 26 अन्य देशों के 8,000 स्कूलों में लगभग 44 लाख छात्र शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें-UP Board Exam Date: यूपी बोर्ड एग्जाम डेट और टाइम टेबल को लेकर जरूरी अपडेट, जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2025
सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विषयवार सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा तिथि पत्र 2025 जारी नहीं किया है। अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी पूरी करनी होगी और उन्हें अपनी तैयारी को इस तरह से शेड्यूल करना होगा कि जब भी विस्तृत तिथि पत्र जारी किया जाए तो वे परीक्षा के लिए तैयार रहें।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2025 कक्षा 10 कैसे डाउनलोड करें?
- परीक्षा तिथि पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- उपलब्ध सीबीएसई डेट शीट 2025 कक्षा 10 लिंक पर क्लिक करें।
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2025 कक्षा 10 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसे सेव करके डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें-REET परीक्षा में मिले अंक के आधार पर होती है प्राथमिक शिक्षक पदों भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या है नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों